Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Q1. कर्नाटक के
राज्यपाल कौन है
?
(a) वी.पी. सिंह बदनोर
(b) वजूभाई वाला
(c) चेन्नामनेनी
विद्यासागर राव
(d) एस सी जमीर
(e) वी षण्मुगनाथन

Q2. नरेंद्र मोदी
सरकार के मौजूदा उपभोक्ता मामले
, खाद्य और
सार्वजनिक वितरण मंत्री कौन है
?
(a) अनंतकुमार
(b) कलराज मिश्र
(c) अनंत गीते
(d) रविशंकर प्रसाद
(e) रामविलास पासवान
Q3. डेनमार्क की
राजधानी क्या है
?
(a) त्बिलिसी
(b) कोपेनहेगन
(c) कोनाक्री
(d) जिबूती
(e) रोज़ू
Q4. मानव अधिकार दिवस
कब मनाया जाता है
……
(a) 10 दिसंबर
(b) 24 फरवरी
(c) 15 मई
(d) 21 जुलाई
(e) 19 जनवरी
Q5. भारत कब संयुक्त
राष्ट्र का सदस्य बना था
……..
(a) 1963
(b) 1960
(c) 1951
(d) 1959
(e) 1945
Q6. भारत की प्रसिद्ध
लैगून झील कौन सी है
(a) डल झील
(b) चिल्का झील
(c) फतेहपुर सागर झील
(d) मानसरोवर
(e) अंचार
झील
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा
पास
 सतलुज घाटी में स्थित है
(a) नाथू ला
(b) जेलेप ला
(c) शेरबथंग
(d) शिपकी ला
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सी
पुस्तक
डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने
लिखी है
?
(a) चिदंबरा
(b) कपाल कुंडला
(c) कामायनी
(d) अनुभूतियाँ
(e) सतरंगिनी
Q9. निम्नलिखित में से किस आविष्कार के लिए ओटो हैन
प्रसिद्ध है
(a) परमाणु बम
(b) टेलीविजन
(c) एक्स-रे
(d) मिनेर्स सेफ्टी लैंप
(e) भाप का इंजन
Q10. FIFI पुरस्कार ____
उद्योग में दिया जाता हैं:
(a) फ़िल्म
(b) घरेलु उपकरण
(c) परफ्यूम
(d) ऑटोमोबाइल
(e) कपड़ा
Q11. अनिवासी भारतीयों
(एनआरआई) दिवस कब मनाया जाता है:
(a) जनवरी
(b) जनवरी 17
(c) जनवरी 19
(d) जनवरी 7
(e) जनवरी 29
Q12. राष्ट्रीय
पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है
– 
(a) पुणे
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
(e) नागपुर
               
Q13. भारत में पहला
रेमन मैगसेसे पुरस्कार विजेता कौन था
?
(a) सी.डी. देशमुख
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) डॉ. वर्गीज
कुरियन
(d) आचार्य विनोबा
भावे
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. एक बार एक पूर्ण
कार्यकाल के लिए निर्वाचित एक न्यायाधीश
, कितने समय के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में कार्य करता
है?
 
(a) पांच वर्ष
(b) छः वर्ष
(c) नौ वर्ष
(d) दस वर्ष
(e) तीन वर्ष
Q15. इंटरनेशनल क्रिमिनल
पुलिस ऑर्गनाइजेशन (इंटरपोल) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) लंडन
(b) पेरिस
(c) बॉन
(d) मांट्रियल
(e) ल्यों

Share your IBPS PO INTERVIEW Experience @ Contact@bankersadda.com


CRACK SBI PO 2017


More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *