Q1. मुझे बहुत ग्लानि है
(a)/ कि मैं तुम्हारे
(b)/ बुलाने पर भी
(c)/ उपस्थित न हो सका।
(d)/ कोई त्रुटि नहीं
(e)
Q2. हमारे शहर के
(a)/ नया इलाके में
(b)/ वाहन काफी तेजी से
(c)/ चलाया जा सकता है।
(d)/ कोई त्रुटि नहीं
(e)
Q3.कमरे में चारों ओर से
(a)/ ओट हो जाने के कारण
(b)/ दिन में ही गहरा अँधेरा
(c)/ घिरा था।
(d)/ कोई त्रुटि नहीं
(e)
Q4. धनवान को व्यर्थ
(a)/ बेकार में
(b)/ सहायता देकर
(c)/ कोई लाभ न होगा।
(d)/ कोई त्रुटि नहीं
(e)
Q5. वह नहीं जानता
(a)/ कि मेरे से
(b)/ मित्रता रखने में
(c)/ उसे लाभ ही लाभ है।
(d)/ कोई त्रुटि नहीं
(e)
Directions (06-10) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो रिक्त स्थान छूटे हुए हैं और उसके पांच विकल्प सुझाए गए हैं। इनमें से कोई दो उन रिक्त स्थानों पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्द ज्ञात कर उसके विकल्प को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए, दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्दों का चयन कीजिए।
Q06.यदि सरकार सामान्य जीवन जीने के लिए आवश्यक ______ प्रदान करने के लिए प्रयत्न करे और जितनी शक्ति और साधन नगरों के लिए खर्च होते हैं उससे कहीं अधिक साधनों का उपयोग ग्रामोत्थान के लिए करे तो नगरों की ओर ______ रुक सकता है।
(a) सुविधाएँ, पलायन
(b) संसाधन, विनाश
(c) व्यवस्था, संचयन
(d) शिक्षा, संक्रमण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. किसी भी विषय का _______ज्ञान अच्छा नहीं होता है, अधूरे ज्ञान वाला व्यक्ति प्राय: बड़े-बड़े कार्य करना चाहता है और ऐसे कार्य करने की _______करता है जो उसकी क्षमता से परे होते हैं।
(a) तीव्र, चिंता
(b) न्यूनतम, भूल
(c) अधूरा, कोशिश
(d) अत्यधिक, आशा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है, यह ________ से भरा होता है, इसलिए यह आवश्यक है कि हम अपने क्रिया-कलापों में सदैव चौकन्ने एवं _________रहें।
(a) सुविधाओं, समृद्ध
(b) कुविचारों, सतर्क
(c) विकृतियों, संकुचित
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) असफलताओं, सावधान
Q9.किसी विद्वान ने कहा है कि स्वस्थ एवं शक्तिशाली _______ ही एक स्वस्थ एवं शक्तिशाली राष्ट्र या देश का _______कर सकते हैं।
(a) नागरिक, निर्माण
(b) संप्रदाय, परिचय
(c) समाज, पोषण
(d) मस्तिष्क, उत्थान
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एकान्त, किसी भी मामले पर विचार करने का _______ साधन है, किसी भी चीज को सीखने के लिए _______आवश्यक है।
(a) प्रभावहीन, पुरुषार्थ
(b) निकृष्ट, महनत
(c) सर्वोत्तम, एकान्त
(d) अटल, नकल
(e) इनमें से कोई नहीं
जयशंकर प्रसाद ने हिंदी काव्य में छायावाद की स्थापना की जिसके द्वारा खड़ी बोली के काव्य में कमनीय माधुर्य की रससिद्ध धारा प्रवाहित हुई और वह काव्य की सिद्ध भाषा बन गई। वे छायावाद के प्रतिष्ठापक ही नहीं अपितु छायावादी पद्धति पर सरस संगीतमय गीतों के लिखनेवाले श्रेष्ठ कवि भी बने। काव्यक्षेत्र में प्रसाद की ..(16) .. का मूलाधार ‘कामायनी’ है। खड़ी बोली का यह …(17)… महाकाव्य मनु और श्रद्धा को आधार बनाकर रचित मानवता को विजयिनी बनाने का संदेश देता है। यह रूपक कथाकाव्य भी है जिसमें मनु, श्रद्धा और इड़ा (बुद्धि) के योग से अखंड आनंद की उपलब्धि का रूपक प्रत्यभिज्ञा दर्शन के आधार पर …(18)…. किया गया है। उनकी यह कृति छायावाद ओर खड़ी बोली की काव्यगरिमा का ज्वलंत उदाहरण है। सुमित्रानन्दन पंत इसे ‘हिंदी में ताजमहल के समान’ मानते हैं। शिल्पविधि, भाषासौष्ठव एवं भावाभिव्यक्ति की दृष्टि से इसकी तुलना खड़ी बोली के किसी भी काव्य से नहीं की जा सकती है। जयशंकर प्रसाद ने अपने दौर के पारसी रंगमंच की परंपरा को अस्वीकारते हुए भारत के गौरवमय अतीत के अनमोल ….(19)…. को सामने लाते हुए अविस्मरनीय नाटकों की रचना की। उनके नाटक स्कंदगुप्त, चंद्रगुप्त आदि में स्वर्णिम अतीत को सामने रखकर मानों एक सोये हुए देश को जागने की प्रेरणा दी जा रही थी। उनके नाटकों में ….(20)…. का स्वर अत्यंत दर्शनीय है और इन नाटकों में कई अत्यंत सुंदर और प्रसिद्ध गीत मिलते हैं। ‘हिमाद्रि तुंग शृंग से’, ‘अरुण यह मधुमय देश हमारा’ जैसे उनके नाटकों के गीत सुप्रसिद्ध रहे हैं। :
(b) कविता
(c) स्थिति
(d) यथार्थता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12.
(a) महान
(b) अद्वितीय
(c) प्रसिद्ध
(d) संक्षिप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) प्रचलित
(b) विकसित
(c) संयोजित
(d) रेखांकित
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) पन्नों
(b) काव्य
(c) शीर्षकों
(d) चरित्रों
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15.
(a) संगीत
(b) माधुर्य
(c) देशप्रेम
(d) कोमलता
(e) इनमें से कोई नहीं