Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है. यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर attempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं.
आज 1 जनवरी, 2021 की क्विज़ Miscellaneous पर आधारित है…
Direction (1–5): निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं. कुछ उत्तर की ओर उन्मुख है जबकि कुछ दक्षिण की ओर. वे सभी एक इमारत की अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं, निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 8 है. उनमें से प्रत्येक का जन्म एक वर्ष के अलग-अलग महीने में हुआ था.
अप्रैल में जन्मे व्यक्ति और तीसरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. G, F के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है और किसी भी छोर पर नहीं बैठा है. C का जन्म फरवरी में हुआ था और B का जन्म अप्रैल में हुआ था. G, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है. मार्च में जन्मा व्यक्ति एक कोने पर बैठा है. दिसम्बर और अगस्त में जन्मे व्यक्ति सामान दिशा की उन्मुख है. E, G के दाएं से पांचवें स्थान पर बैठा है. A और D अंतिम छोर पर बैठे हैं और अंतिम छोर पर बैठा कोई भी व्यक्ति पांचवीं मंजिल और छठी मंजिल पर नहीं रहता है. E चौथी मंजिल, पांचवीं मंजिल और पहली मंजिल पर नहीं रहता है, और H के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. B दक्षिण की ओर उन्मुख है. अंतिम छोर पर बैठा कोई भी व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख नहीं है. सातवीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं और दाएं बैठे व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है. A और C के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं. नवम्बर में जन्मा व्यक्ति मई में जन्मे व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. उत्तर दिशा की ओर उन्मुख व्यक्तियों में से कोई भी सातवीं मंजिल, चौथी मंजिल और आठवीं मंजिल पर नहीं रहते हैं. E और H के मध्य उतने ही व्यक्ति बैठे हैं, जितने C के दाईं ओर बैठे हैं. मई में जन्मा व्यक्ति, तीसरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है. H तीसरी मंजिल पर रहता है. सातवीं मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति, आठवीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बाएं से पांचवें स्थान पर बैठा है. तीसरी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति अगस्त में जन्मे व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. H उत्तर की ओर उन्मुख है. उन व्यक्तियों में से एक का जन्म जनवरी में हुआ था. D और C सम संख्या वाली मंजिलों पर रहते हैं. E, B के ठीक बाएं नहीं बैठा है.
Q1. जिस व्यक्ति का जन्म अगस्त में हुआ था उसके ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) पांच
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) पांच से अधिक
Q2. जिस व्यक्ति का जन्म जनवरी में हुआ था उसके बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) G
(b) B
(c) पहली मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति
(d) तीसरी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति
(e) आठवीं मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति
Q3. दिसम्बर में किसका जन्म हुआ था?
(a) A
(b) E
(c) C
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. D निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) पहली
(b) चौथी
(c) तीसरी
(d) दूसरी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. जिस व्यक्ति का जन्म नवंबर में हुआ था वह निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) सातवीं मंजिल
(b) दूसरी मंजिल
(c) छठवीं मंजिल
(d) पांचवीं मंजिल
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार में सात सदस्य हैं, जिसमें तीन विवाहित युगल हैं. A, M का पिता है और K का फ़ादर-इन-लॉ है, जो L का फ़ादर-इन-लॉ है, जो J की पत्नी है, जिसकी माता N है. U, L के पति की ग्रैंडमदर है.
Q6. J के सन्दर्भ में, M का सम्बन्ध क्या है?
(a) पिता
(b) माता
(c) आंटी
(d) मदर-इन-लॉ
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. M, K से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) ब्रदर-इन-लॉ
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. J, A से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पिता
(b) भाई
(c) ग्रैंडसन
(d) ग्रैंडडॉटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. राष्ट्रपति ओबामा ने जलवायु परिवर्तन को अमेरिका के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक उल्लिखित किया है और कहा है कि वह इसे निपटने के लिए नए विचारों का स्वागत करते हैं. वे अमेरिका की महत्वपूर्ण अक्षय ऊर्जा संसाधनों में से एक, देश की हाइड्रोपावर क्षमता को बढ़ाने के लिए कानून का समर्थन करके शुरू कर सकते हैं. देश के 80,000 बांधों से बिजली का उत्पादन करने से प्रतिवर्ष मिलियन मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन से बचा जा सकता है.
