Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions in Hindi for...

General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. किस परियोजना के तहत भारतीय नौसेना की महिला अधिकारियों की एक टीम,  भारत में ही निर्मित सैल बोट INSV तारिणी पर विश्व का भ्रमण करेगी?
(a) सरस परिक्रमा परियोजना
(b) नवसगर परिक्रमा
(c) बॉन वॉयेज
(d) नविका सागर परिक्रमा
(e) सी-सागर परियोजना

Q2. रक्षा मंत्रालय ने मुख्य अभियंता, मुख्यालय, डीजीबीआर और मंत्रालय के बीच औपचारिकता में देरी से बचने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियां सौंपने का निर्णय लिया है. BRO का पूर्ण रूप क्या है _____________.
(a) Basic RAW Organisation
(b) Borrowing Roads Organisation
(c) Border Roads Organisation
(d) Border Roads Operation
(e) Border Real Organisation

Q3. किस बैंक ने , विलफुल डिफाल्टर की सूची शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
(a)  पंजाब नेशनल बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) इलाहाबाद बैंक
(d) देना बैंक
(e) इंडियन ओवरसीज बैंक

Q4. भारत और निम्नलिखित में से किस देश  ने दोनों के बीच सामरिक समन्वय बढ़ाने के लिए नए टू-बाय-टू मंत्रिस्तरीय संवाद स्थापित किया है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) स्विट्जरलैंड
(e) अमेरिका

Q5. SBI पहले विश्व स्तर पर 54 वें स्थान पर था, लेकिन विलय के बाद यह विश्व स्तर पर ____ स्थान के साथ शीर्ष 50 प्रमुख बैंकों में शामिल हो गया है..
(a) 42वें
(b) 44 वें
(c) 47 वें
(d) 51 वें
(e) 40 वें

Q6. बैंक ऑफ बंबई (15 अप्रैल 1840) और बैंक ऑफ मद्रास (1 जुलाई 1843) के बाद बैंक ऑफ बंगाल. ये तीन बैंक 27 जनवरी ___ को बैंक ऑफ बंगाल के इंपीरियल बैंक के रूप में आने तक भारत में आधुनिक बैंकिंग के शीर्ष पर बने रहे थे. –
(a) 1961
(b) 1956
(c) 1949
(d) 1921
(e) 1934

Q7. अप्रैल 2017 में विलय के साथ, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कितने के बैलेंस शीट आकार के साथ ‘टॉप 50 ग्लोबल बैंक’ की लीग में प्रवेश किया है –
(a) 54 खरब डॉलर
(b) 32 खरब डॉलर
(c) 41 खरब डॉलर
(d) 67 खरब डॉलर
(e) 52 खरब डॉलर

Q8. उस मुख्यमंत्री का नाम क्या है, जिसे प्रतिष्ठित कृषि नेतृत्व पुरस्कार -2017 के लिए चुना गया है.
(a) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(b) पिनारैय विजयन
(c) देवेंद्र फडणवीस
(d) के चंद्रशेखर राव
(e) मनोहर लाल खट्टर

Q9. वयोवृद्ध अमेरिकी मनोरंजन और हास्य अभिनेता का नाम बताइए जिनका हाल ही में 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
(a) जॉर्ज कार्लीन
(b) जैरी लुईस
(c) जैरी सीनफेल्ड
(d) जॉन स्टीवर्ट
(e) लेनी ब्रूस

Q10. भारतीय रिजर्व बैंक जल्द महात्मा गांधी (नई) सीरीज़ में 50रु के संप्रदाय के बैंक नोट जारी करेगा. नोट का आधार रंग ______________ है.
(a) फ्लोरोसेंट ब्लू
(b) समुद्री हरा
(c) मिस्री ब्लू
(d) एमराल्ड हरा
(e) केली ग्रीन

Q11. NABARD ने ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास कोष (RIDF) के तहत राज्य में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए राजस्थान सरकार को_________ की ऋण सहायता को मंजूरी दी
(a) 2,300 करोड़ रुपये
(b) 5,350 करोड़ रुपये
(c) 1,350 करोड़ रुपये
(d) 4,730 करोड़ रुपये
(e) 3,210 करोड़ रुपये

Q12. किस शहर को भारत के मंदिरों के शहर के रूप में भी जाना जाता है?
(a) भुवनेश्वर
(b) मथुरा
(c) ऋषिकेश
(d) हरिद्वार
(e) भागलपुर

Q13. सिंगूर बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? 
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) बिहार
(d) कर्नाटक
(e) तेलंगाना

Q14. बाकू किस देश का राजधानी है?? 
(a) आज़रबाइजान
(b) कजाखस्तान
(c) किर्गिज़स्तान
(d) उज़्बेकिस्तान
(e) अफ़ग़ानिस्तान

Q15. अर्जुन पुरस्कार जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी का क्या नाम है?
(a) मार्गरेट देवी
(b) संगीता ब्याफ़ोर
(c) पंथियो चानू
(d) ओइनम बेबेम देवी
(e) ससमिता मलिक

You may also like to Read: 
General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *