IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-8) : वाक्य में
स्थूलंकित शब्द के उपयुक्त ‘विलोम’ द्वारा पूर्ति
की जानी है, इसके लिए पांच विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित
विकल्प का चयन कीजिए।
स्थूलंकित शब्द के उपयुक्त ‘विलोम’ द्वारा पूर्ति
की जानी है, इसके लिए पांच विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित
विकल्प का चयन कीजिए।
1. मोहन की कविता मौलिक न होकर ………. है।
(a) अमूल्य
(b) अनमोल
(c) काल्पनिक
(d) अनूदित
(e)इनमें से कोई नहीं
2. ईश्वर की कृपा से मूक भी ……….. हो सकता
है।
है।
(a) बधिर
(b) पंगु
(c) वाचाल
(d) विज्ञ
(e)इनमें से कोई नहीं
(e)इनमें से कोई नहीं
3. कानून की अनभिज्ञता क्षम्य नहीं होती इसलिए
उसकी ………. आवश्यक है।
उसकी ………. आवश्यक है।
(a) अभिज्ञता
(b) बहुज्ञता
(c) विज्ञता
(d) अल्पज्ञता
(e)इनमें से कोई नहीं
(e)इनमें से कोई नहीं
4. प्रायः निबन्ध समास शैली में और उपन्यास
……….. शैली में लिखे जाते हैं।
……….. शैली में लिखे जाते हैं।
(a) सन्धि
(b) विक्षेप
(c) व्यास
(d) धारा
(e)इनमें से कोई नहीं
(e)इनमें से कोई नहीं
5. आजकल निजी क्षेत्र के विकास पर अधिक बल दिया जा
रहा है तथा ……….. क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है।
रहा है तथा ……….. क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है।
(a) सरकारी
(b) सार्वजनिक
(c) सार्वभौमिक
(d) व्यावसायिक
(e)इनमें से कोई नहीं
(e)इनमें से कोई नहीं
6. प्रत्येक मनुष्य के जीवन में अनुरक्ति तथा
……….. के क्षण आते-जाते रहते हैं।
……….. के क्षण आते-जाते रहते हैं।
(a) संसक्ति
(b) विमुक्ति
(c) विरक्ति
(d) आसक्ति
(e)इनमें से कोई नहीं
(e)इनमें से कोई नहीं
7. दसवीं की परीक्षा में कतिपय विषय अनिवार्य है
तो कतिपय ………….. हैं।
तो कतिपय ………….. हैं।
(a) वैकल्पिक
(b) अनावश्यक
(c) अपरिहार्य
(d) प्रासांगिक
(e)इनमें से कोई नहीं
8. व्यक्ति की संकीर्णता की तुलना में
…………… अधिक व्यावहारिक होती है।
…………… अधिक व्यावहारिक होती है।
(a) विकीर्णता
(b) उदारता
(c) समानता
(d) संकुलता
(e)इनमें से कोई नहीं
(e)इनमें से कोई नहीं
निर्देश (9-15) : में दिए गए
वाक्यों के रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित विकल्प चुनकर कीजिए।
वाक्यों के रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित विकल्प चुनकर कीजिए।
9. घर आया ………….. भी नहीं निकाला जाता।
(a) मेहमान
(b) कुत्ता
(c) रिश्तेदार
(d) ब्राह्मण
(e)इनमें से कोई नहीं
(e)इनमें से कोई नहीं
10. धोए जो सौ बार तौ …………. होय न श्वेत।
(a) कपड़ा
(b) आदमी
(c) काजर
(d) गन्दा
(e)इनमें से कोई नहीं
(e)इनमें से कोई नहीं
11. श्रद्धा एक सामाजिक …………… है।
(a) भाव
(b) प्रभाव
(c) विभाव
(d) अनुभाव
(e)इनमें से कोई नहीं
(e)इनमें से कोई नहीं
12. आप जो कुछ पढे़ं उसको …………… का
अभ्यास करें।
अभ्यास करें।
(a) स्मरण
(b) विस्मरण
(c) लिखने
(d) रटने
(e)इनमें से कोई नहीं
(e)इनमें से कोई नहीं
13. मिलों के ……………. के लिए जीवन का अर्थ
है कि जीवनपर्यन्त एक निरर्थक यान्त्रिक क्रिया की बुद्धिहीन अनवरत् आवृत्ति करते
जाना।
है कि जीवनपर्यन्त एक निरर्थक यान्त्रिक क्रिया की बुद्धिहीन अनवरत् आवृत्ति करते
जाना।
(a) श्रमिक
(b) मालिक
(c) बोध
(d) परिणाम
(e) सन्तोष
14. जीवन में अपने परिश्रम में सफलता का
……………. न पाकर हताश लोग सस्ते मनोरंजन में सांत्वना खोजते हैं।
……………. न पाकर हताश लोग सस्ते मनोरंजन में सांत्वना खोजते हैं।
(a) पसीना
(b) मोल
(c) बोध
(d) परिणाम
(e) सन्तोष
15. शायद संसार के सभी देशों में ऐसा लोक-विश्वास
है कि सीपी को कान से लगाकर सुनें तो उसमें ………….. का स्वर जा सकता है।
है कि सीपी को कान से लगाकर सुनें तो उसमें ………….. का स्वर जा सकता है।
(a) हृदय
(b) प्रेम
(c) सागर
(d) बादल
(e) शंख