परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 15 नवम्बर , 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Q1. यदि शांत जल में एक तैराक की गति 9 किमी प्रति घंटा है. तो धारा के अनुकूल तैराक की गति ज्ञात कीजिये, जब धारा की गति 6 किमी प्रति घंटा है?
(a) 15 kmph
(b) 18 kmph
(c) 3 kmph
(d) 12 kmph
(e) 10 kmph
Q2. एक व्यक्ति शांत जल में 6 किमी प्रति घंटे की गति से तैर सकता है. यदि धारा की गति 2 किमी प्रति घंटा है, तो समान दूरी के लिए धारा के प्रतिकूल जाने में धारा के अनुकूल जाने से 3 घंटे अधिक लगते हैं. तय की गयी दूरी ज्ञात कीजिये
(a) 30 किमी
(b) 24 किमी
(c) 20 किमी
(d) 32 किमी
(e) 28 किमी
Q3. एक नाव धारा के प्रतिकूल एक निश्चित दुरी तय करने में 9 घंटे लगते हैं और समान दूरी को धारा के अनुकूल तय करने में 3 घंटे लगते हैं. यदि स्थिर पानी में नाव की गति 4 किमी प्रति घंटा है, तो धारा की गति कितनी है?
(a) 4 kmph
(b) 3 kmph
(c) 6 kmph
(d) 2 kmph
(e) 8 kmph
Q4. एक नाव को एक नदी पर बिंदु X से धारा के प्रतिकूल बिंदु Y तक 20 किमी की दूरी तय करनी है.नाव द्वारा बिंदु X से Y तक और बिंदु Y से X तक यात्रा करने में लिया गया कुल समय में 41 मिनट 40 सेकंड है. नाव की गति कितनी है?
(a) 66 kmph
(b) 72 kmph
(c) 48 kmph
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. एक तैराक धारा के अनुकूल एक बंदरगाह से दूसरे तक 4 घंटे में जाता है. वह समान दुरी को धारा के प्रतिकूल 5 घंटे में तय करता है. यदि धारा की गति 2 किमी प्रति घंटे है, तो दोनों बंदरगाहों के बीच की दूरी ज्ञात कीजिये?
(a) 80 km
(b) 60 km
(c) 70 km
(d) 50 km
(e) 75 km
Q6. एक नाव एक निश्चित दूरी को धारा के प्रतिकूल तय करने में 528 मिनट का समय लेती है, जबकि समान दूरी को धारा ले अनुकूल तय करने में उसे 240 मिनट का समय लगता है. शांत जल में नाव की गति और पानी की गति के मध्य कितना अनुपात है?
(a) 2 : 1
(b) 3 : 2
(c) 8 : 3
(d) 3 : 8
(e) 5 : 9
Q7. शांत जल में एक मोटरबोट की गति का धारा की गति से अनुपात 36: 5 है. मोटरबोट धारा के अनुकूल 5 घंटे 10 मिनट तक चलती है. वापस आने में मोटरबोट द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिये?
(a) 5 घंटे 50 मिनट
(b) 6 घंटे
(c) 6 घंटे 50 मिनट
(d) 12 घंटे 10 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. अखलाख एक नौका चला रहा है. वह धारा के अनुकूल जाने में धारा के प्रतिकूल जाने की तुलने में आधा समय लेता है. शांत जल में नाव की गति का धारा की गति से अनुपात कितना है?
(a) 2 : 1
(b) 5 : 1
(c) 7 : 1
(d) 3 : 1
(e) 1 : 3
Q9. एक धनराशि साधारण ब्याज की दर पर 2 वर्षों में 3 गुना हो जाती है। ज्ञात कीजिये कि यह धनराशि ब्याज की समान दर पर कितने वर्षों में स्वयं की 9 गुना हो जाएगी?
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 12 वर्ष
(e) 10 वर्ष
Q10. एक धनराशि 3 वर्षों में साधारण ब्याज पर राशि की160% हो जाती है। 2 वर्ष बाद ब्याज की समान दर पर 12000 रुपये की राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये।
(a) 4820 रु.
(b) 5460 रु.
(c) 6280 रु.
(d) 5280 रु.
(e) 5840 रु.
Q11. शिवम् के पास धन की एक निश्चित राशि है. वह बीमा पर 20%, शेयर मार्किट में निवेश पर 15%, 20% प्रतिवर्ष पर साधारण ब्याज में 35% पर निवेश करता है और शेष 1260 रूपये बचाता है. 1 वर्ष बाद शिवम् द्वारा अर्जित ब्याज ज्ञात कीजिये?
(a) 336 रूपये
(b) 294 रूपये
(c) 168 रूपये
(d) 236 रूपये
(e) 184 रूपये
Q12. धर्म, 15332 की धनराशि को दो योजनाओं में 2 वर्षों के लिए, पहली को साधारण ब्याज पर प्रति वर्ष 5% की दर से और दूसरी को साधारण ब्याज पर प्रति वर्ष 10% की दर से निवेश करता है और 2334.8 रु. का कुल ब्याज अर्जित करता है (दो वर्ष बाद)। प्रति वर्ष 10% पर निवेश की गयी राशि ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 7316
(b) Rs. 7016
(c) Rs. 8316
(d) Rs. 8016
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. हर्ष के पास 45000 रूपए है। वह कुछ राशि 2 वर्ष के लिए 15% की वार्षिक दर पर साधारण ब्याज के लिए निवेश करता है जबकि शेष राशि 2 वर्ष के लिए 20% वार्षिक दर पर चक्रवृधि ब्याज के लिए निवेश करता है। यदि वह चक्रवृद्धि ब्याज में 2040 रूपए साधारण ब्याज की तुलना में अधिक प्राप्त करता है, तो चक्रवृधि ब्याज में निवेश की गई राशी ज्ञात कीजिए।
(a) 27000 रु
(b) 21000 रु
(c) 24000 रु
(d) 23000 रु
(e) 18000 रु
Q14. किसी धनराशि पर 3 वर्षों के लिए साधारण ब्याज 720 रु. था तथा समान धनराशि पर 2 वर्ष के लिए वार्षिक रूप से संयोजित ब्याज की समान दर पर चक्रवृद्धि ब्याज 528 रु. है। ब्याज दर ज्ञात कीजिए।
(a) 20%
(b) 5%
(c) 15%
(d) 25%
(e) 40%
Q15. एक व्यक्ति 3600 रु. का निवेश 3 वर्षों के लिए 20% की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर करता है, दूसरे और तीसरे वर्ष के अंत में अर्जित ब्याज के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 144 रु.
(b) 172 रु.
(c) 172.8 रु.
(d) 152.8 रु.
(e) 180 रु.
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams