बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय SBI PO 2017 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
नई दिल्ली में 11वां सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम आयोजित
i. केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में दो दिवसीय 11वें सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम (20-21 अप्रैल) का उद्घाटन किया. प्रतिवर्ष 21 अप्रैल को भारत में सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है.ii. यह कार्यक्रम, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा आयोजित किया गया था.
‘इंडिया स्टील 2017’ मुंबई में आयोजित
i. इस्पात उद्योग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन एवं प्रदर्शनी ‘इंडिया स्टील 2017’ का तीसरा संस्करण, 19 अप्रैल-21 अप्रैल, 2017 को मुंबई के मुंबई प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित हुई. इसका उद्घाटन केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह ने किया.ii. यह अपने प्रकार का पहला प्रदर्शनी सह सम्मलेन, केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के साथ फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा आयोजित किया गया था. वर्तमान में, भारत दुनिया में कच्चे इस्पात का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है.
टाइम पत्रिका की ‘100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों’ की सूची में मोदी और विजय शेखर शर्मा
i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा केवल दो भारतीय हैं, जिन्हें टाइम पत्रिका द्वारा जारी ‘दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों’ की वार्षिक सूची में स्थान मिला है.ii. पत्रिका ने 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे को भी स्थान दिया है.
अजमेर में बिजली वितरण के लिए टाटा पावर ने समझौता साइन किया
i. टाटा पावर ने अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) के साथ 20 साल के लिए अजमेर में बिजली वितरण के लिए एक समझौता किया है.ii. अजमेर सर्कल के वितरण मताधिकार के लिए बोली जीतने के बाद, टाटा पावर ने स्पेशल पर्पज कंपनी (एसपीसी), टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड बनाई.
संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय वेसक दिवस 2017 श्रीलंका में होगा
i. 2017 में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय वेसक दिवस के 14वें संस्करण की मेजबानी 12-14 मई 2017 को श्रीलंका द्वारा की जाएगी.ii. यूएन वेसक दिवस में मुख्य अतिथि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी होंगे. नरेन्द्र मोदी 12 मई 2017 को कोलंबो में इसका उद्घाटन करेंगे.
iii. वेसक दिवस सभी बौद्ध परंपराओं द्वारा भगवान बुद्ध के जन्म की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष इसकी थीम (विषय) ‘सामाजिक न्याय और स्थायी विश्व शांति के लिए बौद्ध शिक्षाएं’ हैं.
इटली की मेयर ने जीता यूनेस्को का शांति पुरस्कार
i. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने प्रवासियों और शरणार्थियों का जीवन बचाने की प्रतिबद्धता के लिए, इटली की महापौर गियुसेपिनिया निकोलिनी को अपने शांति पुरस्कार से सम्मानित किया है.ii. 2012 में मेयर बनने के बाद, निकोलिनी शरणार्थी और प्रवासी अधिकारों के एक मुखर रक्षक हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी

ii. आरआईएल ने टाटा समूह के मुकुट टीसीएस को पीछे छोड़ दिया. टीसीएस ने चार साल पहले सबसे ज्यादा मूल्यवान फर्म के रूप में आरआईएल को पछाड़ दिया था.
मंगोलिया ने अपने पहला उपग्रह, मंगोल SAT-I का प्रक्षेपण किया
ii. यह एक 1227 मेगाहर्ट्ज़ का उपग्रह है. यह उपग्रह एशिया ब्रॉडकास्ट उपग्रह (ABS) के साथ साझेदारी में प्रक्षेपित किया गया है.
2022 एशियाई खेलों में वीडियो गेम भी खेला जायेगा
i. ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) ने 2022 एशियाई खेलों में वीडियो गेमिंग को पूर्ण खेल के रूप में घोषित किया है, जो 10-25 सितंबर 2022 से चीन के हांग्जो में आयोजित होना तय है.
ii. ओसीए ने चीन की अलीबाबा समूह की एक इकाई एलिसपोर्ट के साथ सहयोग में प्रवेश किया है.
iii. 2018 एशियाई खेलों में इंडोनेशिया के पालेंबांग में इस खेल का एक प्रदर्शन भी होगा.
- प्रतिवर्ष 21 अप्रैल को भारत में सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है
- राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में दो दिवसीय 11वें सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम (20-21 अप्रैल) का उद्घाटन किया.
- ऐसा पहला कार्यक्रम 21 अप्रैल 2006 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था.
- इस्पात उद्योग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन एवं प्रदर्शनी ‘इंडिया स्टील 2017’ का तीसरा संस्करण, मुंबई में आयोजित हुई.
- इसका उद्घाटन केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह ने किया.
- टाइम पत्रिका की ‘दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों’ की सूची में केवल दो भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा हैं.
- मोदी की प्रोफाइल पंकज मिश्र ने लिखा है.
- विजय शेखर शर्मा का प्रोफाइल इनफ़ोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलकेनी ने लिखा है.
- टाटा पावर ने अजमेर में 20 साल तक बिजली वितरण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
- टाटा पॉवर ने एक स्पेशल पर्पज कंपनी (एसपीसी), टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड बनाई है.
- टाटा पॉवर के सीईओ कुमार सरदाना हैं.
- 2017 में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय वेसक दिवस के 14वें संस्करण की मेजबानी श्रीलंका करेगा.
- यूएन वेसक दिवस में मुख्य अतिथि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी होंगे.
- इस वर्ष इसकी थीम (विषय) ‘सामाजिक न्याय और स्थायी विश्व शांति के लिए बौद्ध शिक्षाएं’ हैं.
- वेसक दिवस को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में भी जाना जाता है.
- यूनेस्को ने इटली की मेयर गियुसेपिनिया निकोलिनी को अपने शांति पुरस्कार से नवाजा है.
- संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की स्थापना 16 नवंबर 1945 को हुई थी.
- यूनेस्को में 195 सदस्य राष्ट्र एवं 8 सहायक सदस्य हैं.
- यूनेस्को की डायरेक्टर-जनरल इरिना बकोवा हैं.
- यूनेस्को का मुख्यालय पेरिस, फ़्रांस में है.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी.
- इसने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का स्थान लिया है.
- आरआईएल के प्रमुख मुकेश अंबानी हैं.
- मंगोलिया ने अपने पहला उपग्रह, मंगोल SAT-I का प्रक्षेपण किया.
- यह उपग्रह एशिया ब्रॉडकास्ट उपग्रह (ABS) के साथ साझेदारी में प्रक्षेपित किया गया है.
- मंगोलिया की राजधानी उलानबाटर है और इसकी मुद्रा मंगोलियन तोगरोग (togrog) है.
- 2022 एशियाई खेलों में वीडियो गेम एक पूर्ण खेल होगा.
- 2022 एशियाई खेल, 10-25 सितम्बर को चीन, हांगझाऊ में आयोजित होंगे.
- पहले एशियाई खेल 1951 में नई दिल्ली में आयोजित हुए थे.
- 2018 एशियाई हेल, इंडोनेशिया के जकार्ता एवं पालेंबांग में आयोजित होंगे.
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com




18th July Daily Current Affairs 2023: सभ...
15th July Daily Current Affairs 2023: सभ...
Quiz on Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 पर आधा...


