Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. द रोड अहेड’ पुस्तक किसके
द्वारा लिखी गयी
?
(a) बील क्लिंटन
(b) आई. के गुजराल
(c) बिल गेट्स
(d) टी एन शेषन
(e) बराक ओबामा

Q2. ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले हिंदी लेखक कौन थे?
(a) महादेवी वर्मा
(b) सुमित्रा नंदन पंत
(c) डॉ रामधारी सिंह दिनकर
(d) एस.एच. वात्स्यायन
(e) बाबू दास शर्मा
Q3. “विश्व मोहिनी से क्या तात्पर्य
है
(a) भारत की ब्यूटी क्वीन का नाम
(b) लता मंगेशकर को संगीत में उनके योगदान के लिए शीर्षक दिया
गया है
(c) एक भारतीय जहाज
(d) भारतीय नृत्यों पर एक प्रसिद्ध पुस्तक
(e) “Miss World” का हिंदी नाम
Q4. हिमाचल प्रदेश में स्थित दर्रे का नाम है:- 
(a) शिपकिला
(b) ज़ोजिला
(c) नाथुला
(d) जेलेप्ला
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. ‘द इंडियन वार ऑफ इंडिपेंडेंस पुस्तक किसके द्वारा रचित है:-
(a) कृष्णा वर्मा
(b) मैडम कामा
(c) बी जी तिलक
(d) वी डी सावरकर
(e) जवाहर लाल नेहरू
Q6. सर सी वी रमन को अपने________ कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार
से सम्मानित किया गया
:
(a) प्रकाश प्रकीर्णन
(b) रेडियमधमिता
(c) तुषार-जनिक
(d) ध्वनिमान
(e) परमाणु विखंडन
Q7. कंचनजंगा __________
दुनिया का उच्चतम पर्वत है.
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पांचवा
(e) सातवां
Q8. निम्न में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक का खुला बाजार ऑपरेशन
है
(a) शेयरों की खरीद और बिक्री
(b) प्रतिभूतियों में ट्रेडिंग
(c) सोने में लेनदेन
(d) वाणिज्यिक बैंकों के लिए उधार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों की संख्या है:- 
(a) 5
(b) 8
(c) 10
(d) 12
(e) 15
Q10. कौन सहतारा (सितार) के जनक माने जाते है
(a) मियां तानसेन
(b) बैजू बावरा
(c) अमीर खुसरो
(d) बड़े गुलाम अली खान
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. किस बैंक को फरवरी 2003 में, पंजाब नेशनल बैंक
में विलय कर दिया गया था
(a) कैथोलिक सीरियन बैंक लिमिटेड.
(b) नैनीताल बैंक लिमिटेड.
(c) भारत बैंक
(d) मदुरै सामाजिक न्याय
(e) नीदंगदी बैंक लिमिटेड.
Q12. निम्न में से कहाँ विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है?
(a) द हेग
(b) वाशिंगटन
(c) पेरिस
(d) लंदन 
(e) वियना
               
Q13. भारत में किस प्रकार की नोट जारी प्रणाली का अनुसरण किया
जाता है:-
(a) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली
(b) न्यूनतम रिजर्व सिस्टम
(c) आनुपातिक प्रणाली प्रत्ययी
(d) फिक्स्ड प्रत्ययी प्रणाली
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. किस अधिनियम नीति के तहत
बीआईएफआर की स्थापना की गयी?
(a) 1980 की औद्योगिक नीति
(b) कंपनी अधिनियम
(c) रुग्ण औद्योगिक कंपनी अधिनियम
(d) एमआरटीपी अधिनियम
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
 
(a) पेरिस
(b) वियना
(c) वाशिंगटन डी सी
(d) जिनेवा

(e) ब्रसेल्स

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *