Latest Hindi Banking jobs   »   ESIC MTS Exam 2022: पढ़ें ESIC...

ESIC MTS Exam 2022: पढ़ें ESIC MTS परीक्षा के लिए कैसे करें सामान्य जागरूकता (GA) सेक्शन की तैयारी

ESIC MTS Exam 2022: पढ़ें ESIC MTS परीक्षा के लिए कैसे करें सामान्य जागरूकता (GA) सेक्शन की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_2.1


How to Preparing General Awareness Section of ESIC MTS Exam 2022? – जैसा कि आप सभी जानते है कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने हाल ही में ESIC MTS प्रीलिम्स परीक्षा (ESIC MTS Prelims Exam) एडमिट कार्ड जारी किया है, जो आगामी 7 मई 2022 को आयोजित की जाएगी. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने ESIC MTS भर्ती के लिए अपना पंजीकरण कराया है, वे ऑनलाइन परीक्षा में बैठने के पात्र है. आपको बता दें कि ESIC MTS के कुल 2024 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. 

हम जानते हैं कि MTS के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी में लगे होंगे इसलिए उम्मीदवारों की मदद के लिये आज हम ESIC MTS 2022 परीक्षा क्रैक करने के लिए तैयारी करने की रणनीति पर आपसे बात करेंगे। इस श्रृंखला में हम सामान्य जागरूकता (GA) की तैयारी के लिए स्ट्रैटेजी पर सुझाव देंगे जिन्हें फॉलो करके आप परीक्षा में अधिक मार्क्स हासिल कर सकते हैं। 





Strategy to prepare General Awareness for ESIC MTS-

सामान्य जागरूकता (GA) को तैयार करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स इस प्रकार हैं-

1. सबसे पहले आपको पिछले वर्षों के पेपर तथा परीक्षा का सिलेबस देखना चाहिए जिससे आपको परीक्षा का एक रफ आइडिया मिल जाए कि इसमें किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।

2. परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स इस प्रकार हैं-

  • Index & Ranking
  • GDP Estimates
  • Awards
  • Books &
    Authors
  • Sports and
    winners
  • Events and
    Themes
  • Committees and
    their heads
  • Schemes
  • Appointments
  • Economic survey
  • Budget

 

3. सामान्यतः परीक्षाओं में पिछले 6 महीनों का करंट अफेयर्स पूछा जाता है. अगर परीक्षा अप्रैल में होती है तो आपको सितंबर 2021 से लेकर अप्रैल 2022 तक के करंट अफेयर्स अच्छे से तैयार होने चाहिए। अगर आप रोज करंट अफेयर्स नहीं पढ़ते हैं तो पिछले महीनों का पढ़ने के साथ ही रोज करंट अफेयर्स पढ़ने की आदत बनाइए। करंट अफेयर्स एक ऐसा सेक्शन है जो आपकी सफलता में अहम् रोल निभाता है।

 

4. Adda247 की वेबसाइट तथा एप पर आपको डेली करंट अफेयर्स दिया जाता है तथा इसी के साथ आप डेली क्विज़ भी दे सकते हैं जो कि Adda247 की एप पर उपलब्ध हैं.

 

5. रोज करंट अफेयर्स पढ़ने के साथ ही उनके Proper Notes भी बनाएं जिससे परीक्षा से पहले आप अपने नोट्स से रिवाइज़ कर सकें.


6. अगर आप सुबह करंट अफेयर्स पढ़ते हैं तो रात में सोने से पहले एक बार अपने लिखे नोट्स को पढ़ लें. इससे आपको लंबे समय तक सब याद रहेगा.


7. पढ़ने का एक फिक्स टाइम टेबल बना लें और उसे फॉलो करें. अगर आप समय को बाँट कर नहीं पढ़ पाते हैं तो सामान्य जागरूकता (GA) के मुख्य टॉपिक्स के सिलेबस को दिनों के हिसाब से बाँट लें.


8. रोज न्यूज़पेपर पढ़े और महत्वपूर्ण जानकारी के अपने नोट्स बनाएं.



Also Check,

 

उम्मीद है कि आपको ये टिप्स
मदद करेंगे. अगर आपके मन में
ESIC 2022 परीक्षा को लेकर कोई प्रश्न है तो आप कमैंट्स
सेक्शन में हमसे पूछ सकते हैं।
ESIC MTS Exam 2022: पढ़ें ESIC MTS परीक्षा के लिए कैसे करें सामान्य जागरूकता (GA) सेक्शन की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1