आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
ii. 31 मार्च के बाद खत्म कर दिए गए नोट्स के साथ पाए गए व्यक्ति को दंडित करने से संबंधित अध्यादेश.
iii. वामपंथी उग्रवाद (LWE) से प्रभावित क्षेत्रों में सड़क संपर्क परियोजनाओं को
iv. ISA के फ्रेमवर्क समझौते के अनुसमर्थन के लिए पूर्व पोस्ट कार्योत्तर को
v. सर्वोच्च गलियारा विकास निकाय के लिए मंजूरी
vi. अमृत के तहत दिल्ली के लिए 266 करोड़ रु के निवेश को मंजूरी
साउथ इंडियन बैंक ने पूर्णतः एनआरआई केन्द्रित एक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन SIB Mirror+ शुरू की
ii. यह नई एप ‘ई-लॉक’ सुविधा, शुरू करने के बाद लायी गई है जो डिजिटल लेनदेन को सभी धोखाधड़ी से सुरक्षित करने के लिए एक ही टैप पर समाधान उपलब्ध कराता है.
हरियाणा सरकार देश की पहली केटरपिलर ट्रेन बनायेगी
i. हरियाणा सरकार ने “केटरपिलर ट्रेन” की अभिनव अवधारणा के लिए एक पायलट कॉरिडोर स्थापित करने का निर्णय लिया है, जो गुडगाँव शहर में शहर के ट्रैफिक के ऊपर चलेगी.
ii. “केटरपिलर ट्रेन” की अवधारणा जिसे C-Train के नाम से भी जाना जाता है, का विकास भारतीय रेलवे के एक इंजीनियर अश्वनी कुमार उपाध्याय द्वारा एमिल जैकब के साथ संयुक्त रूप से किया गया था.
ii. नारायण को ये पुरस्कार 2010 में प्रकाशित उनकी हिंदी पुस्तक ‘यह एक दुनिया’ के लिए दिया जाएगा. यह पुस्तक समकालीन दुनिया में जीवन की विभिन्न परिस्थितियों का एक सूक्ष्म चित्रण है.
अनिल बैजल होंगे दिल्ली के नए उप-राज्यपाल
i. 1969 बैच के पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अनिल बैजल को दिल्ली का 21वां उप राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वे नजीब जंग का स्थान लेंगे.
ii. अनिल बैजल अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में गृह सचिव रह चुके हैं. 70 वर्षीय बैजल फिलहाल थिंक टैंक विवेकानंद फाउंडेशन की कार्यकारी परिषद में हैं.
भारत ने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए वीज़ा प्रक्रिया को किया आसान
i. बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत 1 जनवरी 2017 से कन्फर्म टिकट वाले बांग्लादेशी नागरिकों को बिना ई-टोकन या अपॉइंटमेंट बगैर, सीधे वीज़ा आवेदन जमा करने की इजाज़त देगा.
ii. हालांकि, इसके लिए यात्रा की तारीख वीज़ा आवेदन के 7 दिन बाद लेकिन 1 महीने की अवधि के भीतर की ही होनी चाहिए.
ii. पुस्तक का अनावरण सामाजिक टीकाकार संतोष देसाई, अमूल के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी, पत्रकार इन्द्रजीत हाजरा, राहुल डा कुन्हा और जय अर्जुन सिंह द्वारा किया गया.
ii. यह सेवा 1 महीने के लिए होगी जिसमें एक विमान सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को जॉलीग्रांट से चिनयालीसौर के लिए उड़ान भरेगा और वापस आएगा.
द. कोरिया ने क्वॉलकॉम पर लगाया रिकॉर्ड 5,820 करोड़ रु का जुर्माना
i. दक्षिण कोरिया के एंटीट्रस्ट रेग्युलेटर ने अमेरिकी चिपसेट कंपनी क्वॉलकॉम पर अनुचित व्यापार व्यवहार और एकाधिकार का गलत लाभ उठाने के लिए रिकॉर्ड 5,820 करोड़ रु ($853 मिलियन) का जुर्माना लगाया है.
ii. क्वॉलकॉम पर हैंडसेट निर्माताओं से जबरन रॉयल्टी वसूलने और इंटेल, सैमसंग जैसी प्रतिद्वंदी कंपनियों को ज़रूरी पेटेंट के लाइसेंस देने से इनकार करने का आरोप है.
एसपी वैद जम्मू & कश्मीर के नए डीजीपी नामित
i. जम्मू और कश्मीर की कैबिनेट ने 1986 बैच के आइपीएस अधिकारी और स्पेशल डीजी (डॉ शेष पाल वैद समन्वय और कानून व्यवस्था) को राज्य की पुलिस के नया डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
ii. डॉ वैद, डीजीपी के राजेंद्र का स्थान लेंगे जिनका विस्तारित कार्यकाल 31 दिसम्बर 2016 को समाप्त होगा.
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा का निधन
i. वयोवृद्ध भाजपा नेता और दो बार मध्य-प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे सुंदरलाल पटवा का एक संक्षिप्त बीमारी के बाद हृदयाघात से निधन हो गया.
ii. 92 वर्षीय पटवा केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे थे.
हरित एवं टिकाऊ निर्माण के लिए भारत और भूटान ने समझौते पर हस्ताक्षर किये
i. हिमालयी साम्राज्य भूटान में हरित और टिकाऊ बुनियादी ढांचे के निर्माण में सहायता के लिए भारत ने भूटान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
ii. भारत के शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) और भूटान के निर्माण और मानव बस्तियों के मंत्रालय के अंतर्गत इंजीनियरिंग सेवा विभाग ने इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर किये.
मेघालय करेगा 2022 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी
i. 2016 के पूर्व में असम के साथ 12वें एशियाई खेलों की सफल सह-मेजबानी के बाद, अब मेघालय को राज्य बनने के 50 वर्ष होने के साथ, 2022 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी मिली है.
आईओए ने सुरेश कलमाड़ी, अभय सिंह को आजीवन अध्यक्ष नियुक्त किया
i. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को आईओए का मानद आजीवन अध्यक्ष नियुक्त किया है.
गुजरात के समित गोहेल ने 359 रनों का विश्व रिकॉर्ड बनाया
i. गुजरात के सलामी बल्लेबाज समिट गोहेल ने रणजी ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में ओड़िशा के खिलाफ खेलते हुए 27 दिसम्बर को नाबाद रहते हुए 359 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
ii. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक ओपनिंग बल्लेबाज द्वारा यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.
स्टार वार्स की अभिनेत्री कैरी फिशर का 60 वर्ष की अवस्था में निधन
i. स्टार वार्स फिल्म सीरीज में प्रिंसेस लिया की भूमिका के लिए जानी जाने वाली, अभिनेत्री कैरी फिशर का, एक हृदयाघात के बाद लोस एंजेल्स में 60 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया.
ii. कैरी फ्रांसिस फिशर एक अमेरिकी अभिनेत्री, लेखिका, फिल्म निर्माता और व्यंग्यकार हैं.
प्रसिद्ध अमेरिकी खगोलशास्त्री वेरा रूबीन का निधन
i. डार्क मैटर पर प्रकाश डालने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली प्रसिद्ध अमेरिकी खगोलशास्त्री वेरा रूबीन का रविवार को निधन हो गया है. वह 88 साल की थीं.
ii. वेरा ने ही पता लगाया था कि आकाशगंगा उस तरह से नहीं घूमती है जैसी भविष्यवाणी उसके बारे में की गई है.