Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए...

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 3 जनवरी, 2021 | Miscellaneous

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 3 जनवरी, 2021 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर attempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. 

आज 3 जनवरी, 2021 की क्विज़ Miscellaneous पर आधारित है…

Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
A@B (6)- A, B के उत्तर में 10 मी की दूरी पर है 
A$B (10)- A, B के दक्षिण में 14 मी की दूरी पर है 
A%B (12)- A, B के पूर्व में 10 मी की दूरी पर है 
A&B (15)- A, B के पश्चिम में 13 मी की दूरी पर है 
P%Q(16), R&S(12), T&U(20), U$S(15), P@T(10), W$R(17)
Q1. बिंदु P और बिंदु U के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a)2√130मी 
(b) 520मी 
(c) 130मी 
(d) 260मी 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. यदि M रेखा खंड TU का मध्य बिंदु है, तो बिंदु T और बिंदु M के मध्य दूरी ज्ञात कीजिये.
(a) 9मी 
(b)10मी 
(c) 8मी 
(d) इनमें से कोई नहीं 
(e) 7मी 
Q3. बिंदु U और बिंदु W के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a)85मी 
(b)120मी 
(c) इनमें से कोई नहीं 
(d)√104मी 
(e) √130मी 
Direction (4-8): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. निर्धारित कीजिये कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथनों में दिया गया डाटा पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये- 
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है. 
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है. 
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है 
(d) यदि दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है तथा 
(e) यदि दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं 
Q4. सात बॉक्स अर्थात् A, B, C, D, E, F और G को एक के ऊपर एक रखा गया है लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स, बॉक्स B के ठीक ऊपर रखा गया है? 
कथन :
I. बॉक्स G और बॉक्स D के बीच एक बॉक्स रखा गया है. बॉक्स D, बॉक्स B के नीचे रखा गया है. 
II. बॉक्स D और बॉक्स B के बीच कोई बॉक्स नहीं रखा गया है. बॉक्स G के ऊपर केवल दो बॉक्स रखे गए हैं.
Q5. सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V, 7 मंजिला इमारत पर इस प्रकार रहते हैं कि नीचली मंजिल की संख्या पहली है, इसके ठीक ऊपर की मंजिल की संख्या दूसरी है और आगे इसी प्रकार सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या सातवीं है लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो. निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है?
कथन:
I. T और S की मंजिल के बीच तीन से अधिक मंजिलों का अंतराल है. V और Q के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है, जो V की मंजिल से नीचे रहता है. 
II. R से नीचे रहने वाले व्यक्तियों की संख्या, U से ऊपर रहने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान हैं. T, R की मंजिल के ठीक नीचे रहता है. S, Q के ठीक नीचे रहता है और छठवीं मंजिल से नीचे एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. U और Q के बीच एक व्यक्ति रहता है. 
Q6. सात व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F और G एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं और केंद्र की ओर उन्मुख हैं लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों. निम्नलिखित में से कौन D के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
कथन:
I. A, C के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. A और B के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. A और D के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या, A और E के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है. D के दाईं ओर गिनने पर B और D के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. 
II. E और D के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. B, D के निकट बैठा है. A, B के ठीक बाएं बैठा है. 
Q7. शब्द “Parrot” के लिए क्या कूट है?
कथन: 
एक निश्चित कूटभाषा में:
I. “Certain rail prison” को “dk mn ns” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और “rail track drive” को “dk pvsl” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
