Hantavirus: What is Hantavirus and How does it spread?
आखिर क्या है हंटा वायरस और कैसे फैलता है?
- Get All Govt. Exams Courses for Rs. 99 | We Support Lockdown #TayyariNahiRukegi
- BANK PO वेतन, जॉब प्रोफ़ाइल, सिलेबस और ग्रोथ
- Bank Exams Preparation 2020 : जनरल अवेयरनेस की तैयारी के लिए important acronyms
क्या है हंटा वायरस के लक्षण
सिर दर्द, पेट दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बलगम, मांसपेशियों में दर्द, थकान, बुखार, ठंड लगना, उल्टी आना, जी मिचलाना आदि लक्षण हैं. इलाज ना मिलने पर मृत्यु तक हो सकती है.
हंटा वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उपाय
अपने आसपास से चूहों को ख़त्म करें. ताकि आप मल मूत्र या लार के संपर्क में ना सके. अगर चूहों की अनजाने की जगह है घर में तो उसे बंद कर दें. शोध के अनुसार वायरस भी प्लास्टिक के धातु पर काफी समय तक जीवित रहता है, इसलिए इन चीजों का ध्यान रखें और कचरा जमा करने या पानी इकट्ठा करने से बचें. घरों में कबाड़ न इकट्टा करें, उससे चूहों के आने की संभावना बढ़ जाती हैं. अगर घर के आसपास या घर में कोई चूहा मर जाए तो दस्ताना पहनकर उसे हटायें और उस जगह हो साफ करें और उसके बाद हाथों को अच्छे से गरम पानी से धुल लें.