IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-5) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान दिया गया है और उसके पांच विकल्प दिए गये है. इनमें से कोई एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है. सही शब्द ज्ञातकर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए, दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन कीजिये.
Q1. केवल शिक्षित व्यक्ति ही बुद्धिमान होते हैं ………. व्यक्ति नहीं।
(a) समरूप
(b) अमीर
(c) अशिक्षित
(d) गरीब
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. अपराधी व्यक्ति से शत्रुता और ……….. नहीं करनी चाहिए।
(a) दोस्ती
(b) प्रेम
(c) मित्रता
(d) कटुता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. जो उत्पन्न हुआ है वह ………….. भी होगा।
(a) कष्ट
(b) नष्ट
(c) छिन्न
(d) सशरीर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. अपकार का बदला …………… से चुकाना चाहिए।
(a) अविलम्ब
(b) विलम्ब
(c) धूर्तता
(d) उपकार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. सत्ता पक्ष को ………….. ने पानी-पानी कर दिया।
(a) सेना
(b) परोक्ष
(c) विपक्ष
(d) वाममोर्चा
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (6-10) : नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बाँटा गया है जिन्हें (a), (b), (c) और (d) क्रमांक दिए गए हैं. आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है. त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी. उस भाग का क्रमांक ही आपका उत्तर होगा. अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (e) दीजिए.
Q6. जिन कर्मों में किसी प्रकार का कष्ट या हानि (a)/ सहने का साहस अपेक्षित होता है (b)/ उन सबके प्रति उत्कंठापूर्ण (c)/ आनन्द उत्साह कहलाता है (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
Q7. दोनों सगे भाई (a)/ होते हुए भी एक-दूसरे से (b)/ विशेषता 10 किमी. की (c)/ दूरी पर रहते हैं (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
Q8. हरी ने यह आग्रह कर लिया है (a)/ कि वह शिक्षा समाप्त कर (b)/ लेने के पश्चात् ही (c)/ नौकरी के लिए आवेदन करेगा (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
Q9. कामकाज के सिलसिले में (a)/ अक्सर मुझे और मेरे साहब को (b)/ शहर से (c)/ बाहर रहना पड़ता है (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
Q10. अगर श्याम समय पर (a)/ घर नहीं आ गया तो (b)/ फिर उसने मुझे (c)/ क्यों यह समय दिया? (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
निर्देश (11-15) : नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द दिए गए हैं और उसके बाद चार शब्द दिए गए हैं जो एक ही शब्द में इस वाक्यांश या शब्द-समूह का अर्थ प्रकट करता है. आपको यह पता लगाना है कि वह शब्द कौन-सा है जो वाक्यांश या शब्द समूह का सही अर्थ प्रकट करता है. उस विकल्प का क्रमांक ही आपका उत्तर है. यदि कोई शब्द अर्थ प्रकट नहीं करता है तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं‘ दीजिए.
Q11. गुरु के समीप रहने वाला विद्यार्थी –
(a) अन्तेवासी
(b) अन्त:पुर
(c) वज्रवटुक
(d) ब्रहमचारी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. जिसके नेत्र मछली के नेत्रों के सदृश हों-
(a) मीनाक्षी
(b) एकाक्षी
(c) अनियारी
(d) मृगनयनी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. प्रासाद के अन्दर का भाग (जनान खाना)-
(a) शयन कक्ष
(b) अन्तःपुर
(c) मंत्रणा भवन
(d)पूजा-स्थल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ है-
(a) सहोदर
(b) औरस
(c) दूरस्थ
(d) अन्योदर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. वह रोग जिसका अच्छा होना कठिन हो-
(a) कैंसर
(b) राजरोग
(c) असाध्य
(d) मारक
(e) इनमें से कोई नहीं