निम्नलिखित सभी उपरोक्त उदाहरण से ग्रहण किए जा सकते हैं ___ के अतिरिक्त –
(a) हाइड्रोपावर बिजली उत्पन्न करने के लिए बहते पानी के बल का उपयोग करती है.
(b) अमेरिका में बिजली उत्पादन के लिए कई बांधों का उपयोग नहीं किया जाता है.
(c) हाइड्रोपावर कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन का कारण नहीं है.
(d) अमेरिका के सभी बांध सुरक्षित हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक मोबाइल फोन निर्माण इकाई प्रति माह 5000 फोन का उत्पादन करती है. प्रबंधक यह सुनिश्चित करना चाहता है कि फोन इकाइयों की गुणवत्ता उच्च है. इसलिए, प्रबंधक प्रतिमाह उत्पादित 500 फोन को अस्वीकृत करने का फैसला करता है.
निम्नलिखित में से कौन-सी प्रबंधक की कार्रवाई के पीछे एक धारणा है?
(a) उनके लाभ मार्जिन से कंपनी अपने उत्पादन का 10% खो सकती है.
(b) यदि सभी उत्पादों को स्वीकार किया जाता है तो मोबाइल फोन की गुणवत्ता में संदेह हो सकता है.
(c) अस्वीकृति दर के लिए बाजार मानक केवल 5% है.
(d) उत्पादित फ़ोन का कम से कम 90% उच्च गुणवत्ता के हैं.
(e)इनमें से कोई नहीं
Q11. यदि व्यंजक ‘M>N ≤ O < P’, ‘N >Y’ और ‘P <Q’ सत्य हैं, निम्नलिखित निष्कर्षों में से कौन-सा असत्य होगा?
(a) N < Q
(b) M> Q
(c) Y < M
(d) O > Y
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (12-15): निम्नलिखित प्रश्नों में #, &, @ और $ प्रतीकों का उपयोग निम्नलिखित अर्थों में किया जाता है. निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नोट: दी गई दिशाएं सटीक दिशाएँ दर्शाती हैं.
P#Q – P, Q के दक्षिण दिशा की ओर है.
P@Q – P, Q के उत्तर दिशा की ओर है.
P&Q – P, Q के पूर्व दिशा की ओर है.
P$Q – P, Q के पश्चिम दिशा की ओर है.
P£QS- P, उर्ध्वाधर रूप से QS का मध्य बिंदु है.
नोट – दक्षिण-पूर्व दिशा के लिए इसे P#&Q के रूप में लिखा जाता है और आगे इसी प्रकार…
बिंदु B, बिंदु A का #8 मी है. बिंदु E, बिंदु D का &20मी है. बिंदु G, बिंदु F का $8मी है, जो बिंदु E का #6मी है. बिंदु D,बिंदु C का @15मी है. बिंदु C, बिंदु B का $10मी है.
Q12. बिंदु G और E के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 20मी
(b) 15मी
(c) 13मी
(d) 10मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(a) D@&F
(b)G#$B
(c)E@&C
(d)A#$D
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q14. यदि L£DE है, तो F के संदर्भ में L की दिशा क्या है?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु A के संदर्भ में बिंदु D की दिशा और न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 17मी, दक्षिण-पूर्व
(b) √149मी, उत्तर-पश्चिम
(c) 20मी, दक्षिण-पूर्व
(d) √123मी, उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
SOLUTIONS:
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Mains 2020:
- IBPS RRB PO and Clerk Prime 2020-21 Online Test Series
- IBPS PO Online test series (Prelims + Mains) 2020 by Adda247
- IBPS KA MAHAPACK Online Live Classes
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material