II. “Parrot prison track” को “ns mrsl” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और “certain prison” “ns mn” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q8. सात सदस्य A, P, Q, S, W, X और Z एक परिवार में रहते हैं. परिवार में दो विवाहित युगल हैं. निम्नलिखित में से कौन Q का पुत्र है? 
कथन :
I. A, W की ग्रैंडमदर है. S, Z की आंटी है. P, X का बेटा है.
II. S, P की सिस्टर-इन-लॉ है. Q परिवार में महिला सदस्य है. 
Directions (9-13): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये.
आठ व्यक्ति अर्थात A, B, C, P, Q, R, S और T दो समानान्तर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं कि A, P, R और T पंक्ति 1 में बैठे हैं और सभी दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं और B, C, Q और S पंक्ति 2 में बैठे हैं और वे उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं. पंक्ति 1 में बैठे व्यक्ति, पंक्ति 2 में बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख हैं. उन सभी का जन्म अलग-अलग वर्षों में अर्थात् 1982, 1985, 1987, 1989, 1991, 1993, 1995 और 1999 में एक ही तारीख और एक ही महीने में हुआ था (आधार वर्ष 2019 के रूप में लिया गया है). सभी जानकारी जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो.
S उस व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो T से दो वर्ष बड़ा है. T का जन्म 1993 के बाद हुआ था. Q उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है, जो दूसरे सबसे बड़े व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. Q और R की आयु के बीच अंतर एक विषम संख्या है, लेकिन 5 से कम. R और P के बीच कोई नहीं बैठता है. P अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. Q की आयु एक अभाज्य संख्या है. सबसे छोटा व्यक्ति उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है उस व्यक्ति के ठीक दाईं ओर बैठा है जिसकी आयु 5 का गुणज है. B, C का एकमात्र पड़ोसी है. T, Q और S की ओर उन्मुख नहीं है. A की आयु के अंकों का योग 5 है. 20 वर्षीय व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख है. 
Q9. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसका जन्म 1995 में हुआ था?
(a) C का निकटतम पड़ोसी 
(b) A
(c) जिस व्यक्ति का जन्म 1999 में हुआ था 
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) T उत्तर की ओर उन्मुख है 
(b) S और Q निकटतम पड़ोसी हैं 
(c) B, S से बड़ा है 
(d) Q एक अंतिम छोर पर बैठा है 
(e) सभी सत्य हैं 
Q11. कितने व्यक्ति A से छोटे हैं?
(a) तीन 
(b) एक 
(c) चार 
(d) पांच 
(e) कोई नहीं 
Q12. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से सामान है और एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a)B
(b)Q
(c)T
(d)R
(e)S
Q13. पंक्ति 1 के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों की आयु का योग क्या है?
(a)56
(b)55
(c)45
(d)51
(e)इनमें से कोई नहीं 
Direction (14-15):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
एक निश्चित कूटभाषा में, दिशाएं नीचे दी गई शर्त के अनुसार कूटबद्ध की जाती है. 
A@B का अर्थ है – A, B के उत्तर में है 
A%B का अर्थ है – A, B के दक्षिण में है 
A#B का अर्थ है – A, B के पूर्व में है 
A$B का अर्थ है – A, B के पश्चिम में है 
@ और $ का अर्थ है दो बिन्दुओं के बीच की दूरी या तो 4मी है या 8मी है. 
% और # का अर्थ है दो बिन्दुओं के बीच की दूरी या तो 3मी है या 7मी है. 
AB > CD का अर्थ है कि बिंदु A और B के बीच की दूरी, बिंदु C और D के बीच की दूरी से अधिक है. 
उदाहरण: A @ $ B का अर्थ है कि A, B के उत्तर की ओर है और A और B के बीच की दूरी या तो 4मी या 8मी है और आगे इसी प्रकार. 
शर्त: 
A#C, B%C, R@V, S#V, R$B, S@W, P#W, AC > WP, RV < RB, VS = WP
Q14. बिंदु V के संदर्भ में बिंदु C किट दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण 
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व 
(e) उत्तर 
Q15. बिंदु V और बिंदु W के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 5मी 
(b) 8मी 
(c) 73मी 
(d) 113मी 
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
SOLUTIONS:


IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 3 जनवरी, 2021 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 3 जनवरी, 2021 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 3 जनवरी, 2021 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1