Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions in Hindi of...

Frequently Asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS Exams 2017

प्रिय उम्मीदवार,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams

इस frequently asked static awareness की प्रश्नावली के साथ आगामी IBPS SO, IBPS Clerk 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता और  G.K. Questions को तैयार करें.


Q1. फुलकारी कढ़ाई किस राज्य के साथ जुड़ी हुई है?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश

Q2. पटना में गंगा नदी के ऊपर निर्मित भारत का सबसे लंबे नदी पुल का क्या नाम है?
(a) रबींद्र सेतु
(b) विद्यासागर सेतु
(c) महात्मा गांधी सेतु
(d) अन्ना इंदिरा गांधी ब्रिज
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. तमाशा किस राज्य का लोकप्रिय लोक नाटक-कला है?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) पश्चिम बंगाल
(e) महाराष्ट्र

Q4. भारत और चीन को सीमांकित करने वाली सीमा रेखा कौन सी है?
(a) कर्ज़न लाइन
(b) डुरंड लाइन
(c) मैकमोहन लाइन
(d) रैडक्लिफ़ लाइन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. कौन सा जल श्रोत अफ्रीका को यूरोप से अलग करता है?
(a) सुएज नहर
(b) पनामा नहर
(c) पाल्क स्ट्रेट
(d) स्ट्रेट ऑफ़ जिब्रॉल्टर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q6. भारत में एक राज्य के राज्यपाल बनने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है? 
(a) 18 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष
(e) 25 वर्ष

Q7. यक्षगाना, आकाशीय संगीत अर्थात् भारतीय राज्य का एक लोकप्रिय नृत्य नाटक है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) पश्चिम बंगाल
(e) मध्य प्रदेश

Q8. उड़ीसा में संबलपुर में हिराकुड बांध, भारत का सबसे लंबा बांध, किस नदी पर बना है?
(a) नर्मदा
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) कावेरी
(e) गंगा

Q9. ‘कथकली’, ‘मोहिनीआट्टम’ और ‘थुल्लाल’ मूल रूप से किस राज्य के नृत्य हैं?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
(e) केरल

Q10. ‘विनय पिटाका’, ‘सुट्टा पिटाका’ और ‘अभिधम पिटाका’ – सामूहिक रूप से ‘त्रिपिटाक’ (तीन टोकरी) के नाम से जाना जाता है – यह किस धर्म के पवित्र ग्रंथ हैं?
(a) बौद्ध धर्म
(b) सिख धर्म
(c) जैन धर्म
(d) ईसाई धर्म
(e) हिंदू धर्म

Q11. व्हीलर द्वीप, भारत की मिसाइल परीक्षण की सुविधा वाली एकीकृत टेस्ट रेंज (ITR), किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) उड़ीसा
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
(e) गुजरात

Q12. ‘रज्म्नामा’ किस भारतीय महाकाव्य का फारसी अनुवाद है?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) रघुवंश
(d) कुमारसंभव
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. हिंदी के बाद, जो भारत में दूसरी सबसे बोली जाने वाली भाषा है?
(a) तमिल
(b) मराठी
(c) तेलगु
(d) बंगाली
(e) गुजराती

Q14. हांगुल (रेड हिरण) के लिए प्रसिद्ध दचिगाम राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्य प्रदेश
(e) महाराष्ट्र

Q15. ‘कलरीपयाट्टू’ किस भारतीय राज्य की पारंपरिक मार्शल कला है?
(a) पंजाब
(b) मणिपुर
(c) केरल
(d) जम्मू और कश्मीर
(e) गुजरात



You may also like to Read:
Frequently Asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS Exams 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”