I am new to banking exam can I clear SBI PO Pre in 1.5 Month
हाल ही में SBI PO 2020 Notification जारी कर दिया गया है, जिसका बैंकिंग की तयारी कर रहे उम्मीदद्वार बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. SBI PO Recruitment notification 2020 के तहत 2000 रिक्तियां जारी की गई हैं. यह बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर भर्ती का अच्छा अवसर है. SBI PO online apply link 14 नवम्बर से एक्टिव कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर 2020 है. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम बताएँगे कि कैसे नए उम्मीदवार, जो पहली बार बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, इस परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं? I am new to banking exam can I clear SBI PO Pre in 1.5 Month?
SBI PO recruitment notification 2020-21 जारी @sbi.co.in- यहाँ देखें SBI PO सिलेबस, रिक्तियां , परीक्षा पैटर्न और अन्य डिटेल्स
प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए Hard work करने की जरुरत होती है. बैंकिंग परीक्षा सबसे अधिक जाँची और परखी हुई परीक्षा है. एक नए उम्मीदवार के लिए पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह बैंक परीक्षा के पैटर्न और प्रकार को समझें. इसके बाद परीक्षा की तैयारी के लिए अन्य बातों पर ध्यान देना चाहिए और सिलेबस, स्टडी मटेरियल आदि एकत्रित करना चाहिए. Syllabus और Previous Year Questions paper किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए काफी अधिक महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह न केवल आपको परीक्षा का पूरा विश्लेषण प्रदान करते हैं बल्कि प्रश्नों का अभ्यास करने में भी मदद भी करते हैं.
SBI PO भर्ती प्रक्रिया(SBI PO Recruitment Process)
SBI PO Prelims Exam Pattern
प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी, जिसमें कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे| इस परीक्षा की समयसीमा 1 घंटा है. प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्नपत्र तीन सेक्शन में विभाजित किया गया और प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समयसीमा भी निर्धारित की गई है:
क्र.सं.
विषय(बहुविकल्पीय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयसीमा
1
English Language
30
30
20 मिनट
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
35
35
20 मिनट
3
तार्किक योग्यता
35
35
20 मिनट
कुल
100
100
60 मिनट
क्र.सं.
|
विषय(बहुविकल्पीय)
|
प्रश्नों की संख्या
|
कुल अंक
|
समयसीमा
|
1
|
English Language
|
30
|
30
|
20 मिनट
|
2
|
संख्यात्मक अभियोग्यता
|
35
|
35
|
20 मिनट
|
3
|
तार्किक योग्यता
|
35
|
35
|
20 मिनट
|
कुल
|
100
|
100
|
60 मिनट
|
प्रत्येक विषय में बैंक द्वार निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. इस चरण में कोई अन्य कट-ऑफ़ जारी नहीं की जाएगी. इस परीक्षा में सभी वर्गों के पर्याप्त अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है. चुने हुए अभ्यार्थी मेंस परीक्षा में बैठ सकते है.
SBI PO Main Exam Pattern
S.No. | Name of Tests(Objective) | No. of Questions | Maximum Marks |
---|---|---|---|
1 | Reasoning & Computer Aptitude | 45 | 60 |
2 | English Language | 35 | 40 |
3 | Data Analysis & Interpretation | 35 | 60 |
4 | General/ Economy/ Banking Awareness | 40 | 40 |
Total
|
155 | 200 |