Latest Hindi Banking jobs   »   Data Sufficiency for IBPS RRB Prelims:...

Data Sufficiency for IBPS RRB Prelims: 27th July 2018 (IN HINDI)

प्रिय उम्मीदवारों,

Alphabet Series for IBPS RRB Prelims: 25th July 2018
Reasoning Questions for IBPS RRB 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आगामी  IBPS RRB और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. 
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं
(e) यदि कथन I और II दोनों में सिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.  
  Q1. रितिका रितेश से किस प्रकार सम्बंधित है? 
I. रितिका, जिसकी दो संताने हैं, राधिका की पुत्री है. राधिका के इकलौते पोता/नाती का नाम रमेश है. 
II. पारस, जो रितिका का भाई है, की इकलौती संतान का नाम रिधि है.


Q2. 5 मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर कौन रहता है (पहली मंजिल निम्नतम मजिल है और 5 वीं शीर्ष मंजिल है, भू-तल खाली है)? 
I. माधुरी एक विषम संख्या की मंजिल पर रहती है. 
II. अक्षय, माधुरी से तीन मंजिल ऊपर रहता है. 


Q3. बिंदु X और Y के मध्य कितनी दूरी है? 
I. बिंदु P बिंदु C के 10 मीटर पश्चिम में है. बिंदु D बिंदु X के 5 मीटर उत्तर में हैं जो बिंदु C के 5 मीटर पश्चिम में है. 
II. बिंदु D, X और Y से समान दूरी पर है.


Q4. कूट भाषा में ‘great’ को किस प्रकार लिखा जाता है? 
I. एक निश्चित कूट में ‘great are those days’ को ‘ki vo tu mpi’ के रूप में और ‘those days were good’ को ‘ki fo mpi ta’ के रूप में लिखा जाता है. 
II. एक निश्चित कूट में ‘many days passed’ को ‘ti mpi dis’ के रूप में लिखा जाता है और ‘those good years’ को ‘ko ki ka’ के रूप में लिखा जाता है.
Q5. निकिता जा जन्मदिन किस दिन होता है? 
I. श्रुति याद करती है कि निकिता का जन्मदिन फरवरी में आता है. प्रीती याद कराती है कि निकिता का जन्मदिन या तो 29 को होता है या 30 को होता है.
II. कृष याद करता है कि निकिता का जन्मदिन महीने के अंतिम सप्ताह में आता है. 


Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. 
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं
(e) यदि कथन I और II दोनों में सिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.  


Q6. एक पंक्ति में बाएं छोर से सोनाली की स्थिति क्या है? 
I. गौरी और सोनाली के मध्य 4 विद्यार्थी बैठे हैं. भावना गौरी के दायें से छठी है.
II. गिनी सोनाली के बाएं से छठी है और बाएं छोर से दूसरी है. 


Q7. P और Q के मध्य कितने विद्यार्थी बैठे हैं? 
I. P, R के दायें से पांचवां है और S के बाएं छठा है. Q, R के दायें से छठा है. 
II. एक पंक्ति में 25 विद्यार्थी हैं, P बाएं छोर से पांचवां है और Q दायें छोर से 20वां है. 


Q8. G, H, I, J और K में से किस व्यक्ति के अंक मध्य स्थान पर हैं? 
I. G को H से 1 अंक कम मिला है और K से अधिक अंक मिले हैं. 
II. I और J को G से अधिक अंक मिले हैं. 


Q9. N, Q से किस प्रकार सम्बंधित है? 
I. C, Q की पुत्री है, जो D की माता भी है.  
II. B, C का भाई है और N, D की पत्नी है. 


Q10. A, B, C, D और E में से किसको सर्वाधिक अंक मिले हैं? 
I. D को A से अधिक अंक मिले हैं और C से कम अंक मिले हैं. B को A से अधिक अंक मिले हैं और E से कम अंक मिले हैं.  
II. E को C से कम अंक मिले हैं और B और D से अधिक अंक मिले हैं. A को निम्नतम अंक मिले हैं.


Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये-
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. 
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं
(e) यदि कथन I और II दोनों में सिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.   


Q11. कूट भाषा में ‘duster’ को किस प्रकार लिखा जाता है?  
I. ‘Buy three dusters get one free’ को एक कूट भाषा में ‘dd ee jj oo tt yy’ के रूप में लिखा जाता है. 
II. ‘Purchase one sharpener get three free’ को एक कूट भाषा में ‘dd ee ll oo ww yy’ के रूप में लिखा जाता है. 


Q12. L, M के किस दिशा में है?
I. C, L के पूर्व की ओर हैं और M के उत्तर-पूर्व की ओर है 
II. C, D के उत्तर की ओर है, जो L के दक्षिण पूर्व में है जो C के पश्चिम की ओर है. 


Q13. G, H और I में से किसने श्रंखला XYZ में सर्वाधिक रण बनाएं हैं. 
I. श्रंखला में G का स्ट्राइक रेट H से कम था लेकिन I से अधिक था. 
II. श्रंखला में H द्वारा बनाए गए शतक और अर्धशतकों की कुल संख्या G और I दोनों से कम थी.
Q14. P, Q, R, S, T और V एक वृत्त में केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. Q के ठीक दायें  निम्न में से कौन बैठा है?  
I. P, S की ओर उन्मुख है। P और Q के मध्य केवल R है. T और P के मध्य V है.
II. V T के निकटतम बायें हैं. Q और T के मध्य केवल S है. R, V के आसन्न नहीं है. 


Q15. A, E, I, O और U में से कौन सी पुस्तक सबसे महंगी है? 
I. पुस्तक E की कीमत केवल A और U से अधिक है और पुस्तक I और O की कीमत बराबर नहीं है.  
II. पुस्तक A, E, I, O और U में क्रमश: 800, 700, 600, 500 और 400 पृष्ठ हैं. 




You may also like to read:
Data Sufficiency for IBPS RRB Prelims: 27th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_7.1