Latest Hindi Banking jobs   »   कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 14...

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 14 जुलाई 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

Current-Affairs-Daily-GK-Update

1. औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग पंजाब में भारत का पहला टीआईएससी स्थापित करेगा

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 14 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. पंजाब, विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्लूआईपीओ) टीआईएससी कार्यक्रम के तहत, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने पेटेंट सूचना केंद्र में भारत की पहली प्रौद्योगिकी और नवाचार सहायता केंद्र (टीआईएससी) स्थापित करने के लिए नई दिल्ली में पंजाब स्टेट साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ एक संस्थागत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
ii. टीआईएससी का उद्देश्य रचनात्मकता और नवीनता को बढ़ावा देने के लिए भारत में एक गतिशील, जीवंत और संतुलित बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) प्रणाली को प्रोत्साहित करना है.
iii. टीआईएससी द्वारा प्रस्तुत सेवाएं हैं:
  1. ऑनलाइन पेटेंट और गैर-पेटेंट (वैज्ञानिक और तकनीकी) संसाधनों और आईपी-संबंधित प्रकाशनों तक पहुंच;
  2. तकनीकी जानकारी की खोज और पुनः प्राप्त करने में सहायता;
  3. डेटाबेस खोज में प्रशिक्षण;
  4. ऑन-डिमांड खोजों (नवीनता, अत्याधुनिक और अतिक्रमण);
  5. निगरानी तकनीक और प्रतियोगी;
  6. औद्योगिक संपदा कानून, प्रबंधन और रणनीति, और प्रौद्योगिकी व्यावसायीकरण और विपणन पर मूलभूत जानकारी.
  7. उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

    • वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (आईसी) श्रीमती निर्मला सीतारामन हैं.

2. रेल मंत्रालय ने रेलक्लाउड प्रोजेक्ट, निवारण-शिकायत पोर्टल और सीटीएसई योजना का शुभारंभ किया

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 14 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने निम्नलिखित पहल की शुरूआत की:-
1. रेल क्लाउड परियोजना

रेल क्लाउड रेलवे के डिजिटाइजेशन की ओर एक और कदम है. रेल क्लाउड लोकप्रिय क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसका उद्देश्य ग्राहक संतुष्टि में सुधार करना, राजस्व में सुधार करना और प्रभावी, कुशल और सुरक्षित संचालन है. 
2. NIVARAN
‘NIVARAN-शिकायत पोर्टल ‘रेलक्लाउड पर लॉन्च करने वाला पहला आईटी एप्लीकेशन है. यह सेवा पूर्व रेलवे कर्मचारीयों और सेवा संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए मंच है.

3. आपातकालीन स्थिति में नकद रहित योजना (CTSE)
यह रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में तत्काल ध्यान देने के उद्देश्य से, रेलवे बोर्ड ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों में आपातकाल (सीटीएसई) में एक कैशलेस उपचार योजना शुरू की है.
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • जॉन मथाई भारत के पहले रेल मंत्री थे.

3. महाराष्ट्र, सामाजिक बहिष्कार को अपराध घोषित करने वाला देश का पहला राज्य

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 14 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा कानून को मंजूरी के बाद महाराष्ट्र ने सामाजिक बहिष्कार को अपराध घोषित किया और महाराष्ट्र ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया. महाराष्ट्र में लोगों का सामाजिक बहिष्कार निषेध (निवारण निषेध और निवारण) अधिनियम के अंतर्गत तीन साल की अधिकतम सजा और 1 लाख रुपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है. 
ii. इसका उद्देश्य अतिरिक्त न्यायिक न्यायालयों और जाति पंचायतों द्वारा किए गए अत्याचारों को रोकना है. इस अधिनियम के अंतर्गत पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी प्रावधान किया गया है. इस अधिनियम के उल्लंघनकर्ताओं पर लगाया गया जुर्माना पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए प्रयोग किया जायेगा.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं.
  • सी विद्यासागर राव महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं.

4. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मलेरिया उन्मूलन 2017-22 के लिए राष्ट्रीय सामरिक योजना की शुरुआत की

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 14 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्डा ने मलेरिया उन्मूलन (2017-22) के लिए राष्ट्रीय सामरिक योजना की शुरुआत की. सामरिक योजना अगले 5 वर्षों में मलेरिया की गंभीरता के आधार पर देश के विभिन्न हिस्सों में सालाना उन्मूलन लक्ष्य प्रदान करेगा.
ii. यह योजना झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों पर केंद्रित है. इस रणनीति में मलेरिया निगरानी को मजबूत करना, मलेरिया के प्रकोपों की शीघ्र पहचान और रोकथाम के लिए एक तंत्र की स्थापना करना है, अगले 5 वर्षों तक प्रभावी इनडोर अवशिष्ट स्प्रे और प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जनशक्ति और क्षमताओं को बढ़ाना शामिल है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन फ्रेमवर्क (एनएफएमई) 2016 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य 2030 तक मलेरिया को नष्ट करना है.

5. इस्तांबुल, तुर्की में 22 वां विश्व पेट्रोलियम कांग्रेस (डब्ल्यूपीसी) अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 14 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. 22 वां विश्व पेट्रोलियम कांग्रेस (डब्ल्यूपीसी) अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हाल ही में इस्तांबुल, तुर्की में आयोजित किया गया. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान ने सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस्तांबुल का दौरा किया.
ii. इस सम्मलेन का विषय ‘Bridges To Our Energy Future’ है. डब्ल्यूपीसी का गठन पहली बार 1993 में किया गया था. वर्तमान में, यह तीन वर्षों के अंतराल पर आयोजित किया जाता है. 
उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • 21 डब्ल्यूपीसी मॉस्को, रूस में आयोजित किया गया था. 
  • तुर्की की राजधानी अंकारा है.
  • तुर्की की मुद्रा तुर्की लीरा है.

6. एसबीआई ने एनईएफटी, आरटीजीएस शुल्क को 75% तक कम किया 

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 14 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. भारतीय स्टेट बैंक ने अधिक से अधिक ग्राहकों को डिजिटल रूप से ट्रांसफर करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रान्स्फर (एनईएफटी) और रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) लेनदेन के लिए 75% तक शुल्क को कम करने का निर्णय लिया है, यह 15 जुलाई से प्रभावी होगा.
ii. देश के सबसे बड़े ऋणदाता ने तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) के माध्यम से 1,000 रुपये तक के फंड ट्रांसफर के लिए शुल्क माफ कर दिया है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जाने वाली न्यूनतम राशि 2 लाख रुपये है. 
  • एसबीआई का मुख्यालय मुंबई में है.

7. बीआरपीएल और टेरी के बीच सौर रूफटॉप, ई-वाहनों के लिए समझौता

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 14 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. बीएसईएस राजधानी बिजली लिमिटेड (बीआरपीएल) और द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) ने सौर रूफटॉप, ई-वाहनों, ऊर्जा भंडारण प्रणालियों, ऊर्जा दक्षता और स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकियों में सहयोग के अवसर तलाशने के लिए एक समझौता किया.
ii. समझौता ज्ञापन दो वर्ष के लिए हस्ताक्षर किए गए हैं. यह समझौता सहयोग और नई उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में अनुसंधान में सहायता करेगा और नए सहयोग के अवसरों का पता लगाएगा.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • टेरी के अध्यक्ष श्री अशोक चावला हैं.
  • श्री ललित जालान बीएसईएस के अध्यक्ष हैं.

8. टाटा सन्स ने मुख्य डिजिटल अधिकारी के रूप में आरती सुब्रमण्यन को नियुक्त किया

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 14 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. टाटा समूह के उपक्रम टाटा सन्स ने आरती सुब्रमण्यम को कंपनी के मुख्य डिजिटल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया. टीसीएस की कार्यकारी निदेशक सुब्रह्मण्यम, अगस्त में टाटा सन्स में शामिल होंगी. हालांकि, वह गैर-कार्यकारी रूम में टीसीएस के साथ जुडी रहेगी.
ii. सुब्रमण्यम, सुप्रकाश मुखोपाध्याय के बाद दूसरी टीसीएस की कर्मचारी है, जिन्हें टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने अपनी मुख्य टीम के रूप में शामिल किया है

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एन चंद्रशेखरन टाटा ग्लोबल बेवरेजेस लिमिटेड के अध्यक्ष हैं.
  • टीसीएस के कार्यकारी रामनाथन रामनन नीति आयोग के अंतर्गत अटल मिशन के प्रमुख हैं.

