Latest Hindi Banking jobs   »   फुल टाइम जॉब के साथ ऐसे...

फुल टाइम जॉब के साथ ऐसे कर सकते हैं बैंकिंग परीक्षा 2020 क्रैक

फुल टाइम जॉब के साथ ऐसे कर सकते हैं बैंकिंग परीक्षा 2020 क्रैक | Latest Hindi Banking jobs_3.1

How to Prepare for Bank Exam While Working (doing a full-time Job)   
बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी हमेशा से उम्मीदवारों के बीच काफी अधिक लोकप्रिय रही है, क्योंकि बैंकिंग क्षेत्र में अच्छे Pay scale के साथ जॉब की security भी मिलती है. साथ ही carrier growth की भी संभावनाएं काफी अधिक होती हैं. बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी के अनेक लाभ है इन्हें देखते हुए लाखों लोग प्रति वर्ष बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. ऐसे में बहुत से ऐसे उम्मीदवार भी होते है जो पेशेवर है साथ में बैंकिंग परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहे होते हैं. नौकरी के साथ बैंक परीक्षाओं को क्रैक कर पाना आसान नहीं है पर अगर आप कड़ी मेहनत और स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ते हैं तो सफल अवश्य होंगें. हम आज यहाँ बताएँगे कि एक पेशेवर उम्मीदवार बैंकिंग परीक्षा में कैसे सफलता प्राप्त कर सकता है.

स्ट्रेटेजी से पहले यह जानना आवश्यक है कि आप किस परीक्षा को टारगेट करें? या कौन-कौन सी बैंकिंग परीक्षाएं आयोजित होती हैं? हम आपको बता दें कि सरकारी और प्राइवेट बैंक में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए एक के बाद एक वर्ष भर प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होती रहती हैं. जैसे SBI – SBI PO, SBI क्लर्क, SBI SO आदि परीक्षाओं का आयोजन करता है. ऐसे ही सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंकों में  उम्मीदवारों की भर्ती के लिए IBPS – IBPS PO, IBPS SO, IBPS क्लर्क और  क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में भर्ती के लिए IBPS RRB, इंश्योरेंस क्षेत्र में भर्ती के लिए भी LIC और प्राइवेट क्षेत्र में भर्ती के लिए अनेक प्राइवेट बैंक नोटिफिकेशन जारी करते हैं. पेशेवर उम्मीदवार अगर बैंकिंग क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो वह इनमें से किसी भी बैंकिंग परीक्षा का चुनाव करके उसके साथ आगे बढ़ सकते हैं. नोटिफिकेशन और सम्बंधित परीक्षा  से अपडेट रहने  के लिए  https://hindi.bankersadda.com/ के साथ बने रहें.

Best Way to Prepare for Bank Exams while already doing Job

स्ट्रेटेजी बनाने से पहले परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत आवश्यक है. इसलिए  हम यहाँ परीक्षा पैटर्न की विस्तृत चर्चा करेंगे. जब हम बैंकिंग भर्ती के पैटर्न पर नजर डालते हैं तो पाते हैं कि अधिकतर बैंकिंग भर्ती में दो या तीन चरण है – प्रीलिम्स, मेंस और साक्षात्कार. बैंकिंग परीक्षाओं में कुछ विशेष पदों को छोड़ कर अन्य सभी पदों में मुख्य रूप से तार्किक क्षमता, English Language, संख्यात्मक अभियोग्यता और सामान्य जागरूकता आदि विषय पूछे जाते हैं. तो आपको इन 4 विषयों पर अपना पूरा फोकस रखना चाहिए.

बैंकिंग परीक्षा में परीक्षा पैटर्न की मूल संरचना 

S. No विषय 
1 तार्किक क्षमता 
2 English Language
3 संख्यात्मक अभियोग्यता 
4 सामान्य जागरूकता (अधिकतर मेंस परीक्षा में )

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि प्रत्येक बैंकिंग परीक्षा ने अब सेक्शनल टाइमिंग और सेक्शनल कट ऑफ की शुरुआत की है. अपनी तैयारी शुरू करने से पहले, इन बिंदुओं को भी ध्यान में रखना जरुरी है और यह भी कि बैंक परीक्षा में भी होता है.



