Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022...

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 27th November – Practice Set

Direction (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।

Q1. 375, 384, 394, 410, 434, 468, 514
(a) 384
(b) 514
(c) 394
(d) 375
(e) 434

Q2. 248, 250, 279, 295, 420, 456, 799.
(a) 279
(b) 250
(c) 295
(d) 456
(e) 799

Q3. 16, 22, 28, 40, 56, 76, 100
(a) 22
(b) 28
(c) 56
(d) 16
(e) 40

Q4. 6, 8, 18, 57, 232, 1165, 6996
(a) 57
(b) 8
(c) 6996
(d) 1165
(e) 6

Q5. 15, 14, 26, 75, 296, 1485, 8844
(a) 15
(b) 75
(c) 296
(d) 26
(e) 1485

Direction (6-10): नीचे दिए गए लाइन ग्राफ और तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
दी गयी तालिका पांच अलग-अलग वर्षों में कंपनी A और B द्वारा निर्मित लैपटॉप की इकाइयों को दर्शाता है और लाइन चार्ट इन पांच वर्षों में कंपनी- A और B द्वारा लैपटॉप की कुल उपलब्ध इकाइयों में से बेची गई इकाइयों के % को दर्शाता है।
नोट- किसी भी वर्ष में बिक्री के लिए उपलब्ध इकाइयाँ = उसी वर्ष में निर्मित इकाइयों की संख्या + पिछले वर्ष की बिना बेची गयी इकाइयों की संख्या

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 27th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q6. 2014 और 2015 में मिलाकर कंपनी-A द्वारा बेची गई लैपटॉप की इकाइयाँ और 2014 और 2018 में कंपनी-B द्वारा निर्मित लैपटॉप की इकाइयों का कितना प्रतिशत हैं?
(a) 39.2%
(b) 37.6%
(c) 19.8%
(d) 26.6%
(e) 23.8%

Q7. 2015 और 2018 में कंपनी-A द्वारा बेची गई लैपटॉप की इकाइयों का औसत 2015 और 2017 में मिलाकर कंपनी-B द्वारा बेची गई लैपटॉप की इकाइयों से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 60%
(b) 40%
(c) 70%
(d) 50%
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. 2017 और 2018 में मिलाकर कंपनी-B द्वारा निर्मित लैपटॉप की इकाइयों का 2016 और 2017 में मिलाकर कंपनी-A द्वारा बेचे गये लैपटॉप की इकाइयों से अनुपात ज्ञात कीजिए ।
(a) 68 : 41
(b) 17 : 11
(c) 34 : 21
(d) 68 : 43
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. 2014, 2016 और 2018 में कंपनी-B द्वारा बेची गई लैपटॉप की इकाइयों का लगभग औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 3000
(b) 2700
(c) 2900
(d) 2600
(e) 2800

Q10. 2018 में कंपनी-A के लैपटॉप की बिना बेची गयी इकाइयाँ, 2018 में कंपनी-B के लैपटॉप की बिना बेची गयी इकाइयों से कितना अधिक या कम हैं?
(a) 280
(b) 260
(c) 220
(d) 250
(e) 300

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर लगभग कितना मान आएगा, (सटीक मान की गणना करना अपेक्षित नहीं है)

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 27th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SOLUTIONS:

IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 27th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1 IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 27th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1 IBPS SO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 27th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *