Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative...

IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative Aptitude Quiz – 13 नवम्बर 2020 | Table DI,Line Graph DI,Ratio And Proportion,Speed Time Distance,Partnership,Mixture and allegation,2D-Mensuration

 

IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative Aptitude Quiz – 13 नवम्बर 2020 | Table DI,Line Graph DI,Ratio And Proportion,Speed Time Distance,Partnership,Mixture and allegation,2D-Mensuration | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS Clerk  Prelims  परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. 

आज 13 November, 2020 की क्वांट क्विज Table DI,Line Graph DI,Ratio And Proportion,Speed Time Distance,Partnership,Mixture and allegation,2D-Mensuration Based questions पर आधारित है… 


Directions
(1-4):
निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए
निम्नलिखित तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये।

तालिका में छह अलग-अलग
वर्षों में छह अलग-अलग सब्जियों के उत्पादन (किग्रा में) दर्शाया गया है

 

IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative Aptitude Quiz – 13 नवम्बर 2020 | Table DI,Line Graph DI,Ratio And Proportion,Speed Time Distance,Partnership,Mixture and allegation,2D-Mensuration | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. वर्ष 2012 में उत्पादित टमाटर वर्ष 2010 में उत्पादित बीन्स की तुलना में कितने प्रतिशत कम है?

(a) 45%

(b) 48%

(c) 47%

(d) 43%

(e) 50%

 

Q2. वर्ष 2013, 2010, 2015, 2011 और 2014 में क्रमशः आलू, टमाटर, ब्रोकली, प्याज और बीन्स की औसत मात्रा (किग्रा में) क्या है?

(a) 570

(b) 590

(c) 490

(d) 560

(e) 470

 

Q3. वर्ष 2011 में उत्पादित टमाटर और पत्तागोभी की कुल मात्रा का 2014 में
उत्पादित बीन्स और ब्रोकली की कुल मात्रा से अनुपात क्या है
?

(a) 5 : 4

(b) 4 : 5

(c) 3 : 2

(d) 2 : 3

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q4. उत्पादित प्याज की कुल मात्रा, उत्पादित पत्तागोभी और बीन्स की मिलाकर कुल
मात्रा का कितना प्रतिशत है
?

(a) 38%

(b) 40%

(c) 43%

(d) 32%

(e) 36%

 

Q5. यदि 5 किग्रा आलू बेचने पर 45 रुपये का लाभ हो सकता है, तो कुल उत्पादित आलू बेचने पर अर्जित कुल लाभ राशि क्या है?

(a) 32,670 रुपये

(b) 32,706 रुपये

(c) 30,760 रुपये

(d) 32,076 रुपये

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6
– 10):
निम्नलिखित ग्राफ
का अध्ययन कीजिये और उन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

वर्षों में तीन कंपनियों का
व्यय (करोड़ रुपये में)।

IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative Aptitude Quiz – 13 नवम्बर 2020 | Table DI,Line Graph DI,Ratio And Proportion,Speed Time Distance,Partnership,Mixture and allegation,2D-Mensuration | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Q6. कंपनी A का कुल व्यय, कंपनी
B के कुल व्यय से कितने प्रतिशत (लगभग)
कम है
?

(a) 19%

(b) 16%

(c) 17%         

(d) 18%

(e) 20%

 

Q7. यदि वर्ष 2011 में कंपनी C की आय,
142 करोड़ रुपये थी और यह प्रत्येक आगामी वर्ष में 5% तक बढ़ती है, तो 2012 की तुलना में वर्ष 2013 में लाभ प्रतिशत में लगभग कितनी वृद्धि होती है
?

(a) 138%

(b) 135%

(c) 145%

(d) 148%

(e) 152%

 

Q8. प्रत्येक वर्ष में सभी तीन कंपनी द्वारा मिलाकर किया
गया लगभग औसत व्यय (करोड़ों में) क्या है
?

(a) 232.85

(b) 275.62

(c) 273

(d)277

(e) 278.26

 

Q9. वर्ष 2009,
2011, 2013
और 2015 में मिलाकर कंपनी A द्वारा किए गए व्यय का इन वर्षों में मिलाकर कंपनी
C द्वारा किए गए व्यय से अनुपात क्या है
?

(a) 27 : 34

(b) 29 : 31

(c) 29 : 34

(d) 34 : 29

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q10. वर्ष 2014 में कंपनी B ने 8% लाभ अर्जित किया।
यदि इसका व्यय
4% कम होता और आय समान रहती, तो अर्जित लाभ की राशि उसी वर्ष में कंपनी A की तुलना में 20% अधिक होती। 2014 में कंपनी A की आय ज्ञात कीजिये

(a) 56.5 करोड़ रु

(b) 57.5 करोड़ रु

(c) 55.5 करोड़ रु

(d) 57 करोड़ रु

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q11. एक वस्तु के क्रय मूल्य और अंकित मूल्य
का अनुपात
2: 3 है और प्रतिशत लाभ और प्रतिशत छूट का अनुपात 3: 2 है। छूट प्रतिशत क्या है
?

(a) 16.66%

(b) 20%

(c) 25%         

(d) 33.33%

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. चार धावक एक वृत्ताकार ट्रैक
पर एक बिंदु से दौड़ शुरू करते हैं। वे एक राउंड पूरा करने के लिए क्रमशः
200 सेकंड, 300 सेकंड, 360 सेकंड और 450 सेकंड लेते हैं। वे शुरुआती बिंदु पर कितने समय के बाद पुन: मिलेंगे
?

(a) 1800 सेकंड.

(b) 3600 सेकंड.

(c) 2400 सेकंड.

(d) 4800 सेकंड.

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. A 3500 रुपये के साथ एक व्यवसाय शुरू करता है। पाँच महीने बाद B उसका भागीदार बन जाता है। एक वर्ष बाद लाभ को A और B के बीच 2: 3 के अनुपात में वितरित किया जाता है। B का निवेश ज्ञात कीजिये।

(a) 8000 रुपये

(b) 8500 रुपये

(c) 9000 रुपये

(d) 7500 रुपये

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. 320 रुपये प्रति किग्रा की दार्जिलिंग
चाय को 250 रुपये प्रति किग्रा की असम चाय के साथ किस अनुपात में मिलाया जाना
चाहिए कि मिश्रण को
324 रुपये प्रति किग्रा की दर से बेचने के बाद 20% का लाभ होता है
?

(a) 1 : 2

(b) 2 : 3

(c) 3 : 2

(d) 2 : 5

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. टिन की एक आयताकार शीट के आयाम
60 सेमी × 40 सेमी हैं। 5 सेमी की भुजाओं के वर्ग को इसके चार कोने में से प्रत्येक से काटा जाता है और
शेष भाग को मोड़कर आयताकार आधार का एक बॉक्स बनाया जाता है। बॉक्स की धारिता (सेमी
3 में) है:

(a) 750

(b) 7500

(c) 9625

(d) 1925

(e) इनमें से कोई नहीं 

Solutions

IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative Aptitude Quiz – 13 नवम्बर 2020 | Table DI,Line Graph DI,Ratio And Proportion,Speed Time Distance,Partnership,Mixture and allegation,2D-Mensuration | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative Aptitude Quiz – 13 नवम्बर 2020 | Table DI,Line Graph DI,Ratio And Proportion,Speed Time Distance,Partnership,Mixture and allegation,2D-Mensuration | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative Aptitude Quiz – 13 नवम्बर 2020 | Table DI,Line Graph DI,Ratio And Proportion,Speed Time Distance,Partnership,Mixture and allegation,2D-Mensuration | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS Clerk Prelims के लिए Quantitative Aptitude Quiz – 13 नवम्बर 2020 | Table DI,Line Graph DI,Ratio And Proportion,Speed Time Distance,Partnership,Mixture and allegation,2D-Mensuration | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Clerk Prelims 2020:

Register Here for Bank Exams 2020 Preparation

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *