Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए...

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 2 जनवरी, 2021 | Miscellaneous

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 2 जनवरी, 2021 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर attempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. 

आज 2 जनवरी, 2021 की क्विज़ Miscellaneous पर आधारित है…

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति A1, B2, C3, D4, E5, F6, और G7 एक आठ सीट वाले आयताकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि चार सीटें मेज़ के प्रत्येक कोने पर हैं और अन्य चार सीटें मेज़ के मध्य की ओर है, जहां एक सीट खाली है लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो. कोने पर बैठे व्यक्ति मेज़ के केंद्र के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है और मेज़ के मध्य बैठे व्यक्ति मेज़ के केंद्र की ओर उन्मुख है.
विपरीत भुजाओं पर बैठे व्यक्ति एक दूसरे के बिल्कुल विपरीत हैं. उन सभी को विभिन्न हस्तियां पसंद हैं अर्थात् सलमान, सारा, तारा, अनन्या, सिद्धार्थ, वरुण और आलिया लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों. 
A1, D4 के निकट नहीं बैठा है. B2 के बाएं से गिनने पर B2 और सिद्धार्थ को पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. A1, जो सलमान को पसंद करता है, सिद्धार्थ को पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है. B2 की निकटतम सीटें खाली नहीं है. वरुण को पसंद करने वाला व्यक्ति आलिया को पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर और तारा को पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. सारा को पसंद करने वाला व्यक्ति सलमान को पसंद करने वाले व्यक्ति के विकर्णत: विपरीत बैठा है. B2 मेज़ के किसी भी कोने पर नहीं बैठा है. D4, अनन्या को पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. अनन्या को पसंद करने वाला व्यक्ति सिद्धार्थ को पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है. C3 और G7 के मध्य कोई नहीं बैठा है. E5 के दाएं से गिनने पर E5 और F6 के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. G7 वरुण को पसंद नहीं करता है. A1, E5 का निकटतम पड़ोसी नहीं है. 
Q1. निम्नलिखित में से कौन E5 के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) C3 के ठीक बाएं स्थान पर बैठा व्यक्ति 
(b) B2
(c) G7
(d) दोनों (a) और (c)
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं. निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 
(a) D4
(b) C3
(c) A1
(d) G7
(e) E5
Q3. दी गई जानकारी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) दोनों F6 और B2 एक दूसरे के विपरीत बैठे हैं 
(b) D4 के ठीक बाएं कोई नहीं बैठा है 
(c) D4 अनन्या को पसंद करता है 
(d) C3 वरुण को पसंद करता है 
(e) सभी सत्य हैं 
Q4. A1 के बाएं से गिनने पर A1 और G7 के मध्य बैठे व्यक्तियों की संख्या, E5 के बाएं से गिनने पर E5 और ___ के मध्य बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है. 
(a) B2
(b) C3
(c) F6
(d) A1
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति आलिया को पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है?
(a) D4
(b) A1
(c) G7
(d) E5
(e) इनमें से कोई नहीं 
Direction (6-7): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये:
प्रदूषण नियंत्रण को अब राष्ट्रीय संप्रभुता के आधार पर व्यक्तिगत देशों द्वारा संबोधित की जाने वाली राष्ट्रीय समस्या के रूप में नहीं देखा जा सकता है. चेर्नोबिल परमाणु दुर्घटना के अंतर्राष्ट्रीय प्रभावों से स्पष्ट है, प्रदूषकों को राजनीतिक सीमाएं प्रभावित नहीं करती हैं; अत:, प्रत्येक देश की अपने पड़ोसी देशों की पर्यावरण प्रथाओं और नीतियों में एक वैध हिस्सेदारी है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा उपर्युक्त तर्क का सबसे तार्किक विस्तार होगा?
(a) अत:, परमाणु ऊर्जा उद्योग के विकास को तब तक रोक दिया जाना चाहिए जब तक कि अधिक कठोर सुरक्षा प्रक्रियाएं विकसित नहीं हो जाती हैं.
(b) इसलिए, एक राष्ट्र द्वारा अपनी पर्यावरण नीतियों को दूसरे पर थोपने के प्रयासों का विरोध किया जाना चाहिए-यदि आवश्यक हो, तो बलपूर्वक.
(c) परिणामस्वरूप, प्रदूषण के मुद्दों को सभी देशों के लिए नीतियां निर्धारित करने के अधिकार के साथ एक अंतरराष्ट्रीय आयोग द्वारा नियंत्रित किया जाना चाहिए.
(d) अत:, प्रत्येक राष्ट्र को स्वयं पर्यावरण नीतियों के लिए प्रतिज्ञा लेनी चाहिए जो उनके पड़ोसियों के लिए खतरे को कम करेगा. 
(e) परिणामस्वरूप, एक संप्रभु विश्व सरकार का केवल अंतिम उद्भव आज की सबसे अधिक पर्यावरणीय दुविधाओं को हल करेगा. 
Q7.निम्नलिखित में से कौन-सा यदि सत्य है, तो सबसे अधिक दृढ़ता से पैसेज में व्यक्त दृष्टिकोण का समर्थन करता है? 
(a) मध्य-पश्चिमी संयुक्त राज्य में फैक्ट्रियों से निकलने वाली अम्लीय वर्षा कनाडा में झीलों को प्रदूषित करती है.
(b) सोवियत नेताओं ने चेर्नोबिल दुर्घटना के बाद पश्चिमी पत्रकारों को सुरक्षा रिकॉर्ड तक पहुंचने से मना कर दिया.
(c) संयुक्त राज्य के पड़ोसी राज्य अक्सर संयुक्त प्रदूषण नियंत्रण प्रयासों पर सहमत नहीं हो पाते हैं.
(d) मौजूदा अंतरराष्ट्रीय निकायों के पास सदस्य राष्ट्रों पर प्रदूषण नियंत्रण नियमों को लागू करने का कोई अधिकार नहीं है.
(e) जापानी बेड़े के मछुआरों ने संयुक्त राज्य के क्षेत्रीय जल में मछली आपूर्ति तेजी से कम की है.
Directions (8-9):  दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये.
A@B का अर्थ है A, B की संतान है.  
A$ B का अर्थ है A, B के माता-पिता है. 
A#B का अर्थ है A, B का सहोदर है. 
A % B का अर्थ है A, B का जीवनसाथी है. 
A&B का अर्थ है A, B के ग्रैंडपैरेंट हैं.
+A/+B परिवार के पुरुष सदस्यों को दर्शाता है 
-A/-B परिवार की महिला सदस्यों को दर्शाता है 
Q8. यदि कथन “(+)P@S $Q@(-)T&(-)U ; (-)V#U@(+)R%Q” सत्य है, तो S, R से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) फ़ादर-इन-लॉ 
(b) मदर-इन-लॉ 
(c) पिता 
(d) माता 
(e) बहन 
Q9. यदि कथन “(+)P@S $Q@(-)T&(-)U ; (-)V#U@(+)R%Q” सत्य है, और S की आयु, T की आयु का दोगुना है, तो कितने सदस्य S से छोटे हैं? 
(a) तीन 
(b) पांच 
(c) छह 
(d) चार 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q10. कथन- भारत 1,000 से अधिक नए विमान खरीद रहा है. हालांकि अभूतपूर्व विस्तार से उड्डयन प्रणाली पर भारी दबाव पड़ेगा. उद्योग वर्तमान में आने वाली चुनौतियों का कम आंकलन कर रहे हैं. 
उपर्युक्त कथन में निम्नलिखित में से कौन सी “आने वाली चुनौतियों” के बारे में चिंता का कारण हो सकता है? 
(i) स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी बजट एयरलाइनों की अगुवाई में खरीदारी का उन्माद बिना वजह नहीं है. पिछले वर्ष लगभग 220 मिलियन भारतीयों ने उड़ान भरी – 20% की वार्षिक वृद्धि.
(ii) देश 2026 तक विश्व के तीसरे सबसे बड़े विमानन बाजार के रूप में यू.के. से आगे निकलने की राह पर है.
(iii) भारत में 400 में से केवल 75 हवाई अड्डे वर्तमान में चालू हैं और यहां तक कि मुंबई, नई दिल्ली और चेन्नई जैसे सबसे बड़े केंद्र भी तेजी से बढ़ रहे हैं. 
(a) केवल (i)
(b) दोनों (i) और (ii)
(c) केवल (iii) 
(d) दोनों (ii) और (iii)
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q11. कथन – चीन भर में 9 मिलियन से अधिक हाई-स्कूल के छात्र इस सप्ताह अपने जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा दे रहे हैं जिसे गाओ काओ के रूप में जाना जाता है. लाखों किशोरों के लिए, यह तनाव का एक बड़ा स्रोत है. कई व्यवसायों के लिए, यह कमाने का एक शानदार मौका है.
निम्नलिखित में से कौन सा कथन/तथ्य चीनी लोगों के लिए इस परीक्षण के महत्व को प्रमाणित करता है? 
(i) कठोर परीक्षा यह निर्धारित करती है कि छात्र कौन-से विश्वविद्यालय जा सकते हैं और वे क्या अध्ययन करेंगे.
(ii) माता-पिता सफलता सुनिश्चित करने की कोशिश में निजी ट्यूटर्स, गुड लक चार्म और यहां तक कि लक्जरी होटल पर भी अपनी जेबें ढीली करने के लिए तैयार हैं. 
(iii) चीनी छात्र ने भी ड्रग्स और आहार की खुराक पर अधिक खर्च करना शुरू कर दिया है, क्योंकि उनका मानना है कि उनकी स्मृति और ध्यान में सुधार होगा.
(a) केवल (i)
(b) दोनों (i) और (ii)
(c) केवल (iii) 
(d) दोनों (ii) और (iii)
(e) सभी (i), (ii) और (iii)
Q12. कथन- विवादास्पद कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सी. एस. कर्णन ने कानून से एक फ्यूजटिव के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त कर दिया, उन्हें कोई विशिष्ट फेयरवेल नहीं दिया गया. बासठ वर्षीय जस्टिस कर्णन सुप्रीम कोर्ट द्वारा अदालत की अवमानना के लिए छह महीने की कैद की सजा सुनाए जाने के बाद 9 मई से गिरफ्तारी से बच रहे हैं.
निम्नलिखित में से कौन सा उपर्युक्त कथन के अनुरूप नहीं है? 
(I) इससे पहले, सर्वोच्च न्यायालय ने अवमानना मामले में उनकी उपस्थिति को सुरक्षित करने के लिए उसके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था.
(II) कई प्रयासों के बावजूद, न्यायमूर्ति कर्णन सर्वोच्च न्यायलय की अवकाश पीठों से कोई राहत पाने में विफल रहे, जिसने उसकी याचिका पर अपने जेल अवधि के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.
(III) बेशक, वह पहले उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के संवैधानिक पद पर रहते हुए गिरफ्तार होने का आदेश दिया हो.
(a) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
(b) दोनों (I) और (II)
(c) केवल (II)
(d) दोंनो (I) और (III)
(e) उपर्युक्त सभी 
Directions (13-14): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
P% Q का अर्थ है P, Q का सहोदर है 
P$Q का अर्थ है P, Q के माता पिता है 
P#Q का अर्थ है P, Q के ग्रैंडपैरेंट है 
P@Q का अर्थ है P, Q की संतान है 
P&Q का अर्थ है P, Q का जीवनसाथी है 
+P/+Q पुरुष सदस्यों को दर्शाता है 
-P/-Q महिला सदस्यों को दर्शाता है 
यदि व्यंजक (-)A& B @ (+)D # (+)F  @ A $ E & (-)C $ K  सत्य हैं, तो ज्ञात कीजिये.
Q13. B, K से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) मेटर्नल ग्रैंडफादर 
(b) पेटर्नल ग्रैंडमदर 
(c) पेटर्नल ग्रैंडफ़ादर 
(d) अंकल 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q14. यदि J, D से विवाहित है, तो A, J से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) माता 
(b) डॉटर-इन-लॉ 
(c) बहन 
(d) सिस्टर-इन-लॉ 
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Q15. निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
P% Q का अर्थ है P, Q का सहोदर है 
P$Q का अर्थ है P, Q के माता पिता है 
P#Q का अर्थ है P, Q के ग्रैंडपैरेंट हैं 
P@Q का अर्थ है P, Q की संतान है 
P&Q का अर्थ है P, Q का जीवनसाथी है 
+P/+Q पुरुष सदस्यों को दर्शाता है 
-P/-Q महिला सदस्यों को दर्शाता है 
Q15. निम्नलिखित व्यंजक में से किसके लिए, N, V का नेफ्यू है, सत्य है?
(a) S&(-)V$J%(+)N&K
(b) M%(-)N@(-)R#T%V
(c) U@(+)V$R%(-)Q&N#G
(d) N@(-)R&S$(+)N@R%V
(e) M%N@(-)R&S$(+)V
SOLUTIONS:

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 2 जनवरी, 2021 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 2 जनवरी, 2021 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1