Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams

प्रिय पाठकों

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams

Bank of Baroda PO और NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Static की अपनी तयारी में तेजी लाने का है. यह बैंकिंग प्रश्न BOB PO , और NICL AO Mains 2017  भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.

Q1. “पर्यावरण न्यायशास्र” (1998) पुस्तक का लेखक कौन है
(a) जस्टिस वाई. वी.
चंद्रचुद
(b) जस्टिस अशोक ए
देसाई
(c) जस्टिस ए. के सूद
(d) जस्टिस प्रेम नागर
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. असम और नागालैंड
के पहाड़ी जंगलों में पाए जाने वाला भारत का एकमात्र बन्दर कौन सा है?
(a) ओरंगुटन
(b) गिब्बन
(c) चिंपांज़ी
(d) गोरिल्ला
(e) बोनोबोस
Q3. कलिंग पुरस्कार
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में दिया जाता है
?
(a) कला
(b) चिकित्सा
(c) रचनात्मक लेखन
(d) विज्ञान
(e) अर्थशास्त्र
Q4. तमिलनाडु में
सबसे लोकप्रिय त्योहार कौन सा है
:
(a) गुडी पडवा
(b) ओणम
(c) बिहू
(d) पोंगल
(e) मकर संक्रांति
Q5. मानव अधिकार दिवस
कब मनाया जाता है?
(a) 10 मार्च
(b) 10 जुलाई
(c) 10 सितंबर
(d) 10 दिसम्बर
(e) 10 जून
Q6. लोक चित्रकला मधुबनी किस राज्य में लोकप्रिय है
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) बिहार
(d) असम
(e) महाराष्ट्र
Q7. भारत के समुद्रतट
की अनुमानित लंबाई लगभग कितनी है?
(a) 5,500 किमी
(b) 6,000 किमी
(c) 6,500 किमी
(d) 7,000 किमी
(e) 7,500 किमी
Q8. निम्नलिखित में
से किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाता है
?
(a) भौतिक विज्ञान
(b) गणित
(c) रसायन विज्ञान
(d) चिकित्सा
(e) शांति
Q9. विश्व एड्स दिवस किस
दिन मनाया जाता है
?
(a) मार्च 20
(b) दिसम्बर 20
(c) मार्च 1
(d) दिसम्बर 1
(e) नवम्बर 20
Q10. अजन्ता की
पेंटिंग क्या दर्शाती है
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) जाटकस
(d) पंचतंत्र
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. “टू लाइवस ” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) विक्रम सेठ
(b) जेम्स पैटरसन
(c) वेद मेहता
(d) खुशवंत सिंह
(e) चेतन भगत
Q12. निम्नलिखित में
से किसे भारत रत्न और निशान-ए-पाकिस्तान दोनों प्राप्त हुए है
?
(a) लाल बहादुर
शास्त्री
(b) मोरारजी देसाई
(c) मौलाना अबुल कलाम
आज़ाद
(d) अयूब खान
(e) इंदिरा गांधी
Q13. पृथ्वी दिवस कब
मनाया जाता है
(a) अप्रैल 4
(b) अप्रैल 22
(c) सितंबर 17
(d) फरवरी 16
(e) जून 27
Q14. बल्टोरा ग्लेशियर कहाँ स्थित है
(a) काराकोरम
पर्वतमाला
(b) पामीर पठार
(c) शिवालिक
(d) आल्प्स
(e) एंडीज़
Q15. “ए रिवर सूत्र” के लेखक कौन है?
(a) वी. एस. नायपॉल
(b) निराद सी. चौधरी
(c) गीता मेहता
(d) विक्रम सेठ
(e) खुशवंत सिंह

                                                         

Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1       Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *