Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 03rd January,...

Daily GK Update : 03rd January, 2017 For All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

सावित्रीबाई फुले की 186वीं वर्षगांठ :3 जनवरी 2017
Daily GK Update : 03rd January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. देश की पहली महिला शिक्षक, सावित्रीबाई फुले, एक सामाजिक कार्यकर्ता और कवि भी थीं  थीं. उनका जन्म 03 जनवरी 1831 को महाराष्ट्र के नवगाँव में हुआ था. सावित्रीबाई को भारत में स्त्री शिक्षा के अवसरों की आधारशिला रखने का श्रेय जाता है.
ii. उन्होंने छुआछूत के विरोध, सती प्रथा, बाल-विवाह एवं अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान चलाया. आज उनके 186वें जन्मदिन के अवसर पर गूगल इंडिया ने भी गूगल डूडल द्वारा उन्हें याद किया.



पीएम ने तिरुपति में भारतीय साइंस कांग्रेस का उद्घाटन किया
Daily GK Update : 03rd January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी मेंपांच-दिवसीय वार्षिक भारतीय साइंस कांग्रेस का उद्घाटन किया.
ii. भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन (ISCA) के जनरल प्रेसिडेंट प्रोफ़ेसर डी नारायण राव ने बताया कि भारतीय विज्ञान कांग्रेस का फोकल विषय राष्ट्रीय विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ होगा.




पीएनबी और यूनियन बैंक ने भी घटाई ऋण की ब्याज दरें 

Daily GK Update : 03rd January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऋण की ब्याज दरों में कमी के बाद, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने भी अपनी विभिन्न मैच्योरिटी अवधि के ऋण का मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) 0.90% तक घटाया है.
ii. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपने विभिन्न एमसीएलआर में 0.45% और आईसीआईसीआई बैंक ने 0.70% तक की कटौती की है. नई दरें 1 जनवरी से लागू हो चुकी हैं.





भीम एप भारत की सर्वाधिक-लोकप्रिय फ्री एप बनी
Daily GK Update : 03rd January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लौन्चिंग के 48 घंटों में ही, भीम एप भारत की सर्वाधिक-लोकप्रिय और भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली फ्री एंड्राइड एप बन गई है.
ii. 30 दिसम्बर 2016 (शुक्रवार) को, डिजिटल भुगतान को सरल बनाने हेतु लांच की गई भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी-BHIM) एप अब तक 3 मिलियन बार डाउनलोड की जा चुकी है.



सेबी ने दी बीएसई के आईपीओ को मंज़ूरी
Daily GK Update : 03rd January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. पूंजी बाज़ार नियामक ने मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) को हरी झंडी दे दी. बीएसई ने सितंबर 2016 में सेबी के समक्ष आईपीओ के लिए आवेदन किया था.
ii. बीएसई का परिचालन करने वाली सीडीएसएल इस आईपीओ के ज़रिए 3.5 करोड़ से ज़्यादा शेयर बेच सकती है और इससे 1,500 करोड़ रु तक जुटाएगी.






डेविड सिम्लिह बने यूपीएससी के नए अध्यक्ष
Daily GK Update : 03rd January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रोफेसर डेविड आर. सिम्लिह को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है. सिम्लिह मेघालय से हैं और यूपीएससी के सदस्य हैं.
ii. सिम्लिह (63) चार जनवरी को कार्यभार ग्रहण करेंगे और 21 जनवरी, 2018 को सेवानिवृत्त होंगे. वे अल्का सिरोही का स्थान लेंगे.


आईओएस के लिए 10 दिनों मे लॉन्च होगा ‘BHIM’ ऐप: नीति आयोग सीईओ
Daily GK Update : 03rd January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने सोमवार को कहा कि डिजिटल पेमेंट ऐप ‘BHIM’ 10 दिनों में आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च किया जाएगा. यह ऐप कई भाषाओं में उपलब्ध होगा.
ii. अभी यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं. 30 दिसंबर को लॉन्च हुए इस ऐप द्वारा अब तक 5 लाख से ज़्यादा ट्रांज़ैक्शन हुए हैं.

ब्रिटेन मार्च में जारी करेगा £1 के नए सिक्के 
Daily GK Update : 03rd January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. ब्रिटिश सरकार ने मार्च में £1 के नए सिक्के जारी करने और मौजूदा सिक्के अक्टूबर तक बंद करने की घोषणा की है. £1 का नया 12 कोने (साइड) वाला सिक्का 28 मार्च को जारी होगा और पहली किस्त में 1.5 अरब सिक्के जारी किए जाएंगे.
ii. ब्रिटेन में £1 के मौजूदा सिक्के 30 साल से चलन में हैं. ब्रिटेन के सिक्के जारी करने वाले निकाय ‘रॉयल मिंट’ का कहना है कि ब्रिटेन में एक पाउंड के तीन फीसदी सिक्के नकली हैं. 




चीन में 7 महीने के भीतर ट्विटर एमडी कैथी चेन ने दिया इस्तीफा

Daily GK Update : 03rd January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की चीनी इकाई की प्रबंध निदेशक (एमडी) कैथी चेन ने 7 महीने के भीतर ही इस्तीफा दे दिया है.
ii. चेन ने ट्विटर से पहले ‘पीपल्स लिबरेशन आर्मी’ के लिए 7 साल रक्षा मिसाइल रिसर्च करने में बिताया था. हाल ही में ट्विटर के सीटीओ एडम मेसिंगर और सीओओ एडम बेन भी अपना पद छोड़ चुके हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाया
Daily GK Update : 03rd January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से और अजय शिर्के को सचिव पद से हटा दिया. कोर्ट ने अनुराग को अवमानना नोटिस भी जारी किया है.
ii. कोर्ट ने कहा कि बीसीसीआई और राज्य क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी क्रिकेट में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए उसके आदेश को लागू करने में विफल रहे.

रेलवे के एस. सतीश कुमार ने छठी बार स्वर्ण जीता
Daily GK Update : 03rd January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. रियो ओलंपियन, भारतीय रेलवे की ओर से खेलने वाले सतीश सिवालिंगम ने, तमिलनाडु स्थित पोंजेस्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में हुए 69वें पुरुष सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में, पुरुष 77 किग्रा वर्ग में, लगातार छठे वर्ष स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया. 




राफेल नडाल ने अबू धाबी में मुबादला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप 2016 जीता
Daily GK Update : 03rd January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. राफेल नडाल ने अबू धाबी में हुए मुबादला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप में बेल्जियम के डेविड गोफ्फिन को 6-4, 7-6 से हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया.
ii. 30 वर्षीय नडाल ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी एंडी मरे को हराया.








टेबल टेनिस ओलंपिक चैंपियन ली जियोशिया ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की
Daily GK Update : 03rd January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. चीन की टेबल टेनिस ओलंपिक चैंपियन ली जियोशिया ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. वो इतिहास में आठ बार टेबल टेनिस का ग्रांड स्लैम जीत चुकी हैं.
ii. ली ने 2008 में कुलालालंपुर में विश्व कप, 2012 ओलंपिक लन्दन और 2013 विश्व चैंपियनशिप पेरिस में एकल ख़िताब जीता. उनके नाम अनेक डबल और टीम विश्व ख़िताब भी हैं. 

Daily GK Update : 03rd January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_16.1