Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 07 November,...

Daily GK Update : 07 November, 2016 for All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

आज मनाई जा रही है सर सीवी रमण की 128वीं जयंती
Daily GK Update : 07 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. प्रतिवर्ष 07 नवंबर को, नोबेल पुरस्कार विजेता, भारत रत्न सर चंद्रशेखर वेंकट रमण की जयंती मनाई जाती है. उनका जन्म 7 नवंबर, 1888 को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हुआ था. इस वर्ष 07 नवंबर को उनकी 128वीं जयंती मनाई जा रही है.
ii. सर सीवी रमण को 1930 में, उनकी खोज रमण प्रभाव – प्रकाश के प्रकीर्णन जो समुद्र और साफ आसमान को नीला बनाता है, के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था.



ओड़िशा में मिले चंद्रभागा नदी के होने के सबूत
Daily GK Update : 07 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (खड़गपुर) के वैज्ञानिकों ने मिथकीय भारतीय नदी चंद्रभागा के वास्तव में होने के प्रमाण खोज निकालने का दावा किया है. इस प्रकार के प्रमाण प्राप्त होने का यह दूसरा मौका है.
ii. अक्टूबर 2016 में, केएस वल्दिया के नेतृत्व वाली विशेषज्ञ समिति ने सरस्वती नदी की मौजूदगी पाई थी. आईआईटी के अध्ययन का उददेश्य इस मिथक को सत्यापित करना था.



गूगल कैपिटल ने अपना नाम बदलकर ‘CapitalG’ रखा
Daily GK Update : 07 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. सबसे बड़े सर्च इंजन की एक शाखा, गूगल कैपिटल (Google Capital) जो विकास की अवस्था वाली कंपनियों में निवेश करती है, ने अपना नाम बदलकर ‘कैपिटलजी’ (CapitalG) रख लिया है.
ii. पुराना GoogleCapital.com डोमेन अब CapitalG.com पर भेज दिया गया है, और Google Capital का ट्विटर खाते ने यह घोषणा की है वह @CapitalGTweets खाते के समर्थन में अब बंद हो रहा है.


CII ने विशिष्ट प्लेटफार्म ‘स्टार्टअप मेंटरशिप सर्किल’ की शुरुआत की
Daily GK Update : 07 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए, वैश्विक बाजारों से स्टार्टअप्स को जोड़ने में सहायता के लिये, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने एक विशिष्ट प्लेटफार्म ‘स्टार्टअप मेंटरशिप सर्किल’ का शुभारंभ किया है.
ii.‘स्टार्टअप मेंटरशिप सर्किल’, नवाचार को बढ़ावा देने के लिए, स्टार्टअप के सतत आर्थिक विकास अभियान के लिये और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिये, वास्तव में एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र है.



चार और STPI केंद्र स्थापित करने के लिये ओड़िशा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया
Daily GK Update : 07 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. ओड़िशा सरकार ने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया (STPI) के साथ, राज्य में चार और केंद्र स्थापित करने के लिये एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं. नए केंद्र, अंगुल, जजपुर, कोरापुट और संबलपुर में स्थापित होंगे.
ii. इसके साथ ही राज्य में STPI केंद्र बढ़कर 8 हो जायेंगे जो देश में किसी एक राज्य में सर्वाधिक है. STPI केंद्र आईटी और आईटी सक्षम सेवाओं तथा सॉफ्टवेयर के निर्यात में, एक स्रोत केंद्र के रूप में कार्य करता है.


मछुआरों के संकट से निपटने के लिए भारत-श्रीलंका ने समझौते पर हस्ताक्षर किये

Daily GK Update : 07 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. भारत और श्रीलंका ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके अंतर्गत मछुआरों के संकट से निपटने के लिये देशों के अधिकारीयों के बीच एक हॉटलाइन स्थापित की जाएगी.
ii. यह, गिरफ्तार किये गए मछुआरों की वापसी के लिए प्रक्रिया भी बनाएगा और इस मुद्दे पर प्रति कुछ महीनों में मंत्री-स्तरीय बैठक भी होगी.












हेनरी कोंटीनेन & जॉन पीअर्स ने जीता 2016 BNP परिबास मास्टर्स डबल्स ख़िताब
Daily GK Update : 07 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. हेनरी कोंटीनेन और जॉन पीअर्स ने पेरिस में 2016 BNP परिबास मास्टर्स में एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स डबल्स का ख़िताब जीत लिया है.
ii. कोंटीनेन और पीअर्स ने ख़िताब पर अपना कब्ज़ा ज़माने के लिए शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रेंचमेन पियरे-ह्युगियस हर्बर्ट और निकोलस मेहुट को 6-4, 3-6, 10-6 से हराया.




पेट्रा विटोवा ने जीती 2016 WTA इलीट एकल ट्राफी
Daily GK Update : 07 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. चेक गणराज्य की पेट्रा विटोवा (Petra Kvitova) ने 6 नवंबर 2016 को, WTA इलीट एकल ट्राफी 2016 अपने नाम की.
ii. चीन के हुआई में हुए मुकाबले में, उन्होंने यूक्रेन की एलीना विटोलिना (Elina Svitolina) को 6-4, 6-2 से हराया.




मैनी पैक्युओ ने तीसरी बार WBO का वेल्टरवेट का ख़िताब अपने नाम किया
Daily GK Update : 07 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. मुक्केबाजी (बॉक्सिंग) में, मैनी पैक्युओ (Manny Pacquiao) ने विश्व मुक्केबाजी संगठन के वेल्टरवेट खिताब पर दोबारा कब्ज़ा करते हुए तीसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया.
ii. 37 वर्षीय फिलिपिनो पुगिलिस्ट (Filipino pugilist), जिन्होंने 7 महीने पहले अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, को लास वेगास में हुए उनकी वापसी मुकाबले में अमेरिका के जेस्सी वर्गास को हराने के बाद सर्वसम्मति से निर्णय द्वारा विजेता घोषित किया गया.




भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीती एशियन चैंपियनशिप ट्राफी 2016
Daily GK Update : 07 November, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. भारतीय महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर में एशियन चैंपियनशिप ट्राफी 2016 जीत ली है. एक रोमांचक खिताबी मुकाबले में, भारत ने चीन को 2-1 से पटखनी दी.
ii. यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता अपने नाम की है. iii. इस टूर्नामेंट में एशिया की शीर्ष की पांच महिला टीमों ने भाग लिया था. यह 2017 एशिया कप के लिये क्वालीफाइंग राउंड भी था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *