Q1. “Environmental Jurisprudence” (1998) पुस्तक के लेखक कौन है–
(a) न्यायमूर्ति वाई.
वी. चंद्रचूड़
वी. चंद्रचूड़
(b) न्यायमूर्ति अशोक
ए. देसाई
ए. देसाई
(c) न्यायमूर्ति ए. के.
सूद
सूद
(d) न्यायमूर्ति
प्रेम नागर
प्रेम नागर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. भारत में केवल
असम और नगालैंड के पहाड़ी जंगलों में पाया जाने वाला बंदर कौन सा है?
असम और नगालैंड के पहाड़ी जंगलों में पाया जाने वाला बंदर कौन सा है?
(a) आरंगुटान
(b) लंगूर
(c) चिंपांज़ी
(d) गोरिल्ला
(e) बोनोबोस
Q3. कलिंग पुरस्कार
निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस क्षेत्र में दिया जाता है?
निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(a) कला
(b) दवा
(c) रचनात्मक लेखन
(d) विज्ञान
(e) अर्थशास्त्र
Q4. तमिलनाडु में
सबसे लोकप्रिय त्योहार कौन सा है:
सबसे लोकप्रिय त्योहार कौन सा है:
(a) गुडी पडवा
(b) ओणम
(c) बिहू
(d) पोंगल
(e) मकर संक्रांति
Q5. मानव अधिकार दिवस
कब मनाया जाता है?
कब मनाया जाता है?
(a) 10 मार्च
(b) 10 जुलाई
(c) 10 सितंबर
(d) 10 दिसंबर
(e) 10 जून
Q6. लोक चित्रकला ‘मधुबनी’ किस राज्य में लोकप्रिय है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) बिहार
(d) असम
(e) महाराष्ट्र
Q7. भारत के समुद्र
तट की अनुमानित लंबाई कितनी है?
तट की अनुमानित लंबाई कितनी है?
(a) 5,500 कि.मी
(b) 6,000 कि.मी
(c) 6,500 कि.मी
(d) 7,000 कि.मी
(e) 7,500 कि.मी
Q8. निम्नलिखित में से किस
क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार नही दिया जाता है?
क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार नही दिया जाता है?
(a) भौतिकी विज्ञान
(b) गणित विज्ञान
(c) रसायन विज्ञान
(d) दवा
(e) शांति
Q9. विश्व एड्स दिवस कब मनाया
जाता है?
जाता है?
(a) मार्च 20
(b) दिसम्बर 20
(c) मार्च 1
(d) दिसम्बर 1
(e) नवम्बर 20
Q10. अजंता के चित्रों
क्या दर्शाते है?
क्या दर्शाते है?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) जताकास
(d) पंचतंत्र
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. भारत में आखिरी टेलीग्राम
कब भेजा गया था?
कब भेजा गया था?
(a) जुलाई 14, 2013
(b) अगस्त 1, 2013
(c) जुलाई 30, 2013
(d) जून 14, 2013
(e) जून 30, 2013
Q12. गांधार कला किसके
काल के दौरान निखरी थी?
काल के दौरान निखरी थी?
(a) गुप्त
(b) मौर्य
(c) सातवाहन
(d) कुषाण
(e) चोल
Q13. खाद्य और कृषि
संगठन (एफएओ) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
संगठन (एफएओ) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) पेरिस
(c) जिनेवा
(d) रोम
(e) लंडन
Q14. “हंस
दमयंती” की उत्कृष्ट कृति किसने बनायीं थी?
दमयंती” की उत्कृष्ट कृति किसने बनायीं थी?
(a) अंजोलिए इला मेनन
(b) अवनींद्र नाथ
टैगोर
टैगोर
(c) अमृता शेरगिल
(d) नंदलाल बोस
(e) राजा रवि वर्मा
Q15. महात्मा गांधी
के जन्म दिवस, 2 अक्टूबर को किसके
रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था?
के जन्म दिवस, 2 अक्टूबर को किसके
रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था?
(a) अंतर्राष्ट्रीय
अहिंसा दिवस
अहिंसा दिवस
(b) अंतरराष्ट्रीय
शांति दिवस
शांति दिवस
(c) अंतर्राष्ट्रीय
कानून दिवस
कानून दिवस
(d) राष्ट्रीय युवा
दिवस
दिवस
(e) इनमें से कोई नहीं