IB Security Assistant Syllabus 2025
IB सिक्योरिटी असिस्टेंट सिलेबस 2025 (IB Security Assistant Syllabus 2025) उन प्रमुख टॉपिक्स की जानकारी प्रदान करता है जिन्हें उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के दौरान ध्यान में रखना चाहिए। इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा आयोजित यह परीक्षा एक बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से होती है, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप टियर-1 परीक्षा, ड्राइविंग और मोटर मैकेनिज्म टेस्ट (केवल MT पद के लिए) और इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट जैसे चरण शामिल हैं।
IB SA परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को IB Security Assistant Syllabus 2025 को विस्तार से समझना जरूरी है ताकि उन्हें विषयवार प्रश्नों की प्रकृति, कठिनाई स्तर और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की गहराई का सही अंदाजा हो सके। साथ ही, IB परीक्षा पैटर्न 2025 उम्मीदवारों को प्रश्नों की संख्या, अंक भार और निगेटिव मार्किंग जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराता है।
यहां हमने IB सिक्योरिटी असिस्टेंट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025 की पूरी जानकारी नीचे प्रदान की है ताकि आप प्रभावी रूप से अपनी तैयारी की शुरुआत कर सकें।
IB SA & MTS Recruitment 2025 Notification Out For 4987 Post
IB Security Assistant Exam Pattern 2025
IB सिक्यूरिटी असिस्टेंट परीक्षा को दो चरणों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक चरण में अलग परीक्षा पैटर्न और अंकन योजना होगी. उम्मीदवारों इसे समझने और उसके अनुसार अपनी तैयारी की रणनीति बनाने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें.
IB Security Assistant Tier-I Exam Pattern 2025
IB सिक्यूरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 की अधिसूचना PDF में उम्मीदवारों की आवश्यकताओं के अनुसार सभी महत्वपूर्ण विवरण शामिल हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अधिकृत आईबी सुरक्षा सहायक परीक्षा पैटर्न अधिसूचना पीडीएफ में दिया गया है. इस वर्ष, आईबीपी सुरक्षा सहायक परीक्षा पैटर्न को विभिन्न अंकन योजनाओं के साथ अद्यतन किया गया है, जैसा कि नीचे दी गई तालिका में सूचीबद्ध है.
Tier | Description of the Exam | Marks in each part | Total Marks | Time |
Tier-I SA | General Awareness | 40 | 100 | 1 Hour |
Quantitative Aptitude | 20 | |||
Numerical/Analytical/Logical ability and Reasoning | 20 | |||
English Language | 20 |
IB Security Assistant Tier-II Exam Pattern 2025
IB सिक्यूरिटी असिस्टेंट टियर- II परीक्षा में चयनित होने के लिए, निम्नलिखित उम्मीदवारों को सलाहकार के निर्देशों के अनुसार मोटर वाहन चलाना होगा। प्रशिक्षक वाहन के बारे में अभ्यर्थियों के व्यावहारिक ज्ञान और वाहन में छोटी-मोटी खामियों को दूर करने की भी जांच करेंगे। उम्मीदवार को वाहन के रख-रखाव का भी ज्ञान होना चाहिए। आईबी सुरक्षा सहायक टियर- II परीक्षा के लिए कट ऑफ अंक लगभग 40% होगा।
Tier | Description of the exam | Marks | Total Marks |
Tier-II SA | Motor Mechanism and Driving Test cum Interview | 50 | 50 |
IB Security Assistant Apply Online 2025: आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी
IB Security Assistant Eligibility 2025, जानें आयु सीमा, एजुकेशन सहित योग्यता
IB Security Assistant Job Profile 2025: देखें जिम्मेदारियाँ, प्रमोशन और नौकरी के फायदे
IB Security Assistant Syllabus 2025
इच्छुक छात्र जो IB सिक्यूरिटी असिस्टेंट भर्ती के लिए नामांकन कर रहे हैं, उन्हें आईबी सुरक्षा सहायक पाठ्यक्रम 2025 को ध्यान से पढ़ना चाहिए. टियर- I परीक्षा में शामिल प्रत्येक विषय और अनुभाग से परिचित हों। टियर-I चरण में 4 सेक्शन शामिल होंगे. हमने आपके अध्ययन के लिए इन अनुभागों से सभी प्रमुख मुद्दों को संकलित किया है.
IB Security Assistant Syllabus 2025: General Awareness
- महत्वपूर्ण पुस्तकें एवं लेखक
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
- देशों की राजधानी और मुद्रा
- राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य
- महत्वपूर्ण योजनाएँ एवं परियोजनाएँ
- नदियाँ और बाँध
- मंदिर और स्मारक
- पुरस्कार और सम्मान
- देश संगीत
- नृत्य
- प्रसिद्ध स्थान और व्यापार जागरूकता
- पर्यावरण सांख्यिकीय डेटा
- प्रदूषण
- पर्यावरण
- सामान्य भूगोल
- समयानुसार समसामयिक घटनाएँ (राष्ट्रीय)
- व्यक्ति स्थान पुरस्कार और लेखक
- अर्थव्यवस्था
- सामान्य अर्थशास्त्र अध्ययन
- विविध
IB Security Assistant Syllabus 2025: Quantitative Aptitude
- Numbers
- Simplification
- Percentage
- Algebra
- Mensuration
- Interest
- Trigonometry
- Geometry
- Number System
- Permutation and Combination
- Mixture and Allegation
- Ratio & Proportion
- Time, Speed, and Distance
- Partnership
- Time & Work
- Boats & Stream
- Profit & Loss
- Probability
- SI & CI
- Variation
- Chain rule
- Arithmetic (Number Theory)
- Logarithms
- Clocks
- Problems on trains
- Calendars
- Commercial Maths
- Area and Perimeter of Plane Figure
- Mensuration
- Volume and Surface area of Solid
- Discounts
- Work and wages
- Unitary Method
IB Security Assistant Syllabus 2025: Numerical/Analytical/Logical Ability and Reasoning
- Direction & Distance
- Sitting Arrangement
- Venn Diagram
- Coding and Decoding
- Input-Output
- Statements & Assumptions
- Order & Ranking
- Alphanumeric Series
- Odd One Out
- Blood Relations
- Reasoning Analogies
- Calendars
- Data Sufficiency
- Clocks
- Artificial Language
- Verbal Tests
- Linear Arrangement Test
- Analogy Test
- Complex Arrangement Test
- Statements Assumptions
- Statements Arguments
- Statements Action
- Statements Conclusion
- Non-verbal Tests
- Problems related to visual ability
- Problems related to Symmetry
IB Security Assistant Syllabus 2025: English Language
- Idioms
- Error Spotting
- Phrases
- Fill in the Blanks
- Spellings
- Jumbled Sentences and Phrases
- Synonyms and Antonyms
- Para-Jumble Sentences
- One-word Substitution
- Single/ Double Fillers
- English Vocabulary
- Sentence Completion
- Sentence Reconstruction
- Sentence Improvement
- Paragraph Formation
- Cloze Tests
- Paragraph Completion
- Common Errors
- Spotting Errors
- English Comprehension