TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): नीचे दिया गया बार ग्राफ दिए गए तीन वर्षों के दौरान पांच अलग-अलग राज्यों से दी गई प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की कुल संख्या को दर्शाता है। निम्नलिखित बार ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. वर्ष 2019 में M, O, P और Q से उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की संख्या का औसत क्या है?
(a) 360
(b) 350
(c) 420
(d) 300
(e) 400
Q2. वर्ष 2020 में N से उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की संख्या का वर्ष 2018 में M से उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 3:2
(b) 2:5
(c) 5:3
(d) 3:1
(e) 1:4
Q3. वर्ष 2018 में O और P से मिलाकर उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या, वर्ष 2020 में M, N और Q में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या से कितना प्रतिशत कम है?
(a) 50%
(b) 20%
(c) 37.5%
(d) 33.3%
(e) 25%
Q4. वर्ष 2019 में राज्य Q में और वर्ष 2018 में राज्य P में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या तथा वर्ष 2020 में राज्य N में और वर्ष 2019 में राज्य O में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 850
(b) 700
(c) 550
(d) 350
(e) 950
Q5. वर्ष 2021 में राज्य P में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या, पिछले वर्ष में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की तुलना में 62.5% अधिक है। वर्ष 2021 में राज्य P में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 510
(b) 530
(c) 610
(d) 650
(e) 630
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर लगभग कितना मान आना चाहिए-
Q6. 1669.03 –5286.99+ 7982.01 – 2218.98 = ?
(a) 2344
(b) 2282
(c) 2370
(d) 2145
(e) 2205
Q9. √1156.04+√2208.99 = ? × √80.99
(a) 9
(b) 12
(c) 7
(d) 5
(e) 11
Q10. 64.03% of 2499.93 + 75.05 % of 1599.99 = ? ×111.98
(a) 28
(b) 21
(c) 30
(d) 32
(e) 25
Directions (11 – 15): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में एक संख्या श्रृंखला दी गई है। प्रत्येक श्रृंखला में केवल एक संख्या गलत है। वह गलत संख्या ज्ञात कीजिए।
Q11. 206, 209, 203, 216, 191, 239, 143
(a) 209
(b) 206
(c) 216
(d) 143
(e) 191
Q12. 990, 976, 948, 906, 855, 780, 696
(a) 990
(b) 780
(c) 976
(d) 855
(e) 696
Q13. 18, 42, 58, 183, 219, 562, 626
(a) 18
(b) 42
(c) 219
(d) 562
(e) 626
Q14. 19, 20, 42, 129, 520, 2610, 15636
(a) 42
(b) 2610
(c) 520
(d) 15636
(e) 19
Q15. 73, 58, 43, 32, 25, 20, 17
(a) 32
(b) 43
(c) 58
(d) 25
(e) 20
Solutions