सामान्यतः प्रीलिम्स परीक्षा सिर्फ योग्यता परीक्षा हैं जिसमें उत्तीर्ण होना जरुरी है और मुख्य और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाती हैं. एक उम्मीदवार को, बैंक में भर्ती होने के  लिए, इन सभी  चरणों में उत्तीर्ण होना जरुरी है. इसके अलावा, प्रीलिम्स और मेंस आमतौर पर ऑनलाइन माध्यम में  आयोजित की जाती हैं.


परीक्षा पैटर्न पर विवरणों को समझने के बाद, अगला चरण बैंक परीक्षा के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम के बारे में जानना है। आमतौर पर पाठ्यक्रम, परीक्षा आयोजन करने वाली संस्था अधिसूचना के समय ही जारी कर देती हैं, पाठ्यक्रम में पिछले कुछ वर्षों से ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न बैंक परीक्षाओं के सिलेबस भी देख सकते हैं.




पेशेवर उम्मीदवार की बैंकिंग प्रिपरेशन में क्या समस्याएं आती हैं – 

  • एक पेशेवर उम्मीदवार को अध्ययन के लिए समय निकालने में कठिनाई होती है.
  • कुछ उम्मीदवार सरकारी नौकरी की परीक्षा और अपने पेशे के बीच फ़स जाते है और अपने लक्ष्य को निर्धारित नहीं कर पाते हैं और भ्रमित हो जाते है.
  • पेशेवर उम्मीदवार 8-9 घंटे काम करने के बाद शारीरिक और मानसिक रूप से इतना थक जाते हैं कि अध्ययन करने की हिम्मत नहीं बचती है.
  • कुछ उम्मीदवार अपनी नौकरी के साथ सहज हो जाते हैं और परीक्षा की तैयारी, बीच में ही छोड़ देते है.
  • कुछ पेशेवर उम्मीदवार घर में अकेले कमाने वाले होते हैं, ऐसे में वह अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से परेशान रहते है और पैसा कमाने में पूरा फोकस करते हैं जिससे प्रतियोगी परीक्षा के लिए अपना  बेस्ट नहीं दे पाते हैं.

पेशेवर उम्मीदवार  ऐसे बनायें स्ट्रेटेजी 
अपनी क्षमता के अनुसार अपना टाइम टेबल बनायें और उसे नियमित फॉलो करें. परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों के नोट्स बनायें. परीक्षा के लिए बेहतर स्टडी मेटीरियल  एकत्रित करें, इसके लिए आप Adda247 store  की भी मदद ले सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए हम नीचे टाइम टेबल दे रहे हैं जिससे आप अपनी स्ट्रेटेजी बनाने में मदद ले सकते हैं. 

विषय पढाई का समय क्या पढ़ें?
English Language Can be practice while traveling (1 Hour) Read newspapers and magazine to cover Topics like RC, Fillers, Error Detection, etc
संख्यात्मक अभियोग्यता  सुबह जल्दी उठें और 1.5 घंटे संख्यात्मक अभियोग्यता पढ़ें  आंकड़ों का विश्लेषण, प्रतिशत, लाभ और हानि, दूरी आदि.
तार्किक योग्यता नौकरी से आ कर आराम करने के बाद (1.5 घंटे) पज़ल, बैठक व्यवस्था, असमानता, कथन और निष्कर्ष आदि.
रिवीजन सप्ताह में एक बार मॉक टेस्ट और सप्ताह में पढ़े गए सभी टॉपिक्स का रिवीजन
(7-8 घंटे)
जो अपने पढ़ा है उसका अभ्यास जरुर करें/ मॉक टेस्ट

हमें उम्मीद है कि जॉब करने वाले उम्मीदवारों को इस लेख से मदद मिलेगी. आपको खुद पर भरोसा रखना चाहिए कि आप सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे और अपना बेस्ट करने का प्रयास करना चाहिए. हो सकता है कि शुरुआत में कुछ समस्याएं आयें पर अंत में आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी. असफलता से न डरे क्योंकि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है. 


बैंक परीक्षा के लिए सर्वोत्तम अध्ययन सामग्री की तलाश है? नीचे देखें

स्टडी मटेरियल  लिंक
Daily Quant Quiz Click Here
Daily English Quiz Click Here
Daily Reasoning Quiz Click Here
Daily GA quiz Click Here
Study Notes Click Here
The Hindu Review Click Here
GA Power Capsule Click Here
Daily Vocabulary Click Here
Study Plan Click Here

Click Here to Register for Free Study Material and Regular Updates


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *