Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions in Hindi for...

General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. फोर्ब्स के मुताबिक, कंपनी की कमाई और शेयर की कीमत में लाभ के बाद जैक मा एशिया के सबसे अमीर आदमी के रूप में शीर्ष पर है. वह ________ के संस्थापक है.
(a) अमेज़न
(b) अलीबाबा ग्रुप
(c) जिओमी
(d) सैमसंग
(e) इबेय(ebay)

Q2. सरकार ने हाल ही में केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए प्रति वर्ष क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख रूपए प्रति वर्ष से बढ़ाकर ___________ कर दिया है.
(a) 7.0 लाख रुपये
(b) 7.5 लाख रुपये
(c) 6.5 लाख रुपये
(d) 8.0 लाख रुपये
(e) 8.5 लाख रुपये
Q3. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के रिकार्ड गोल्सकोरर का नाम क्या है?
(a) वेन रूनी
(b) जेमी वर्डी
(c) जो हार्ट
(d) जैक विल्सहेयर
(e) एडम लल्लाना
Q4. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया कि व्यक्तिगत गोपनीयता संविधान द्वारा संरक्षित एक मूल अधिकार है. इसके साथ, अब भारत में कुल कितने मूल अधिकार हैं?
(a) 6
(b) 9
(c) 8
(d) 10
(e) 7
Q5. साउथ इंडियन बैंक का मुख्यालय कहां है?
(a) त्रिशूर
(b) बेंगलुरु
(c) कोच्चि
(d) चेन्नई
(e) पुणे
Q6. किस देश के वैज्ञानिकों ने दुनिया के सबसे छोटे सर्जिकल रोबोट का विकास किया है जो कि हजारों मरीजों के लिए दैनिक परिचालनों को बदल सकता है?
(a) कनाडा
(b) फ्रांस
(c) अमेरीका
(d) यूके
(e) इंडिया
Q7. विश्व का मधुमेह दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 नवम्बर
(b) 11 दिसम्बर
(c) 15 अक्टूबर
(d) 1 जुलाई
(e) 21 जून
Q8. क्षेत्र के आधार पर भारत का कौन सा केंद्रशासित प्रदेश सबसे छोटा है?
(a) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(b) पांडिचेरी
(c) दमन और दीव
(d) लक्षद्वीप
(e) चंडीगढ़
Q9. मोहिनीअट्टम नृत्य मूल रूप से किस राज्य में विकसित हुआ था….?
(a) उड़ीसा
(b) केरल
(c) त्रिपुरा
(d) तमिलनाडु
(e) मिजोरम
Q10. कपड़ा मंत्रालय ने हाल ही में झारखंड के पहले वस्त्र निर्माण और निर्यात इकाई ‘ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड’ का उद्घाटन किया है. वर्तमान में भारत के कपडा उद्योग मंत्री कैबिनेट मंत्री कौन हैं?
(a) प्रकाश जावड़कर
(b) स्मृति ईरानी
(c) उमा भारती
(d) कलराज मिश्रा
(e) रवि शंकर प्रसाद
Q11. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य राज्यों के प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक हाल ही में किर्गिज गणराज्य में आयोजित की गयी. किर्गिज गणराज्य की राजधानी क्या है?
(a) अस्ताना
(b) दुशांबे
(c) बिश्केक
(d) ताशकंद
(e) बीजिंग
Q12. उस व्यक्ति का नाम बताएं जिसे हाल ही में सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
(a) संजीव मसंद
(b) विशाल सिक्का
(c) एन कृष्णमूर्ति
(d) नंदन नीलकणी
(e) आर सेशासायी
Q13. जलवायु समझौते में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले वकील का नाम बताएं जिनका हाल ही में निधन हो गया.
(a) जेम्स हैनसेन
(b) टोनी डे ब्रूम
(c) विलियम मैकडोनॉफ
(d) बिल मैकिबबेंन
(e) एड बेगले जूनियर
Q14. भारतीय नौसेना बैंड ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सैन्य संगीत समारोह “स्पैस्काया टॉवर” में भाग लिया. यह ______________ का प्रसिद्ध सैन्य संगीत समारोह है.
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) अमेरीका
(e) चीन
Q15. येस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कौन हैं?
(a) उदय कोटक
(b) चंदा कोचर
(c) आदित्य पुरी
(d) राणा कपूर
(e) शिखा शर्मा





CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *