Latest Hindi Banking jobs   »   Data Sufficiency Questions for RRB PO...

Data Sufficiency Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017 In Hindi

प्रिय पाठकों, 

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Data Sufficiency के प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और I, II और III तीन कथन दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है की कथनों में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं.


Q1. A, B से किस प्रकार संबंधित है?
I.B, C की माँ है, जो कि A का इकलौता भाई है.
II. D, E का पिता है, जो कि A की बहन है.
III. B के तीन बच्चे हैं जिसमे से केवल एक पुत्र है.
(a) केवल I और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(b) सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं
(c) केवल II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(d) सभी I, II और III के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.
(e) केवल I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.


Q2. A, B, C, D, E और F प्रत्येक की लंबाई अलग अलग है, इनमें सबसे छोटा कौन है?
I. E, D से लंबा है. B, F और E दोनों से लंबा है.
II. A केवल एक व्यक्ति से छोटा है.F, D से लंबा है.
III. B सबसे लंबा नहीं है.
(a) केवल I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(b) केवल I और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(c) केवल II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(d) सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं
(e) सभी I, II और III के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता


Q3. सिद्दु सप्ताह के किस दिन मथुरा जाता है?
(मान लीजिये की सप्ताह सोमवार से शुरू होता है.)
I. सिद्दु मंगलवार को छुट्टी लेता है.
II. सिद्दु छुट्टी लेने वाले दिन के ठीक अगले दिन मथुरा जाता है.
III. सिदु मथुरा मंगलवार के बाद लेकिन शुक्रवार के पहले जाता है.
(a) केवल I उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(b) केवल I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(c) केवल III उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं
(d) सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं
(e) सभी I, II और III के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.


Q4. दी गई कूट भाषा में ‘best’ का कूट क्या होगा?
I. इस कूट भाषा में ‘best of its book, को ‘sx pi ko fe’ और ‘in book and cash’ को ‘ga to ru ko’ लिखा जाता है.
II. इस कूट भाषा में ‘its point for origin’ को ‘ba le fe mi’ और ‘make a point clear’ को ‘yu si mi de’ लिखा जाता है.
III. इस कूट भाषा में ‘make mind and cash’ को ‘to mi ru hy’ और ‘mind of various book’ को ‘qu ko sx hy’ लिखा जाता है.
(a) केवल I उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(b) केवल I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(c) केवल III उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं
(d) सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं
(e) सभी I, II और III के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.


Q5. P, S से किस प्रकार संबंधित है?
I. Q, U का भाई है. S, U के पुत्र की पत्नी है.
II. R, N का भाई है. T, N का पुत्र है. S, T की माँ है.
III. P, U की पत्नी है. U, N का पिता है. 
(a) केवल I उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(b) केवल I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(c) केवल III उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं
(d) सभी I, II और III के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता.
(e) केवल II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो
कथन
I और II
दिए गए हैंआपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर
देने के लिए पर्याप्त है या नहीं

(a)      यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले
प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन
II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का
उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
(b)     यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले
प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन
I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का
उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है
(c)      यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने
के लिए पर्याप्त है
(d)     यदि कथन I और II मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए
पर्याप्त नहीं हैं
.

(e)      यदि दोनों कथन I और II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए
आवश्यक हैं.

Q6. T, W से किस प्रकार संबंधित है?
I. P, M का भाई है और T का पिता है. M, W का पुत्र है.
II. M, S का पिता है. V, S की दादी है.

Q7. A, B, C, D, E और F में सभी का भार अलग-अलग है, इनमें दूसरा सबसे हल्का कौन है?
I. F, D से भारी है लेकिन A से हल्का है.
II. D, C और E से भारी है. A सबसे भारी नहीं है.

Q8. दी गई कूट भाषा में Red का कूट क्या है?
I. “Red and brown dog ” को- sh th mh nh लिखा जाता है” All are brown eye” को “th zx cv bh” लिखा जाता है.
II.” Only brown red eye” को- “wq th cv sh” लिखा जाता है.

Q9. P, X से किस प्रकार संबंधित है?
I. X, E का पिता है जो P की बहन है.
II. A, X का पुत्र है जो कि B का पिता है. X के तीन पुत्र और एक पुत्री है.

Q10. V, W, X, Y और Z एक पंक्ति में बैठे हैं. यदि Y पंक्ति के मध्य में बैठा है, तो बाएं छोर पर कौन बैठा है? (सबका मुख उत्तर की ओर है.)
I. Z, Y के ठीक दायें लेकिन W के बायीं ओर बैठा है. X पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है.
II. X किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. न तो Y न ही W, X का निकटतम पडोसी है.

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो
कथन
I और II
दिए गए हैंआपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर
देने के लिए पर्याप्त है या नहीं

(a)      यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले
प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन
II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का
उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
(b)     यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले
प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन
I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का
उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है
(c)      यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने
के लिए पर्याप्त है
(d)     यदि कथन I और II मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए
पर्याप्त नहीं हैं
.

(e)      यदि दोनों कथन I और II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए
आवश्यक हैं.

Q11. I, K, L, M, N और P एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं. पंक्ति के दायें छोर पर कौन बैठा है?
I. N, P के ठीक दायें बैठा है, जो कि L के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
II. I और P के मध्य दो व्यक्ति हैं.

Q12. कॉलेज फेस्टिवल किस तारिख को मनाया गया था?
I. कॉलेज फेस्टिवल 3 जून के बाद मनाया गया था
II. कॉलेज फेस्टिवल 25वें स्थापना दिवस को मनाया गया था

Q13. V, T से किस प्रकार संबंधित है?
I. N, V का पुत्र है, जो कि P का ससुर है.
II. Q, T की पुत्री है और P की पत्नी है.

Q14. बिंदु R, बिंदु T से कितनी दूरी पर है?
I.  R, M के 5मी उत्तर में है. U, R के 4मी पूर्व में है.  T, R के पश्चिम में है जिससे U, R और T एक 6मी की सीधी रेखा बनाते हैं.
II. Z, T के दक्षिण में है. U, T के 6मी पूर्व में है.  M, Z के 2मी पूर्व में है. R, M के 5मी उत्तर में है. R, T और U बिन्दुओं को जोड़कर बनाई गई रेखा पर है.

Q15. एक सीधी रेखा में कितने व्यक्ति खड़े हैं (सबका मुख उत्तर दिशा की ओर है)?
I. R पंक्ति के बाएं छोर से तीसरे स्थान पर है. R और U के मध्य केवल एक व्यक्ति खड़ा है. V, U के दायें से दूसरे स्थान पर है. V पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर खड़ा है.
II. M रेखा के ठीक मध्य में खड़े है. M और J के मध्य केवल दो व्यक्ति खड़े हैं. J और U के मध्य केवल तीन व्यक्ति खड़े हैं. U और V के मध्य केवल एक व्यक्ति खड़ा है.

यहाँ भी देखें:
Data Sufficiency Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1