IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
1. अंग-अंग ढीला होना-
(a) परेशान होना
(b) शिथिल गात होना
(c) पिटाई होना
(d) बीमसा होना
(e) इनमें से कोई नहीं
2. अंधे के हाथ बटेर लगना-
(a) किसी वस्तु का अनायास मिलना
(b) अपात्र को बहुत बड़ी सफलता मिलना
(c) अप्राप्य को प्राप्त करना
(d) मुसीबत पर मुसीबत आना
(e) इनमें से कोई नहीं
3. आँख का पानी ढल जाना –
(a) बुढ़ापा आ जाना
(b) निर्लज्ज हो जाना
(c) प्रिय व्यक्ति का बिछुड़ जाना
(d) देखने की ताकत कमजोर पड़ना
(e) इनमें से कोई नहीं
4. कलेजा होना-
(a) द्रवित होना
(b) विवश होना
(c) विकल होना
(d) हिम्मत होना
(e) इनमें से कोई नहीं
5. ओखली में सिर दिया तो मूसलों का क्या डर-
(a) मूर्ख के साथ मित्रता करने पर हानि ही होती है
(b) मुसीबतों से घबराना किसी भी प्रकार से उचित नहीं
(c) ओछे व्यक्ति किसी को लाभ नहीं पहुँचा सकते
(d) कठिन काम शुरू करने पर कष्ट तो सहन करने ही पड़ते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (5-10): नीचे दिए गये मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गये हैं. प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए.
6. हाथ उठाकर देना-
(a) मान-सम्मान करना
(b) बहुत खर्च करना
(c) स्वेच्छा से किसी को कुछ देना
(d) आशीर्वाद देना
(e) इनमें से कोई नहीं
7. पानी न माँगना-
(a) मर्यादा की रक्षा करना
(b) तत्काल मर जाना
(c) असम्भव कार्य करना
(d) इज्जत न खोना
(e) इनमें से कोई नहीं
8. सिर उठाना-
(a) विरोध में आना
(b) पीछे पड़ जाना
(c) आरोप लगाना
(d) बहुत प्रयत्न करना
(e) इनमें से कोई नहीं
9. पानी पीकर घर पूछना-
(a) सब कुछ जान लेने के बाद जिज्ञासा करना
(b) स्वार्थ-सिद्ध करने के बाद कुशल-क्षेम पूछना
(c) काम करने के बाद भले-बुरे का विचार करना
(d) विपरीत क्रम से किसी कार्य को करना
(e) इनमें से कोई नहीं
10. घाट-घाट का पानी पीना-
(a) यात्रा करना
(b) बहुत अनुभवी होना
(c) कई स्थानों के पानी का स्वाद लेना
(d) नदी के किनारे-किनारे चलते जाना
(e) इनमें से कोई नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- How Hindi Language can help you to score in IBPS RRB 2017 ?
- एक लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???
- IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी