आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
महाराष्ट्र ने ‘कौशल्या सेतु’ पहल लांच की
i. 19 अक्टूबर को महाराष्ट्र सरकार ने कौशल्या सेतु (SETU – Self-Employment and Talent Utilisation) पहल लांच की. यह छात्रों में गुण विकास का एक कार्यक्रम है. इस पहल से राज्य में 7.5 लाख रोजगार उत्पन्न होने की संभावना है.
ii. कुशल लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य ने विभिन्न उद्योगों के साथ 22 सहमति ज्ञापन भी किये हैं. इस पहल का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है कि यह शिक्षा और रोजगार को जोड़ने वाला होगा.
भारतीय रेलवे ने विश्व रेलवे शूटिंग चैम्पियनशिप का खिताब जीता
i. भारतीय रेलवे ने अक्टूबर 2016 के दूसरे सप्ताह में फ्रांस के सेंट मेंड्रियर में आयोजित विश्व रेलवे शूटिंग चैम्पियनशिप का पहली बार खिताब जीता.
ii. भारतीय रेलवे की टीम ने 15वें इंटरनेशनल शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप (यूएसआईसी) में 5 स्वर्ण, 3 रजत तथा 2 कांस्य सहित कुल 10 पदक जीतकर चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया.
गांधीवादी कार्यकर्ता मेवा रामगोबिन का 83 वर्ष की उम्र में निधन
i. दक्षिण अफ्रीकी संघर्ष के प्रतीक और गांधीवादी कार्यकर्ता मेवा रामगोबिन का एक लंबी बीमारी के बाद सोमवार को केपटाउन में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.
ii. रामगोबिन का विवाह मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं महात्मा गाँधी की परपोती इला गाँधी से हुआ था. उन्होंने ‘वेटिंग टू लिव एंड प्रिज्म्स ऑफ़ लाइट’ पुस्तक भी लिखी थी.
टफ़ीसा विश्व खेलों में भारतीय पहलवानों ने चार पदक जीते
i. भारतीय पहलवानों ने अक्टूबर 2016 में इंडोनेशिया स्थित जकार्ता में आयोजित छठे टिफसा विश्व खेलों में एक स्वर्ण समेत चार पदक जीते. भारतीय पारपंरिक कुश्ती महासंघ द्वारा इन खेलों के लिए भारत की ओर से नौ प्रतिभागियों को भेजा गया था.
ii. भारतीय पहलवानों द्वारा जीते गए पदक :-
स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु रेल एवं शहरी विकास मंत्रालय ने एमओयू साइन किया
i. शहरी विकास मंत्रालय एवं रेल मंत्रालय ने बुधवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये जिसके तहत स्मार्ट सिटी लाइन्स पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए, स्टेशनों तक आसानी से पहुँच एवं रेलवे स्टेशनों पर भूमि के सर्वोत्तम उपयोग हेतु सक्षम बनाने के लिए रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास के क्षेत्रों को पुनर्विकसित किया जाएगा.
ii. प्रारंभ में पुनर्विकास के लिये 10 स्टेशनों को चुना गया है. ये हैं – सराय रोहिल्ला (दिल्ली), भुवनेश्वर, वाराणसी, जयपुर, कोटा, ठाणे, मरगाँव (गोवा), तिरुपति और पुदुचेरी.
कोच्चि को फीफा अंडर-17 विश्व कप मेजबानी की मंजूरी मिली
i. कोच्चि पहला भारतीय शहर बन गया है जिसे 2017 में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी के लिये आधिकारिक स्थल घोषित किया गया है. विश्व फुटबाल संस्था फीफा के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने इसे हरी झंडी दिखायी.
ii. यह टूर्नामेंट सितंबर से अक्टूबर 2017 के मध्य भारत में आयोजित किया जायेगा. इसमें दुनिया भर की 24 टीमें हिस्सा लेंगी.
