TOPIC: Puzzles & Seating Arrangement
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक त्रिकोणीय आकार की मेज के चारों ओर पाँच व्यक्ति अर्थात् अभि, भूमि, हिना, तरुण और ज़ैन बैठे हैं। यहाँ छह सीटें हैं अर्थात् तीन मेज के कोने पर और तीन मेज की भुजाओं के बीच में हैं और उनमें से एक सीट खाली है। उनमें से कुछ का मुख मेज के अंदर और कुछ का मुख मेज के बाहर की ओर है। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी इसी क्रम में हों। कोनों में कोई सीट खाली नहीं है। खाली सीट के पड़ोसियों का मुख समान दिशा की ओर है। हिना और अभि के बीच ठीक एक व्यक्ति है। ज़ैन, अभि का निकटतम पड़ोसी नहीं है। भूमि, अभि के दायें से दूसरे स्थान पर बैठी है, अभी जिसका मुख अंदर की ओर है। हिना और तरुण की दिशाएँ क्रमशः ज़ैन और अभि के समान हैं। खाली सीट, ज़ैन के दायें से दूसरे स्थान पर है। हिना की कोई भी आसन्न सीट खाली नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन बाहर की ओर उन्मुख है?
(ए) भूमि
(बी) तरुण
(सी) अभि
(डी) जैन
(इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन तरुण के ठीक दायें बैठा है?
(ए) ज़ैनो
(बी) हिना
(सी) अभि
(डी) भूमि
(इनमें से कोई नहीं
Q3. तरुण के बायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(ए) ज़ैनो
(बी) हिना
(सी) भूमि
(डी) अभि
(ई) खाली सीट
Q4. निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
(ए) जैन और तरुण निकटतम पड़ोसी हैं।
(बी) ज़ैन अंदर की ओर उन्मुख है।
(c) भूमि, हिना के दायें से दूसरे स्थान पर है।
(d) खाली सीट हिना और भूमि के ठीक बीच में है
(e) भूमि और हिना का मुख समान दिशा की ओर है
Q5. भूमि के दायें से गिनने पर, ज़ैन और भूमि के बीच में कौन बैठा है?
(ए) अभि
(बी) तरुण
(c) हिना
(डी) खाली सीट
(ई) कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
सात मंजिला इमारत में सात लोग रहते हैं। एक व्यक्ति एक मंजिल पर रहता है। भूतल की संख्या 1 है और शीर्ष तल की संख्या 7 है। R और N के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं, जहाँ R, N के नीचे रहता है। H और R के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। M और R के बीच चार व्यक्ति रहते हैं। J, M के पास रहता है। N और R, T के पास नहीं रहता है। P, M के पास नहीं रहता है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन भूतल पर रहता है?
(a) J
(b) M
(c) N
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. H के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन T और R के मध्य रहता है?
(a) N
(b) P
(c) M
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से सही कथन/कथनों को खोजें।
1. R, M के ऊपर रहता है।
2. H, P के नीचे रहता है।
3. J के ऊपर कोई नहीं रहता है।
(a) केवल 1
(b) दोनों 1 और 2
(c) दोनों 2 और 3
(d) केवल 3
(e) कोई सत्य नहीं है
Q10. निम्नलिखित में से कौन सम संख्या वाले तल पर रहता है?
(a) M, T
(b) R, H
(c) J, N
(d) P, M
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G सोमवार से रविवार तक सप्ताह के 7 अलग-अलग दिनों में कार्यालय में शामिल हो रहे हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। B बुधवार से पहले शामिल होता है। B और A के बीच दो व्यक्ति शामिल होते हैं। C, A के दो दिन बाद शामिल होता है। C से पहले शामिल होने वाले लोगों की संख्या, D के बाद शामिल होने वाले लोगों की संख्या के समान है। E और G के बीच दो लोग शामिल होते हैं। E, F से ठीक पहले शामिल नहीं होता है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन E के ठीक बाद शामिल होता है?
(a) F
(b) C
(c) A
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. E और B के मध्य कितने व्यक्ति जुड़ते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) चार
Q13. F के बाद कितने लोग जुड़ते हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
Q14. कौन सा कथन गलत है?
(a) G गुरूवार को शामिल होता है
(b) F, B के बाद शामिल होता है
(c) A, C से पहले शामिल होता है
(d) C रविवार को शमिल होता है
(e) सभी सत्य हैं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सोमवार को शामिल होता है?
(a) F
(b) G
(c) D
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: