हम सभी जानते हैं कि स्टूडेंट्स की पहली पसंद सरकारी नौकरी पाना यानी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना है. यह सेक्टर उम्मीदवारों को अच्छा पे स्केल देता है साथ ही जॉब सिक्योरिटी भी देता हैं. इस समय सबसे अधिक जॉब वकेंसी भी बैंकिंग सेक्टर सरकारी और प्राइवेट में निकलती है. ऐसे में हिंदी मीडियम या हिंदी भाषी क्षेत्र के स्टूडेंट्स (उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश) को भी सरकारी नौकरियों में ढेरों अवसर मिलते हैं. वे मंत्रालयों, संस्थानों या बैंकिंग और बीमा सेक्टर में जॉब कर सकते हैं.
निर्देश (1-15) : निम्नलिखित प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उचित विकल्प का चयन कीजिए।
Q1. ‘स्निग्ध’ का विलोमर्थक शब्द है-
(a) वाचाल
(b) रुक्ष
(c) विषाद
(d) मुक्ति
Q2. ‘राकेश’ का सही संधि-विच्छेद है –
(a) राके + श
(b) राक + ईश
(c) राका + इश
(d) राका + ईश
Q3. ‘काठ की हाँडी बार-बार नहीं चढती’ लोकोक्ति का अर्थ है-
(a) बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
(b) लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल सकता है
(c) दुर्भाग्य की मार बार-बार नहीं होती
(d) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता है
Q4. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए।
(a) अंक
(b) कंपन
(c) नग्न
(d) जीभ
Q5. ‘पक्षी’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) विहग
(b) उरग
(c) शार्दुल
(d) वृन्द
Q6. नीचे दिए गए वाक्यों में प्रयुक्त अलंकार के भेद का चयन, उसके नीचे दिए विकल्पों में से कीजिए:
‘रहिमन जो गति दीप की, कुल कपूत गति सोय। बारे उजियारे लगै, बढ़ै अंधेरो होय।।’
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) यमक
(d) श्लेष
Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘अ’ उपसर्ग नहीं जुड़ा है?
(a) अटल
(b) अपमान
(c) अथाह
(d) अछूता
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘अश्व’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) तुरंग
(b) मर्कट
(c) घोटक
(d) हय
Q9. वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द अशुद्ध है?
(a) बहिष्कार
(b) विषाद
(c) मात्रभूमि
(d) सुशोभित
Q10. ‘राजपुत्र’ शब्द में कौन सा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) द्विगु
(c) द्वंद्व
(d) कर्मधारय
Q11. ‘जिसे देश से निकाला गया हो’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।
(a) यायावर
(b) जंगम
(c) निर्वासित
(d) क्षणभंगुर
Q12. निम्न में से कौन ‘लहर’ का पर्यायवाची नहीं है?
(a) वीचि
(b) दुकूल
(c) तरंग
(d) हिलोर
Q13. ‘मृदुल’ शब्द के लिए विलोम शब्द का चयन कीजिए।
(a) रुक्ष
(b) दुःख
(c) गौण
(d) निर्लिप्त
Q14. निम्नलिखित पांच में से चार समानार्थी शब्द हैं। जिस क्रमांक में इनसे भिन्न दिया गया है, वही आपका उत्तर है।
(a) करूणा
(b) मर्म
(c) अनुकम्पा
(d) तरस
Q15. निम्नलिखित पांच में से चार समानार्थी शब्द हैं। जिस क्रमांक में इनसे भिन्न दिया गया है, वही आपका उत्तर है।
(a) अंबर
(b) गगन
(c) क्षितिज
(d) नभ
S1. Ans. (b):
Sol. ‘स्निग्ध’ का विलोम शब्द ‘रुक्ष’ है। स्निग्ध का अर्थ है- जिसमे स्नेह या तेल हो, चिकना, सुंदर। ‘रुक्ष’ का अर्थ है – जो स्निग्ध या चिकना न हो।
S2. Ans. (d):
Sol. ‘राकेश’ का सही संधि-विच्छेद है – राका + ईश।
S3 Ans. (d):
Sol. ‘काठ की हाँडी बार-बार नहीं चढती’ लोकोक्ति का अर्थ है- छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता है।
S4. Ans. (d):
Sol. जीभ एक तद्भव शब्द है। अन्य सभी तत्सम शब्द हैं।
S5. Ans. (a):
Sol. ‘पक्षी’ का पर्यायवाची शब्द ‘विहग’ है। पक्षी के अन्य पर्यायवाची शब्द हैं- पक्षी, खग, चिडिया, गगनचर, पखेरू, विहंग, नभचर।
S6. Ans. (d):
Sol. इन पंक्तियों में श्लेष अलंकार है। श्लेष अलंकार – जब किसी शब्द का प्रयोग एक बार ही किया जाता है पर उसके एक से अधिक अर्थ निकलते हैं तब श्लेष अलंकार होता है। उदाहरण –
रहिमन पानी राखिये,बिन पानी सब सून।
पानी गये न ऊबरै, मोती मानुष चून।।
यहाँ पानी का प्रयोग तीन बार किया गया है, किन्तु दूसरी पंक्ति में प्रयुक्त पानी शब्द के तीन अर्थ हैं – मोती के सन्दर्भ में पानी का अर्थ चमक या कान्ति, मनुष्य के सन्दर्भ में पानी का अर्थ इज्जत (सम्मान), चूने के सन्दर्भ में पानी का अर्थ साधारण पानी(जल) है।
S7. Ans. (b):
Sol. अटल, अथाह और अछूता शब्दों में ‘अ’ उपसर्ग है, लेकिन ‘अपमान’ शब्द में ‘अप’ उपसर्ग है, जिसका अर्थ है बुरा, हीन।
S8. Ans. (b):
Sol. तुरंग, घोटक और हय, ‘अश्व’ के पर्यायवाची हैं। मर्कट, बंदर का पर्यायवाची है।
S9. Ans. (c):
Sol. शुद्ध वर्तनी है- मातृभूमि।
S10. Ans. (a):
Sol. ‘राजपुत्र’ शब्द में तत्पुरुष समास है। तत्पुरुष समास – जिस समास में पहला पद प्रधान हो।
उदहारण – रसोईघर – रसोई के लिए घर ।
S11. Ans. (c):
Sol. ‘जिसे देश से निकाला गया हो’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है- ‘निर्वासित’।
S12. Ans. (b):
Sol. लहर के पर्यायवाची:- तंरग, ऊर्मि, वीचि, हिलोर। दुकूल – दुपट्टा, सन या तीसी के रेशे से बना कपड़ा।
S13. Ans. (a):
Sol. ‘मृदुल’ का विलोम शब्द ‘रुक्ष’ है। ‘मृदुल’ का अर्थ है- कोमल, मुलायम, नाजुक, दयालु। ‘रुक्ष’ का अर्थ है- रुखा, कठोर, उबड-खाबड़, नीरस।
S14.Ans.(c)
Sol. ‘अनुकम्पा’ का अर्थ है – दया, कृपा, अनुग्रह, सहनुभूति।
S15.Ans. (c)
Sol. ‘क्षितिज’ का अर्थ है- दिन्त, संस्तर, अनुभव या ज्ञान की सीमा आदि।