अगर आप RBI असिस्टेंट परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं और आगामी प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने वाले हैं तो हम आपकी मदद के लिए RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 मॉक टेस्ट ले कर आये हैं. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 14 और 15 फरवरी को होने वाला है. उम्मीद है की आपकी तैयारी पूरी हो चुकी होगी. इस आखरी समय में अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें अधिक से अधिक प्रैक्टिस करना चाहिए और अपनी कमियों में सुधार करने का प्रयास करना चाहिये. इसी लिए हम यह मॉक टेस्ट ले कर आ रहे हैं जिसका आयोजन 12 फरवरी को किया जायेगा. इसके साथ Adda247 आपके प्रैक्टिस में अधिक से अधिक सहयोग करने के लिए 7 फरवरी 2020 से मिनी मॉक टेस्ट आयोजित कर रहा है.
प्रैक्टिस करें,
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स All India Mock Test 2020
Enroll in Revision Batch:
RBI असिस्टेंट Maha Mock का प्रयास कैसे करें:
स्टेप 1- इस लिंक से महा मॉक के लिए रजिस्टर करें- यहां क्लिक करें.
स्टेप 2- 12 फरवरी, दोपहर 1 बजे इस पोस्ट पर जाएं.
चरण 3- आपको वेब पर टेस्ट शुरू करने के लिए direct link मिल जायेगा.
चरण 4- परीक्षा का प्रयास करें जैसे आप वास्तविक परीक्षा में उपस्थित होंगे।
RBI Assistant 2020 Reasoning Playlist


SBI Clerk Prelims Cut Off 2025: सभी राज्...
SBI Clerk Prelims Result 2025 आउट: अब चे...
RRB Group D 2025 Court Case Update: जल्द...


