Latest Hindi Banking jobs   »   ESIC UDC/MTS Exam 2022: ESIC UDC/MTS...

ESIC UDC/MTS Exam 2022: ESIC UDC/MTS परीक्षा 2022 के लिए ऐसे करें English सेक्शन की तैयारी

                          ESIC UDC/MTS Exam 2022: ESIC UDC/MTS परीक्षा 2022 के लिए ऐसे करें English सेक्शन की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1



How to Preparing English Section of ESIC UDC/MTS 2022? – हम जानते हैं कि ESIC अपर
डिवीज़न क्लर्क (UDC) तथा MTS के लिए आवेदन करने वाले और इच्छुक उम्मीदवार अब
परीक्षा की तैयारी करने के बारे में सोच रहे होंगे
इसलिए उम्मीदवारों की मदद के लिये आज हम ESIC UDC/MTS 2022 परीक्षा क्रैक करने के लिए तैयारी करने की रणनीति पर आपसे बात करेंगे। इस श्रृंखला में हम English की तैयारी के लिए स्ट्रैटेजी पर सुझाव देंगे जिन्हें फॉलो करके आप परीक्षा में अधिक मार्क्स हासिल कर सकते हैं। 



आपको बता दें कि ESIC ने अपर डिवीज़न क्लर्क (UDC) और MTS के क्रमशः 1865 & 2024 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन 15 जनवरी, 2022 से 15 फरवरी, 2022 तक आयोग की वेबसाइट से किए जा सकते हैं।


 ESIC Recruitment 2022 Online Application Starts : Apply from here



Strategy to prepare English for ESIC UDC/MTS-

English को तैयार करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स इस प्रकार हैं-

 

1.
सबसे पहले आपको पिछले वर्षों के पेपर तथा परीक्षा का सिलेबस देखना चाहिए
जिससे आपको परीक्षा का एक रफ आइडिया मिल जाए कि इसमें किस तरह के प्रश्न
पूछे जाते हैं।


2. English Language में निम्नलिखित टॉपिक्स में प्रश्न पूछे जाते हैं-

  • Reading Comprehension
  • Spotting Errors
  • Sentence Correction
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Idioms and Phrases
  • Vocabulary
  • Sentence matching
  • Word Association
  • Verbal Ability
  • Multiple fill in the blanks etc.


3. सबसे पहले 10th की कोई भी English ग्रामर बुक लीजिये और उसे रटने की जगह समझने की कोशिश करिये क्योंकि अगर
परीक्षा में प्रश्न थोड़ा भी घुमाकर पूछा जाता है तो आप आसानी से हल कर लेंगे।


4. ग्रामर के साथ-साथ इसके Examples को भी अच्छे से समझने की कोशिश करिए और इसी के साथ इन नियमों को अपने
वाक्यों में प्रयोग करने की भी कोशिश करिए।




5. ग्रामर के नियमों की अधिक से अधिक प्रैक्टिस
करिये। किसी से बात करते समय या किसी भी काम को करते समय अपने वाक्यों को English में कन्वर्ट करने की कोशिश करिये। शुरुआत में दिक्क़त आएगी लेकिन जैसा कहा
गया है, “Practice makes a
man perfect”, अगर आप बिना हार
माने आगे बढ़ते रहे तो एक दिन आपकी English
बेहतर हो जाएगी।

 

6. Reading Comprehension को बेहतर बनाने के लिए सबसे पहले आपको खुद में रीडिंग हैबिट डेवलप करनी होगी। इसके लिए आप अपने
पसंदीदा विषयों से शुरुआत कर सकते हैं। जैसे अगर आपको कोई कहानी पढ़नी हो तो उसे English में पढ़िए और कठिन शब्दों के अर्थ वही साथ में या अपनी नोटबुक में लिखते
रहिये। समय-समय पर इन शब्दों को दोहराते रहिए जिससे आप ये शब्द दुबारा न भूलें।


7. इसके बाद आपको एडिटोरियल पढ़ना शुरू करना
है। एडिटोरियल की भाषा कभी-कभी कठिन होती है,
ऐसे में आप Adda247 के YouTube चैनल पर रोज आने वाले The Hindu Editorial Analysis को देख सकते हैं। इससे आपको एक गाइडेंस भी मिलेगा
और आप समझ पाएँगे कि आपको एडिटोरियल किस प्रकार पढ़ाना है।




8. रोज एडिटोरियल पढ़ने के साथ ही कठिन शब्दों
को एक अलग नोटबुक में लिखते रहिये। इसके साथ ही उससे रिलेटेड Synonym तथा Antonyms शब्दों को भी लिखिए।
इन शब्दों को रोज रिवाइज़ करिये जिससे ये
आपको अच्छे से याद हो जाएँ। कोशिश करिये कि आप वाक्यों को बनाते समय इन शब्दों का
भी प्रयोग करें।

 

9. इसी के साथ Idioms and Phrases को भी समझने की कोशिश करिए। रोज इनको पढ़ने से ये आपको याद हो जाएँगे।

 

10. Adda247 की ऐप पर आपको English से संबंधित क्विज़ उपलब्ध करवाई जाती है जिसकी मदद से आप अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते हैं।

 






ESIC UDC


ESIC MTS


उम्मीद है कि आपको ये टिप्स
मदद करेंगे. अगर आपके मन में
ESIC UDC 2022 परीक्षा को लेकर कोई प्रश्न है तो आप कमैंट्स
सेक्शन में हमसे पूछ सकते हैं।

 



Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *