Topic – Practice Set
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति एक आठ मंजिला इमारत में रहते हैं, जिसमें भूतल की संख्या 1 है और शीर्ष मंजिल की संख्या 8 है। D पाँचवीं मंजिल के नीचे सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। D और C के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। G सम संख्या वाली मंजिलों में से किसी एक मंजिल में रहता है लेकिन शीर्ष मंजिल पर नहीं रहता है। C और A के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं, A जो E के नीचे रहता है। H, B की मंजिल के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है। F और B के मध्य रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या, F और E के मध्य रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या के बराबर है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है?
(a) H
(b) G
(c) F
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. H और D के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) दो
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q3. G निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) छठी मंजिल
(b) चौथी मंजिल
(c) दूसरी मंजिल
(d) आठवीं मंजिल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन D के ठीक नीचे रहता है?
(a) G
(b) F
(c) A
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन F के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) E, F की मंजिल के ऊपर किसी एक मंजिल पर रहता है
(b) F और D के मध्य केवल दो मंजिलें हैं
(c) F, G के ठीक ऊपर रहता है
(d) F सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): नीचे दिए गये प्रश्नों में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं, आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और ज्ञात कीजिए कि दिए गए चरणों में से कौन-सा/से निष्कर्ष अनुसरण करता/करते है/हैं:
Q6. कथन:
कुछ रॉक, स्टोन हैं.
सभी स्टोन, वुड हैं.
केवल कुछ मार्बल, रॉक हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ रॉक, वुड हैं.
II. कुछ वुड, मार्बल हैं.
III. कोई मार्बल, स्टोन नहीं है.
(a) केवल II सत्य है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) दोनों I और III सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कथन:
सभी माउंटेन, हिल हैं.
केवल कुछ माउंटेन, डेजर्ट हैं.
कोई बीच, माउंटेन नहीं हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ बीच के हिल होने की संभावना है.
II. सभी हिल के डेजर्ट होने की संभावना है.
III. कोई डेजर्ट, हिल नहीं है.
(a) केवल I सत्य है
(b) दोनों I और II सत्य हैं
(c) केवल II सत्य है
(d) दोनों II और III सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कथन:
कुछ सिल्वर, गोल्ड हैं.
कुछ गोल्ड, वायलेट हैं.
कोई मेटल, गोल्ड नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कोई वायलेट, मेटल नहीं है.
II. कुछ सिल्वर, मेटल नहीं है.
III. कुछ वायलेट, सिल्वर नहीं है.
(a) दोनों I और II सत्य है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) कोई सत्य नहीं है
Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘rain future team’ को ‘mn vo na’ के रूप में लिखा जाता है,
‘strong ring home’ को ‘sa ra ta’ के रूप में लिखा जाता है,
‘team ring inquiry’ को ‘la vo sa’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Anger Healthy rain’ को ‘mn ha ja’ के रूप में लिखा जाता है.
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘Inquiry’ का कूट क्या है?
(a) ja
(b) ha
(c) la
(d) na
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा ‘Healthy Home’ का कूट हो सकता है?
(a) ha ra
(b) ra ta
(c) ja ha
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार में तीन पीढ़ियों में सात सदस्य हैं. S, G की पुत्री है. E, G की सास है. M, P का भाई है. E, R की सिस्टर इन लॉ है. P, S की आंट है. N विवाहित है. G एक विवाहित महिला है.
Q11. R, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सिस्टर इन लॉ
(b) भाई
(c) ब्रदर इन लॉ
(d) पुत्र
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. N, S से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडमदर
(b) माँ
(c) ग्रैंडफादर
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. S, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) दामाद
(c) पुत्री
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. M, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) नीस
(c) भाई
(d) बहन
(e) नेफ्यू
Q15. यदि दिए गया समीकरण T≥Y>I≥F<G>V>B=M>R सत्य है तो निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य नहीं है?
(a) T>F
(b) Y>F
(c) F<G
(d) V>R
(e) F<I
Solutions:








RRB Group D 2025 Court Case Update: RRB ...
SBI Clerk Prelims Result 2025: कब आएगा र...
SBI Clerk Score Card 2025: देखें Junior ...


