आप सभी जानते हैं कि दिसम्बर में IBPS CLERK 2020 PRELIMS परीक्षा का आयोजन होने वाला है. बैंकिंग परीक्षाओं में रीज़निंग सबसे महत्वपूर्ण विषय में से एक है. जिसमें कुछ ऐसे टॉपिक्स हैं जो दूसरों की तुलना में अधिक पूछे जाते हैं और इसलिए परीक्षा के दृष्टिकोण से Important topics हैं. इसके अंतर्गत कुल 35 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो कुल 35 अंकों के होते है. हम यहां आपको आपकी तैयारी के लिए IBPS क्लर्क प्रीलिम्स की 10 अक्टूबर 2020 की रीज़निंग क्विज़ दे रहे हैं. आज के टॉपिक्स हैं – Puzzles, Coding-Decoding and Alphanumeric Series.
Direction
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए
प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, P, Q, R, S और T पांच महीनों अर्थात् जनवरी, अप्रैल, जुलाई, अगस्त और नवंबर की दो अलग-अलग तारीखों अर्थात् 15 और 20 को छुट्टियों
पर जाते हैं।
C
और E
के मध्य चार व्यक्ति जाते हैं, जो C
के बाद जाता हैं। T, C से पहले किसी एक महीने में छुट्टी पर जाता है। C और T
दोनों समान तारीख में जाते हैं। B और T
के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। Q उन महीनों में से एक में
छुट्टी पर जाता है जिसमें 30 दिन हैं लेकिन 20 तारीख को नहीं। D,
T के ठीक बाद जाता है। A और S
के मध्य चार व्यक्ति जाते हैं। S, R से पहले और P के बाद छुट्टी पर जाता है।
Q1.
निम्नलिखित में से कौन 15 अप्रैल को जाता है?
(a)
T
(b)
C
(c)
Q
(d)
B
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q2.
निम्नलिखित में से कौन B से ठीक पहले जाता है?
(a)
Q
(b)
C
(c)
D
(d)
T
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q3.
निम्नलिखित में से कौन 20 अगस्त को जाता है?
(a)
P
(b)
A
(c)
R
(d)
S
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q4.
A निम्नलिखित में से किस तारीख को छुट्टी पर जाता है?
(a)
15 जनवरी
(b)
20 जनवरी
(c)
15 अगस्त
(d)
20 अगस्त
(e)
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5.
S से पहले कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a)
एक
(b)
तीन
(c)
पांच
(d)
छह
(e)
या तो (a) या (d)
Direction
(6-10): निम्नलिखित अक्षरांकीय
श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
9 U 1 Q * 7
B $ * G & A N # E 3 V @ 6 R 6 X 3 2
D 8 % W 2 4
Q6.
ऐसी कितनी संख्याएँ हैं, जिनके पहले प्रतीक और बाद में वर्ण
हैं?
(a)
दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q7.
निम्नलिखित में
से कौन-सा तत्व श्रृंखला के दाएं छोर से 21वां है?
(a)
&
(b) *
(c) G
(d) N
(e) इनमें से कोई
नहीं
Q8.
ऐसे कितने प्रतिक
हैं जिनके पहले संख्या और बाद में स्वर हैं?
(a)
दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) चार
(e) तीन
Q9. ऐसे कितने वर्ण हैं जिनके पहले और बाद में समान संख्या है?
(a)
तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q10.
यदि श्रृंखला से
सभी संख्याओं को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व श्रृंखला के
दाएं छोर से 9वां है?
(a)
N
(b)
A
(c)
E
(d)
#
(e)
इनमें से कोई
नहीं
Directions
(11-15): निम्नलिखित
जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक
निश्चित कूटभाषा में,
‘Every
Survey universal plastic’ को ‘yipqmn
as’ के रूप में
कूटबद्ध किया जाता है
‘Paper
safe Survey universal’ को ‘mnbnstpq’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘Paper
prime universal plastic’ को ‘cd
as mnbn’ के रूप में
कूटबद्ध किया जाता है
‘prime
safe journey whole’ को ‘cd stxmyh’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
Q11.
निम्नलिखित में
से कौन-सा ‘safe’ के लिए कूट है?
(a)
st
(b)
bn
(c)
pq
(d)
mn
(e)
इनमें से कोई
नहीं
Q12.
निम्नलिखित में
से कौन-सा शब्द ‘bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
(a)
prime
(b)
plastic
(c)
safe
(d)
paper
(e)
इनमें से कोई
नहीं
Q13.
‘prime store’ का कूट
क्या हो सकता है?
(a)
stpq
(b)
cdmn
(c)
pqbn
(d)
mnpq
(e)
cdqw
Q14.
निम्नलिखित में
से कौन-सा कूट ‘Survey’ के लिए कूटबद्ध किया जाता है?
(a)
mn
(b)
pq
(c)
bn
(d)
cd
(e)
इनमें से कोई
नहीं
Q15.
‘prime plastic’ का कूट
क्या होगा?
(a)
stpq
(b)
cd as
(c)
cdpq
(d)
bn as
(e)
stbn
Solutions