Latest Hindi Banking jobs   »   How To Crack IDBI Executive Exam...

How To Crack IDBI Executive Exam 2018 (In Hindi)

How To Crack IDBI Executive Exam 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

प्रिय विद्यार्थियों, IDBI Executive 2018 परीक्षा के लिए पंजीकरण पहले ही किये जा चुके हैं और इसकी परीक्षा 28 अप्रैल 2018 को आयोजित की जायेगी. IDBI Executives के पद के लिए रिक्ति के साथ, 25 साल से कम उम्र के बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में नौकरी पाना आसान हो गया है. हम कहते हैं कि इन उम्मीदवारों के लिए यह आसान है क्योंकि जो लोग पहले से ही 25 वर्ष के हो चुके हैं वे प्रतियोगिता से बाहर हैं, परीक्षा का केवल एक चरण है, और इस परीक्षा में कोई सामान्य जागरूकता नहीं है. तो छात्रों, यह आपके लिए एक अवसर है और अवसर और कड़ी मेहनत का एक मिश्रण आपको सफलता की ओर ले जाता है. आपको परीक्षा की तैयारी में जुट जाना चाहिए क्योंकि आपके पास पास डेढ़ महीने का समय शेष है. 

IDBI Executive Officers के पद के लिए परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और इसमें मुख्य रूप से तीन खंड होंगे: तार्किक क्षमता, अंग्रेजी भाषा, और संख्यात्मक अभियोग्यता. परीक्षा की अवधि 90मिनट की होगी और प्रत्येक प्रश्न में 50 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. यहाँ परीक्षा का पूरा ढांचा दर्शया गया है:

Sr. No. Name of Tests No. of Qs Maximum Marks Duration
1 Test of Reasoning 50 50 Composite
time of 90
minutes
2 Test of Working English Language 50 50
3 Test of Quantitative Aptitude 50 50
Total 150 150
अब, हम वर्ग अनुसार सभी वर्गों की रणनीति पर चर्चा करेंगे:

English Language

यह आपकी ताकत और कमजोरियों पर निर्भर करता है. यदि आपकी vocab और reading अच्छी है तो पहले reading comprehension कीजिये और फिर Cloze Test और अन्य टॉपिक कीजिये जैसे Error Detection, Para Jumbles, Phrase Replacement, Double Fillers, etc. लेकिन यदि आप grammar में अच्छे हैं,तो Reading Comprehension को अंत में हल कीजिये. आपको Reading comprehension को उसी प्रकार हल करना है जिस परकार आप vocab और phrases को हल करते हैं, आपको उसके लिए paragraphs को ध्यान पूर्वक पढना होगा. cloze test के लिए विषय subject-verb agreement, preposition, और verbs हैं. यह टॉपिक आपकी सहायता करेंगे इसमें आपको अन्य प्रश्न भी मिलेंगे जो की grammar पर आधारित होंगे. इन विषयों को आपको ध्यानपूर्वक याद करना है. यह खंड आपको 20 मिनट में पूरा करना है.

Reasoning Ability

कठिन पजल अंत में हल कीजिये और कम से कम समय में अधिक से अधिक प्रश्न हल कीजिये. उन प्रश्नों को पहले हल कीजिये जिसमें पजल नहीं है, आप inequalities, direction and distance, syllogism, coding-decoding, alphanumeric series, और अन्य टॉपिक के प्रश्नों को पहले हल कर सकते हैं. फिर पजल हल करना शुरू कीजिये पहले उन पजल को हल कीजिये जो आसान है फिर मध्यम और फिर कठिन पजल को हल कीजिये. इस खंड में आपको 30 मिनट से अधिक समय नष्ट नहीं करना.

Quantitative Aptitude

यह एक ऐसा खंड है जिसमें आप कम से कम समय में सटीकता के साथ अधिक से अधिक प्रश्न हल कर सकते हैं. तो, संख्यात्मक अभियोग्यता में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए आपको पहले द्विघात समीकरण, सरलीकरण और सन्निकाटन और इसके बाद संख्या श्रंखला के प्रश्नों को हल करना चाहिए. इन प्रश्नों को हल करने के बाद, डाटा विश्लेष्ण के प्रश्नों को हल कीजिये. प्रत्येक DI में 3-4 हमेशा करने लायक होते हैं और अन्य दो थोड़े गणनात्मक होते हैं. अन्य कुछ प्रश्न मिश्रित टॉपिक पर आधारित होंगे जैसे चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज, समय और कार्य, पाइप और टंकी, साझेदारी आदि. इस खंड में आपको 40 मिनट का समय देना है. दैनिक रूप से अद्भ्यास कीजिये यह विषय आपको अधिक से अधिक अंक दिला सकता है.

अपनी अध्यन रणनीति अपने ताकतवर और कमजोर कड़ी के अनुसार बनाइए. जिन विषयों में आप कमजोर हैं उनके लिए अधिक समय निर्धारित कीजिये. समय समय पर रिविसन करते रहिये, ताकि आपको वह चीज हमेशा याद रहे जो आपने पढ़ा है. दैनिक रूप से मोक टेस्ट दीजिये और अपनी क्षमता की जांच भी कीजिये. मात्र रणनीति पढने से कुछ नहीं होगा आपको उसके अनुसार कार्य भी करना होगा. All the best.

How To Crack IDBI Executive Exam 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1
How To Crack IDBI Executive Exam 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1