9. गुगल ने बैंगलोर स्थित कृत्रिम बुद्धि हल्ली लैब्स का अधिग्रहण किया

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 14 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी गुगल ने बेंगलूर की कृत्रिम बुद्धि (एआई) फर्म हल्ली लैब्स को अज्ञात राशि के माध्यम से अधिग्रहण किया. 

ii. माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, एप्पल जैसे अन्य कंपनियों द्वारा इस तरह के बहुत से अधिग्रहण किये गए है और यह फर्म नवीनतम कृत्रिम बुद्धि स्टार्ट-अप है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • सुंदर पिचई , गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

10. भारतीय वैज्ञानिकों ने आकाशगंगाओं के सुपरक्लस्टर ‘सरस्वती’ की खोज की 

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 14 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. देश में पहली बार, भारतीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने ब्रह्मांड में “आकाशगंगाओं के बहुत बड़े सुपरक्लस्टर” सरस्वती की खोज करने का दावा किया है.
ii. सुपरक्लस्टर की खोज पीएचडी छात्र शिशिर सांख्य्यन, भारतीय विज्ञान संस्थान और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर), पुणे, प्रतीक दाबेडे, आईयूसीएए शोधक, और केरल के न्यूमैन कॉलेज के जॉय जेकब और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर के प्रकाश सरकार में  ने की है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • हमारा सूर्य जिस मंदाकिनी का हिस्सा है उसका नाम “आकाशगंगा” है.

11. येस बैंक को एसईएम ऋण प्रदान करने के लिए ओपीआईसी से 150 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 14 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. निजी क्षेत्र के यैस बैंक को अमेरिकी सरकार और वेल्स फारगो द्वारा 150 मिलियन डॉलर की धनराशि प्रदान की गयी जोकि भारत में महिला उद्यमियों और छोटे और मध्यम उद्यमों को समर्थन देने के लिए दिया गया है.  
ii. ओवरसीज प्राइवेट इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (ओपीआईसी) – अमेरिकी सरकार के विकास वित्त संस्थान और वेल्स फारगो के साथ व्यवस्था के हिस्से के रूप में यह बैंक को वित्तपोषण का तीसरा दौर है.
iii. इस समझौते के तहतओपीआईसी वित्तपोषण में 75 मिलियन डॉलर और सिंडिकेटेड वित्तपोषण में 75 मिलियन डॉलर तक वेल्स फारगो बैंक संयुक्त रूप से येस बैंक के लिए व्यवस्था करेगा.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • राणा कपूर, यैस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं.
  • यह 2004 में स्थापित किया गया था.
  • येस बैंक का मुख्यालय मुम्बई में है.

12. चीन के नोबेल पुरस्कार विजेता लियू ज़ियाओबो का निधन

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 14 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1

i. चीन के सबसे प्रसिद्ध राजनीतिक कैदी, नोबेल पुरस्कार विजेता और लोकतंत्र आइकन लियू ज़ियोओबो का 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया. चीन में मौलिक मानवाधिकारों के लिए लंबे और अहिंसक संघर्ष के लिए लियू को 2010 नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
ii. चीनी बुद्धिजीवी और कार्यकर्ता, जर्मन शांतिवादी कार्ल वॉन ओसिएत्ज़की, जिन्हें 1935 में शांति पुरस्कार प्रदान किया गया था, के बाद हिरासत में निधन होने वाले पहले नोबेल शांति पुरस्कार विजेता है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • उनका जन्म 8 दिसंबर 1955 को उत्तर-पूर्वी चीन में जिलिन प्रांत में हुआ था.
  • 13 जुलाई 2017 को, उनका निधन विभिन्न अंगो के असफलता होने के कारण हो गया.

13. राष्ट्रपति ने आईआईएमबी को पुरस्कृत किया

कर्रेंट अफेयर्स Daily GK Update 14 जुलाई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1



i. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आईआईएम बैंगलोर (आईआईएमबी) को प्रबंधन शिक्षा को विशाल ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसी) के माध्यम से सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए सम्मानित किया है.
ii. आईआईएमबी सरकार के स्वयंम मंच पर प्रबंधन शिक्षा के राष्ट्रीय समन्वयक है और अब तक इस मंच पर पांच एमओओसी पूरा कर चुका है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर हैं.


CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.