Topic – Miscellaneous
Time – 15min
Topic – Miscellaneous
Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छ: व्यक्तियों N,R, T, K, X और P में से प्रत्येक की आयु विभिन्न है. P की आयु एक सम संख्या नहीं है. N की आयु केवल X और P से अधिक है. K की आयु केवल एक व्यक्ति से कम है. R की आयु 65 वर्ष है और T की आयु 49 वर्ष है. सबसे छोटे व्यक्ति की आयु 26 वर्ष है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति सबसे छोटा है?
(a) X
(b) P
(c) K
(d) T
(e) R
Q2. K की संभावित आयु क्या है?
(a) 66 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 49 वर्ष
(d) 45 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि N की आयु 37 वर्ष है तो P की आयु क्या होगी?
(a) 36
(b) 38
(c) 31
(d) 26
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. एक पंक्ति में रणवीर बाएं छोर से 18वां है और दीपिका दायें छोर से 15वें स्थान पर है. यदि वे अपने स्थान आपस में बदल लेते हैं तो दीपिका दायें छोर से 9वें स्थान पर पहुच जाती है. पंक्ति में कुल व्यक्तियों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 27
(b) 30
(c) 28
(d) 31
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. डेनियल कक्षा में शीर्ष से 15वें और तल से 37वें स्थान पर है. कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 51
(b) 50
(c) 52
(d) 49
(e) 48
Q6. किन्हीं 49 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में शारुख बाएं छोर से 20वें और समान पंक्ति में काजोल दायें छोर से 18वें स्थान पर है. पंक्ति में उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 13
(b) 11
(c) 10
(d) 15
(e) 12
Q7. शब्द “POTENTIALLY” में वर्णों के ऐसे कितने समूह हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने वर्ण उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q8. दिए गये शब्द ‘ASTONOMERS’ के पहले, पांचवें, आठवें और नौवें वर्ण से बिना पुनरावृत्ति के कितने शब्द बनाये जा सकते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q9. यदि शब्द DELIGHT में सभी वर्णों को बाएं से दायें वर्णक्रम के अनुसार इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए कि स्वरों को पहले और उसके बाद व्यंजन को व्यवस्थित किया जाता है, तो इस व्यवस्था के बाद D और L के मध्य कितने वर्ण हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
Q10. एक कक्षा में कमलप्रीत शीर्ष से 13वें और नीचे से 34वें स्थान पर है. कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 47
(b) 46
(c) 39
(d) 49
(e) 45
Q11. शब्द ‘WADCUTTER’ में कितने अक्षर युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य में हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q12. यदि एक श्रृंखला एक निश्चित पैटर्न में है, तो श्रृंखला के पैटर्न के अनुसार प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर अगला तत्व कौन-सा आयेगा-
AD7 DH14 HM23 ?
(a) MS32
(b) MS34
(c) HS34
(d) MR31
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि संख्या 9758462587 में प्रत्येक विषम अंक से 2 घटाया जाता है और संख्या में प्रत्येक सम अंक में 1 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार निर्मित नई संख्या में निम्नलिखित संख्या के कितने अंकों की पुनरावृत्ति तीन से अधिक बार होती है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q14. शब्द “BLOCKCHAIN” में कितने अक्षर युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य में हैं?
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) दो
Q15. शब्द “PUBLICATIONS” के तीसरे, चौथे, छठे और सातवें वर्ण का उपयोग करके कितने सार्थक शब्द ब
नाए जा सकते हैं?
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) दो
SOLUTIONS: