वित्त मंत्रालय ने राजस्व घाटा पूरा करने के लिये 17 राज्यों के लिए जारी की PDRD की छठी क़िस्त (Finance Ministry released 6th trance of PDRD grant)
वित्त मंत्रालय द्वारा 17 भारतीय राज्यों को 9, 871 करोड़ रुपए के राजस्व घाटा अनुदान की छठी मासिक किस्त जारी कर दी गई है। यह अनुदान 15वें वित्त आयोग से प्राप्त सिफारिशों पर जारी किया गया है।
क्या है Post Devolution Revenue Deficit यानि निर्धारित धनराशि हस्तांतरित करने के बाद होने वाले राजस्व घाटा?
केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को संविधान के अनुच्छेद 275 के तहत पीडीआरडी अनुदान प्रदान किया जाता है. पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्यों को मासिक किस्त के तौर पर अनुदान दिया जाता है, ताकि राज्यों की आय और व्यय के बीच के अंतराल को पूरा किया जा सके।
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने निर्धारित धनराशि हस्तांतरित करने के बाद होने वाले राजस्व घाटे (पीडीआरडी) को पूरा करने के लिये कल राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये कीछठी किस्त जारी कर दी। इस किस्त के जारी होने के साथ मौजूदा वित्त वर्ष में पीडीआरडी के तौर पर पात्र राज्यों को कुल 59,226.00 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मापा हस्तांतरण की गणना के बाद राज्य के राजस्व और व्यय के आकलन के बीच के अंतर के आधार पर इस अनुदान और अनुदान की राशि को प्राप्त करने के लिए पात्र राज्यों के लिए समझौता करता है।
पंद्रहवें वित्त आयोग ने पीडीआरडी अनुदान के लिये जिन 17 राज्यों की सिफारिश की गई थी वे है:-
हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड.
15वें आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 17 राज्यों को पीडीआरडी अनुदान के रूप में 1,18,452 करोड़ रुपये जारी करने की सिफारिश की थी। इस धनराशि में से अब तक कुल 50% अनुदान यानी 59, 226 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
Also Read,
- National Symbols of India: जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में (List of National Symbols of India)
- List of important lakes of India : भारत की महत्वपूर्ण झीलों की सूची और सम्बंधित राज्य तथा झीलों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
- चीन ने मानव में पहले बर्ड फ्लू स्ट्रेन के मिलने की पुष्टि की (China Confirms first human case of Bird Flu Strain)
- विश्व बैंक ने प्रस्तुत की भारतीय MSMEs के लिए 500 मिलियन डॉलर की योजना (World Bank: 500 million dollar scheme for Indian MSMEs)
- List of Important Days in June 2021: जून 2021 में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिनों की सूची
- List of Indian States 2021: भारत के राज्य(28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश) और उनकी राजधानी | list of States and Capitals of India with the founded year