Latest Hindi Banking jobs   »   I am new to banking exam...

I am new to banking exam can I clear SBI PO Pre in 1.5 Month

I am new to banking exam can I clear SBI PO Pre in 1.5 Month | Latest Hindi Banking jobs_2.1

I am new  to banking exam can I clear SBI PO Pre in 1.5 Month 

हाल ही में SBI PO  2020 Notification जारी कर दिया गया है, जिसका बैंकिंग  की तयारी कर रहे उम्मीदद्वार बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. SBI PO Recruitment notification 2020 के तहत 2000  रिक्तियां जारी की गई हैं. यह बैंक में  प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर भर्ती का अच्छा अवसर है. SBI PO online apply link 14 नवम्बर से एक्टिव कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर 2020 है. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम बताएँगे कि कैसे नए उम्मीदवार, जो पहली बार बैंकिंग परीक्षा की  तैयारी कर रहे हैं, इस परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं? I am new  to banking exam can I clear SBI PO Pre in 1.5 Month?

SBI PO recruitment notification 2020-21 जारी @sbi.co.in- यहाँ देखें SBI PO सिलेबस, रिक्तियां , परीक्षा पैटर्न और अन्य डिटेल्स

प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए Hard work करने की जरुरत होती है. बैंकिंग परीक्षा सबसे अधिक जाँची और परखी हुई परीक्षा है. एक नए उम्मीदवार के लिए पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह बैंक परीक्षा के पैटर्न और प्रकार को समझें. इसके बाद परीक्षा की तैयारी के लिए अन्य बातों पर ध्यान देना चाहिए और सिलेबस, स्टडी मटेरियल आदि एकत्रित करना चाहिए.  Syllabus और Previous Year Questions paper किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए काफी अधिक महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह न केवल आपको परीक्षा का पूरा विश्लेषण प्रदान करते हैं बल्कि प्रश्नों का अभ्यास करने में भी मदद भी करते हैं. 



ऐसा भी नहीं है कि बिना कोचिंग के आप तैयारी नहीं कर सकते हैं, आप सेल्फ-स्टडी और ऑनलाइन study material द्वारा बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म हैं, जो अध्ययन सामग्री के साथ बैंकिंग परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी आप तक पहुंचाते हैं. आप अपनी सुविधा के लिए हमारे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म hindi.bankersadda.com और हमारे YouTube चैनल Adda247 से भी जुड़ सकते हैं. बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले नए उम्मीदवारों के लिए हम बहुत कुछ ले कर आये हैं जिससे आप आसानी से अपनी परीक्षा की तैयारी में फोकस कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट ध्यान से पढ़ें.

SBI  PO भर्ती प्रक्रिया(SBI PO Recruitment Process)

SBI PO परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है: प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू. प्रीलिम्स चरण क्वालीफाईंग नेचर का होता है, लेकिन अगले चरण में पहुँचने के लिए आपको प्रीलिम्स परीक्षा में अवश्य सफलता प्राप्त करनी पड़ेगी. मेरिट लिस्ट मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी. 


SBI  PO Prelims Exam Pattern

प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी, जिसमें कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे| इस परीक्षा की समयसीमा 1 घंटा है. प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्नपत्र तीन सेक्शन में विभाजित किया गया और प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समयसीमा भी निर्धारित की गई है:


क्र.सं.
विषय(बहुविकल्पीय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयसीमा
1
English Language
30
30
20 मिनट
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
35
35
20 मिनट
3
तार्किक योग्यता
35
35
20 मिनट
कुल
100
100
60 मिनट

प्रत्येक विषय में बैंक द्वार निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. इस चरण में कोई अन्य कट-ऑफ़ जारी नहीं की जाएगी. इस परीक्षा में सभी वर्गों के पर्याप्त अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है. चुने हुए अभ्यार्थी मेंस परीक्षा में बैठ सकते है.

SBI PO Main Exam Pattern

S.No. Name of Tests(Objective) No. of Questions Maximum Marks
1 Reasoning & Computer Aptitude 45 60
2 English Language 35 40
3 Data Analysis & Interpretation 35 60
4 General/ Economy/ Banking Awareness 40 40
Total
155 200

इसके अलावा IBPS PO और SBI PO मुख्य परीक्षा में क्रमश: 25 अंक और 50 अंकों की English Language का पेपर Descriptive होगा.

First Attempt में कैसे करें क्रैक करें  SBI PO  प्रीलिम्स परीक्षा 

अगर आप बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं और पहली ही बार में SBI PO परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको एक स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ना चाहिए. First Attempt में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में भर्ती होने के लिए आपके पास गलती करने की कोई गुंजाइश नहीं है. आपको हर कदम सम्हाल कर रखना चाहिए. हम कुछ जरुरी कदम बता रहें हैं, जिनका ध्यान आपको रखना चाहिए.
परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम(Exam Pattern and Syllabus):


बैंक पीओ परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए बैंक पीओ पाठ्यक्रम के बारे में जानना महत्वपूर्ण है. SBI PO सिलेबस को जानने से आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि आपको कहां से शुरू करना है और आपको किन विषयों पर ध्यान देने की जरूरत है. बैंक PO परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को जानने से आपको आगे की स्ट्रेटेजी बनाने में मदद मिलेगी.


सबसे पहले उचित बुक्स का चुनाव करें(Choose the right books first): 
अगर आप  SBI PO  2020 परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और तो सबसे जरुरी हो जाता है कि आप उचित बुक्स का चयन करें, इसलिए पहले मार्किट में उपलब्ध अध्ययन सामग्री की जाँच कर लें फिर उसका प्रयोग करें. इस सम्बन्ध में adda247 की मदद ले सकते हैं, adda247 बुक्स स्टोर के माध्यम से आपके लिए नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित बेहतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध की गई है.

ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करें(Use online platform):
आज के समय में इन्टरनेट से जानकारी प्राप्त करना बहुत आसन है, और दुनिया भर  का ज्ञान उसमें उपलब्ध हैं, सरकारी बैंक परीक्षाओं की अध्ययन सामग्री के PDF से लेकर क्विज, मॉक टेस्ट सभी आपको आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो सकते हैं. इसलिए घर से तैयारी करने के लिए आप ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं. ऑनलाइन नवीनतम अध्ययन सामग्री और प्रश्नावली प्राप्त करने के लिए आप adda247 के साथ भी जुड़ सकते है.


वीडियो कोर्स / ऑनलाइन लाइव क्लास(Video Course / Online Live Class) :
 SBI PO  2020 भर्ती की तैयारी के लिए Online live classes आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती हैं.आप adda247 में समय के अनुसार क्लासेस ले सकते है साथ में समस्या के समाधान के लिए doubt session भी आयोजित किया जाता है. इसके अलावा, आपके पास रिकॉर्ड किए गए सत्रों को वीडियो कोर्स के रूप में खरीदने का विकल्प है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी देख सकते हैं.



मॉक टेस्ट का नियमित अभ्यास करना(Practicing mock tests regularly):
अगर आप आगामी परीक्षाओं में सफल होना चाहते हैं तो नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें. क्योंकि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए, मॉक टेस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इससे आप परीक्षा के अनुरूप खुद को तैयार का सकते हैं और समय के अनुसार प्रश्नों को हल करने के लिए खुद को ढाल सकते हैं. आप adda247 की दैनिक प्रश्नावली, क्विज से भी जुड़ सकते हैं. इससे आपका आत्मविश्वास बढेगा.

    अपना मूल्यांकन खुद करें : 
    अगर आप खुद से तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपना मूल्यांकन खुद करना होगा, की आपकी तैयारी का क्या स्तर है, आपके कमजोर विषय कौन से हैं और कहाँ आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.


    अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं(Build your confidence) :
    अगर आप इन परिक्षओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद पर विश्वास करना सीखें. जब खुद पर विश्वास होगा तो बेहरत प्रदर्शन कर सकेंगे. साथ ही साक्षात्कार के लिए आत्म विश्वास होना बहुत आवश्यक है। यदि आप मेहनत कर रहें हैं तो उसके साथ खुद पर विश्वास भी रखियें. यह विश्वास रखें की आपसे कोई भी आपका लक्ष्य नहीं छीन सकता हैं। अपने आस पास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को बहार निकाल कर फेंक दीजिये.


    समय प्रबंधन (Time management):
    समय प्रबंधन बैंकिंग परीक्षा की को देखते हुए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. SBI PO परीक्षा में कुल 120 मिनट का समय निर्धारित किया गया है जिसमें 155 प्रश्न पूछे जाते हैं, वहीँ  ऐसे में अगर आप बिना समय प्रबंधन के परीक्षा में बैठते हैं,तो आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. प्रश्नों को जल्दी कैसे पढ़ें और उसे हल करें इसके लिए समय प्रबंधन बहुत आवश्यक हो जाता है.
    I am new to banking exam can I clear SBI PO Pre in 1.5 Month | Latest Hindi Banking jobs_3.1