भारत-चीन द्वारा संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित
i. भारत और चीन के सेनाओं ने 19 अक्टूबर 2016 को लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र में आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग लिया. इस सैन्य अभ्यास को ‘चीन-भारत सहयोग-2016’ शीर्षक दिया गया. इसका आयोजन सीमा रक्षा सहयोग समझौता-2013 के तहत भारत और चीन के मध्य संपर्क और सहयोग बढ़ाने की पहल के एक हिस्से के रूप में किया गया.
ii. मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) के बारे में दिन भर चले अभ्यास के दौरान एक भारतीय सीमावर्ती गांव में भूकंप आने की स्थिति की कल्पना की गई.
iii. जम्मू कश्मीर राज्य में यह दोनों देशों के बीच पहला सैन्य अभ्यास है जो उसी जगह पर आयोजित किया गया जहाँ 1962 में दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ था.
भारत और अमेरिकी व्यापार नीति मंच की 10वीं बैठक आयोजित
i. 19 अक्टूबर 2016 को नई दिल्ली में भारत और अमेरिका के मध्य 10वीं व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) बैठक आयोजित की गयी. इसमें अमेरिका के व्यापार राजदूत प्रतिनिधि माइकल फ्रोमेन और वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच बातचीत हुई.
ii. बैठक में दोनों देशों की व्यापार संबंधी समस्याओं को हल करने और इसे आगे बढ़ाने पर बातचीत की गयी. भारत और अमेरिका ने संयुक्त रूप से कृषि, सेवाओं, विनिर्माण तथा बौद्धिक संपदा के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने की संयुक्त कार्ययोजना पर सहमति व्यक्त की. इससे पहले नौंवीं बैठक अक्टूबर 2015 में वाशिंगटन डीसी, अमेरिका में आयोजित की गई थी.
आईएनएस तिहायु भारतीय नौसेना में शामिल
i. भारतीय नौसेना द्वारा 19 अक्टूबर 2016 को फॉलो ऑन वॉटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट (डब्ल्यूजेएफएसी) आईएनएस तिहायु को, पूर्वी नौसेना कमांड के चीफ वाईस एडमिरल एचसीएस बिष्ट द्वारा विशाखापत्तनम में नौसेना में शामिल किया गया.
ii. इसका निर्माण कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा किया गया है. इसका नाम अंडमान के एक द्वीप तिहायु के नाम पर रखा गया है.
डब्ल्यूबीओ में शामिल हुआ भारतीय मुक्केबाजी काउंसिल
i. देश के प्रोफेशनल मुक्केबाजों की संस्था भारतीय मुक्केबाजी काउंसिल (आईबीसी) को वोटिंग के अधिकार के साथ वर्ल्ड बॉक्सिंग आर्गेनाईजेशन (डब्ल्यूबीओ) में शामिल किया गया है. यह घोषणा बुधवार को पर्टो रिको में डब्ल्यूबीओ के वार्षिक सम्मलेन में इसके संस्थापक चेयरमैन लुईस बतिस्ता सलास ने की.
ii. इस मौके पर आईबीसी प्रेसिडेंट ब्रिग्रेडियर पीकेएम राजा उपस्थित थे. अब भारतीय मुक्केबाज डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक और डब्ल्यूबीओ वर्ल्ड टाइटल में हिस्सा ले पायेंगे.
एनआईसीपीआर और अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में कैंसर रोकथाम और अनुसंधान हेतु समझौता
i. हाल ही में कैंसर रोकथाम और अनुसंधान हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के स्वायत्त संस्थान राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईसीपीआर) और आयुष मंत्रालय के स्वायत्त संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने एक समझौता किया.
ii. इस समझौते का मुख्य उद्देश्य एनआईसीपीआर- नोएडा में आयुष मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के संयुक्त उद्यम के रूप में इंटेग्रेटिव ऑनकालॉजी केंद्र स्थापित करना है ताकि कैंसर रोकथाम, अनुसंधान और सेवा के क्षेत्र में सहयोग किया जा सके.