Q1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में अधिकतम 24,000 करोड़ रुपए तक की अतिरिक्त शेयर पूंजी जुटाने के लिए ______________ को अनुमति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) पंजाब नेशनल बैंक
Sol. Union Cabinet has approved the proposal for grant of permission to HDFC Bank to raise additional share capital of up to a maximum of 24,000 crore rupees. The composite foreign shareholding in the Bank will not exceed 74% of the enhanced paid-up equity share capital of the bank.
Q2. सार्वजनिक जमा स्वीकार करने के अनुसार, एनबीएफसी को ____ व्यापक श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है.
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) पांच
Sol. According to accepting public deposits, NBFCs can be classified into two broad categories, viz.,
(i) NBFCs accepting public deposit (NBFCs-D)
(ii) NBFCs not accepting/holding public deposit (NBFCs-ND).
Q3. रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) ने मोबाइल आधारित आवेदन विकसित किया है. इस ऐप का नाम क्या है?
(a) readymobile
(b) goesmobile
(c) getmobile
(d) utsonmobile
(e) इनमें से कोई नहीं
Sol. The Centre for Railway Information System (CRIS) has developed a mobile-based application ‘utsonmobile’. The ‘utsonmobile’ application enables booking and cancellation of unreserved tickets, issue and renewal of season and platform tickets, check and load R-wallet balance and helps maintain user profile management and booking history.
Q4. निम्नलिखित में से कौन देश का सबसे बड़ा संरक्षक और डिपॉजिटरी प्रतिभागी है?
(a) सिबिल
(b) सेबी
(c) नाबार्ड
(d) एसएचसीआईएल
(e) इनमें से कोई नहीं
Sol. Stock Holding Corporation of India Ltd (SHCIL), India’s largest custodian and depository participant.
Q5. हाल ही में नई दिल्ली में कोयला मंत्रालय के सचिव के रूप में प्रभार संभालने वाले व्यक्ति का नाम बताएं.
(a) एके धस्माना
(b) इंदर जीत सिंह
(c) सुशील कुमार
(d) भास्कर खुल्बे
(e) प्रदीप कुमार सिन्हा
Sol. Dr. Inder Jit Singh has assumed charge as the Secretary, Ministry of Coal at Shastri Bhawan office, New Delhi. Dr. Inder Jit Singh took over the charge of Secretary which fell vacant after superannuation of Susheel Kumar. In the interim, Secretary Mines, Anil G Mukhim had been holding additional charge as Secretary, Coal.
Q6. देना बैंक के वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) कौन हैं?
(a) अश्विनी कुमार
(b) रमेश एस सिंह
(c) शक्ति राव
(d) राकेश सेठी
(e) अमित चटर्जी
Sol. Ashwani Kumar is the present Chairman and Managing Director (CMD) of Dena Bank.
Q7. फिल्म निर्माता कल्याण पदल जिन्होंने अपनी फिल्म म्होरक्या और फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे, किस भाषा में बनायी थी?
(a) मराठी
(b) गुजराती
(c) तेलगू
(d) तमिल
(e) इनमें से कोई नहीं
Sol. “Mhorkya” won the best children’s film award and a special mention at the 65th National Film Awards.
Q8. FCCB एक प्रकार का कॉर्पोरेट बॉन्ड है जिसे जारीकर्ता की तुलना में मुद्रा से एक विदेशी बाजार में एक भारतीय कंपनी द्वारा जारी किया जाता है. FCCB का मतलब है-
(a) Foreign Currency Convertible Board
(b) Foreign Currency Convertible Banking
(c) Foreign Currency Convertible Bond
(d) Foreign Currency Convertible Base
(e) Foreign Currency Convertible Basel
Sol. A foreign currency convertible bond (FCCB) is a type of corporate bond issued by an Indian company in an overseas market in a currency different from that of the issuer. Investors have the option of redeeming their investment on maturity or converting the bonds into equity any time during the currency of the bond.
Q9. किस ऋणदाता ने हाल ही में रुपये की हानि की सूचना दी है कि वह जनवरी-मार्च तिमाही में 7,718 करोड़ रुपये के हानि की सूचना दी, कि वह डूबत ऋण के लिए उच्च प्रावधानों से पीड़ित हैं।
(a) इलाहाबाद बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) देना बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) इंडियन ओवरसीज बैंक
Sol. State Bank of India (SBI), the country’s biggest lender, reported a loss of Rs. 7,718 crore in the January-March quarter, hurt by higher provisions for bad loans. The loss for the three months to March 31 was deeper than the expected Rs. 1,285 crore on average by 16 analysts, according to Thomson Reuters data.
Q10. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) खाता ________ की या इससे अधिक की आयु का व्यक्ति खाता खोल सकता है.
(a) 60 वर्ष
(b) 55 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) 50 वर्ष
(e) 65 वर्ष
Sol. Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) Account- An individual of the Age of 60 years or more may open the account.
Q11. भारत सहित 26 देश, जून 2018 में विश्व के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय समुद्री द्विवार्षिक अभ्यास में भाग लेंगे, जिसका नाम ___________ है.
(a) RAMPAGE
(b) PACIRIM
(c) RIMPACIF
(d) RIMPAC
(e) इनमें से कोई नहीं
Sol. As many as 26 countries, including India, will participate in the biennial Rim of the Pacific, RIMPAC military exercise from June 27 to August 2, in and around the Hawaiian Islands and Southern California. The announcement was made by the Pentagon. It is the world’s largest international maritime exercise.
Q12. उदार भारत; गौरी लंकेश और आयु का कारण लिखा गया है-
(a) झुम्पा लाहिरी
(b) चिदानंद राजघाटा
(c) किरण देसाई
(d) अरुंधती रॉय
(e) इनमें से कोई नहीं
Sol. Illiberal India; Gauri Lankesh and the Age of Unreason is written by Chidanand Rajghatta.
Q13. इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलोयस लिमिटेड (आईएमएफए) के प्रसिद्ध उद्योगपति और संस्थापक का नाम बताएं जिनका उनके निवास-स्थान पर निधन हो गया.
(a) नंद्रम दास बैरागी
(b) बंसिधर पांडा
(c) अरुण दाते
(d) रविंदर शर्मा
(e) इनमें से कोई नहीं
Sol. Renowned industrialist and founder of Indian Metals & Ferro Alloys Ltd (IMFA) Bansidhar Panda passed away at his residence.
Q14. मिजोरम के राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली थी?
(a) अनिल कुमार झा
(b) कुमानमान राजशेखरन
(c) नरेंद्र नाथ वोहरा
(d) गंगा प्रसाद
(e) इनमें से कोई नहीं
Sol. Kummanam Rajasekharan, who was the Bharatiya Janata Party’s Kerala unit chief for three years, was sworn in as the 18th Governor of Mizoram. He replaced Lt. Gen. (retired) Nirbhay Sharma who completed his term after taking charge in May 2015.
Q15. माही बजाज सागर बांध किस राज्य के बंसवाड़ा जिले में माही नदी पर स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
(e) इनमे से कोई नहीं
Sol. Mahi Bajaj Sagar Dam is a dam across the Mahi River. It is situated in Banswara district Rajasthan, India.
You may also like to Read: