Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS परीक्षा 2020: कैसे शुरू करें...

IBPS परीक्षा 2020: कैसे शुरू करें Preparation

IBPS परीक्षा 2020: कैसे शुरू करें Preparation | Latest Hindi Banking jobs_2.1


बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने हाल में ही अपना  वार्षिक कैलेंडर जारी किया है. उम्मीदवार जो बैंक सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं, उनके लिए IBPS में भर्ती होने का यह सुनहरा अवसर है. अगर आप IBPS परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. हम यहाँ बताएँगे कि आप अपनी प्रिपरेशन कैसे शुरू कर सकते हैं. 
IBPS वर्ष में अनेक परीक्षाओं का आयोजन करता है, जिसके माध्यम से क्लर्क, PO, स्पेशलिस्ट ऑफिसर, ऑफिस अटेंडेंट आदि की भर्ती सार्वजनिक क्षेत्र के  बैंकों में करता हैं. जो उम्मीदवार IBPS परीक्षाओं में माध्यम से बैंक में भर्ती होना चाहते हैं उन्हें जल्द से जल्द अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. आपके पास पर्याप्त समय है और आप अभी से परीक्षा तिथियों के अनुसार आपनी प्रिपरेशन के लिए एक स्ट्रेटेजी बना सकते हैं. 


IBPS Preparation 2020

IBPS सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंकों में भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षाएं आयोजित करता है, जो निम्न हैं:
  • IBPS SO परीक्षा  : इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न क्षत्रों में जैसे सूचना प्रौद्योगिकी, विपणन, कृषि, मानव संसाधन, कानून, राजभाषा आदि में  स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती की जाती है. यह परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाती है – प्रीलिम्स, मेंस और साक्षात्कार. IBPS SO की मेंस परीक्षा, पदों के क्षेत्रों से संबंधित पेशेवर ज्ञान की मांग करती है.  
  • IBPS PO Exam: IBPS PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) भर्ती भी तीन चरणों में आयोजित की जाती है – प्रीलिम्स, मेंस और साक्षात्कार. 
  • IBPS क्लर्क परीक्षा : यह भर्ती 2 चरणों में आयोजित की जाती हैं – प्रीलिम्स और मेंस. इस भर्ती में किसी भी तरह का साक्षात्कार का चरण नहीं है पर मेंस परीक्षा में सफ़लत उम्मीदवारों को LPT( भाषा प्रवीणता परीक्षा ) से गुजरना पड़ता है.
  • IBPS RRB परीक्षा : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए, IBPS IBPS RRB ऑफिसर स्केल I, ऑफिसर स्केल II, ऑफिसर स्केल II और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती का आयोजन किया जाता है.



यह भी पढ़ें :


प्रिपरेशन टिप्स 

स्टडी प्लान :
एक अच्छी तरह से बनाया गया प्लान, आपको बैंकिंग परीक्षा में आसानी से सफलता दिला सकता है. आप विषय के अनुसार टाइम टेबल बनाने के लिए पाठ्यक्रम और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों पर एक नज़र डाल सकते हैं. आप परीक्षा की तैयारी में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे. प्रत्येक विषय के लिए कम से कम 1-2 घंटे तय करें, जो आपकी परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए बहुत जरुरी है. आपके पास जो समय है उसके अनुसार टाइम टेबल बनाना न भूलें. पिछले वर्ष के पेपर का अधिक से अधिक अभ्यास करें और जितना हो सके उतना मॉक टेस्ट दें. Bankersadda में प्रत्येक बैंक परीक्षा के लिए मेमोरी बेस्ड प्रश्न और मॉक टेस्ट उपलब्ध करता है, इसलिए आप बैंकर्सअड्डा के साथ बने रहें.


टाइम मैनेजमेंट : 
बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को समय का मैनेजमेंट अवश्य करना चाहिए, इसके बिन सफलता प्राप्त करना मुश्किल है. जैसा कि IBPS परीक्षाओं के पैटर्न को पढ़ने के बाद, आप जान पाएंगे कि इस परीक्षा में एक निश्चित समय है और परीक्षा ऑनलाइन मोड में है. इसलिए, जैसे ही समय सीमा समाप्त होती है, परीक्षा स्वयं समाप्त हो जाती है. इस समय मैनेज करना बहुत जरुरी हैं, क्योंकि उसके बिना आप क्वांट और रीजनिंग के मुश्किल प्रश्नों को समय पर हल नहीं कर सकते हैं.

मॉक टेस्ट और अधिक से अधिक अभ्यास –
बैंकिंग परीक्षा द्वारा निर्धारित समय में मॉक और पेपर का अभ्यास करने का प्रयास करें. अधिक से अधिक अभ्यास करने का प्रयास करें और अपनी गलतियों को सुधारें. अभ्यास से आपकी स्पीड, चयन करने की क्षमता और एक्यूरेसी सुधरने में मदद मिलेगी.

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का  अभ्यास –
आप अगर आगामी IBPS परीक्षाओं को क्रैक करना चाहते हैं, तो आपको एक बार पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र अवश्य देखने चाहिए. पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों से आपको प्रश्नों के स्तर और पैटर्न को समझने में मदद मिलती है. पर ध्यान में रखें कि बैंकिंग परीक्षाओं का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में आपको गत वर्ष से भी मुश्किल प्रश्नों के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए.



डेली स्टडी  – 
अगर आप अध्ययन की निरंतरता पर विश्वास नहीं करते तो आपको करना चाहिए. जब आप बैंक परीक्षा क्रैक करने की योजना बनाते हैं, तो अपने प्रयासों में निरंतरता अर्थात एक स्ट्रेटेजी के साथ नियमित अध्ययन का प्रयास करें. यदि आप पढ़ने या अभ्यास के बिना एक दिन छोड़ देते हैं, तो आप एक मौका खो देते हैं. इसलिए, अपने दैनिक टाइम टेबल का दृढ़ता के साथ अनुसरण करें.



खुद को प्रेरित करें  :
प्रेरणा एक ऐसी चीज है जो बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करते समय आपके अन्दर होनी चाहिए, जिससे आप विचलित न हों. कुछ महीनों के लिए, अपने कैरियर को उज्ज्वल बनाने के लिए अपनी पूरी लगन के साथ संघर्ष करें और आप सकारात्मक परिणाम देखेंगे. हमेशा याद रखें “आप इसे कर सकते हैं” ऐसी सोंच के साथ अगर आप आगे बढ़ते है तो सफल अवश्य होंगे.

Register here to get study materials and regular updates!!

All the best!

TOPICS: