आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ परियोजनाओं के लिए $6.3 मिलियन की 19 अनुदानों की घोषणा की
i. भारत के साथ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक बोली में, 02 नवंबर 2016 को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने, शिक्षा, विज्ञान, खेल, काला और संस्कृति के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं के लिये $6,30,000 डॉलर के 19 अनुदानों की घोषणा की.
ii. इस सफल अनुदान में, स्वदेशी शिक्षार्थियों के प्रशिक्षण के लिये TAFE NSW और भारत की Centurion University के बीच विशेषज्ञों का आदान प्रदान, देश की जलापूर्ति के लिये नये प्रभावी जलशोधन सिस्टम के विकास के लिये यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू साउथ वेल्स और भारतीय वैज्ञानिकों के बीच सहयोग शामिल है.
सुशील चंद्रा ने सीबीडीटी निदेशक का पदभार ग्रहण किया
i. भारतीय राजस्व अधिकारी (आईआरएस) सुशील चंद्रा ने 1 नवम्बर 2016 को, भारत में प्रत्यक्ष करों के निर्धारण की योजना तथा नीतियों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के निदेशक का पदभार ग्रहण किया.
ii. चंद्रा ने 31 अक्टूबर 2016 को सेवानिवृत रानी सिंह नायर के स्थान पर यह पद ग्रहण किया.
सेबी ने क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के लिये नियम सख्त किये
ii. पूंजी बाजार नियामक ने एजेंसियों को, उपहारों के लेन देन समेत रेटिंग की गई संस्थाओं के साथ उनके प्रतिफल/पुरस्कार व्यवस्था (compensation arrangements) की प्रकृति का खुलासा करने का भी निर्देश दिया है.
iii. CRISIL, ICRA और CARE बड़ी एजेंसियां हैं जो ऋण लिखत/उपकरणों जारी करने वालों की रेटिंग जारी करती हैं.
पीएम मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े जंगल सफारी का उद्घाटन
i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित जंगल सफारी, “नंदन वन जंगल सफारी” का उद्घाटन किया.
ii. इस जंगल सफारी का निर्माण करीब 320 हेक्टेयर में किया गया है. इसका निर्माण अक्टूबर 2012 में शुरू किया गया था, जहां टाइगर, बीयर, हर्बीवोर और लॉयन सफारी रखे गए हैं.
iii. करीब 50 एकड़ में खंडवा जलाशय भी बनाया गया है. इस जलाशय के बीच दो सौ करोड़ रुपए की लागत से नेस्टिंग आईलैंड भी बनाया जाएगा.
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में ‘सौर सुजला योजना’ का शुभारंभ किया
i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में सौर सुजला योजना का शुभारंभ किया जिसके तहत किसानों को रियायती दर पर सौर ऊर्जा से चालित सिंचाई पंप उपलब्ध कराये जायेंगे.
ii. इस योजना को लागू करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है. इसके अंतर्गत, 57 हजार किसानों को क्रमशः 3.5 लाख और 4.5 लाख की कीमत के 3 एचपी और 5 एचपी की क्षमता वाले सौर सिंचाई पंप रियायती दरों पर किसानों को 31 मार्च, 2019 तक वितरित किये जायेंगे.
प्रख्यात कहानीकार हृदयेश मेहरोत्रा का निधन
i. 2 जुलाई 1930 को यूपी के शाहजहाँपुर में जन्मे, प्रख्यात लेखक-कहानीकार हृदयेश मेहरोत्रा का सोमवार (31 अक्टूबर) को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. हृदयेश का पूरा नाम हृदय नारायण मेहरोत्रा था. वह हृदयेश के नाम से लिखते थे.
ii. उनके अब तक 20 कहानी संग्रह और 13 उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. उन्होंने लघु कथाओं के 26 कथा-संग्रह लिखे हैं. उनके उपन्यास ‘सांड़’ और ‘सफेद घोड़ा काला सवार’ उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान से पुरस्कृत हो चुके हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साहित्य भूषण और पहल सम्मान से नवाजा जा चुका है.
धोनी सबसे कीमती भारतीय एथलीट, विश्व में फेडरर: फोर्ब्स फैब 40
i. हाल ही में जारी की गई फोर्ब्स फैब 40 (Forbes Fab 40) की सूची में, पिछले वर्ष की तुलना में अपनी ब्रांड वैल्यू में गिरावट के बावजूद, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी 2016 में भी सबसे कीमती भारतीय एथलीट बने हुए हैं. वैश्विक रूप से टॉप 10 एथलीट में धोनी एकमात्र भारतीय हैं.
ii. स्विस टेनिस लिजेंड रोजर फेडरर $36 मिलियन की ब्रांड वैल्यू के साथ, गोल्फर टाइगर वुड्स को पछाड़कर शीर्ष पर पहुँच गये हैं जबकि वुड्स पांचवें स्थान पर पहुँच गये हैं. अन्य शीर्ष एथलीटों में अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोन मेसी आठवें स्थान पर हैं.
पीएम मोदी ने पैरालम्पिक पदक विजेता दीपा मलिक को दिया नकद पुरस्कार
i. हरियाणा की स्थापना के 50 साल पूरे होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रियो पैरालम्पिक में रजत पदक जीतने वाली पैरा-एथलीट दीपा मलिक को चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
ii. दीपा इसी साल सितंबर में ब्राजील के रियो डी जनेरियो में हुए पैरालम्पिक खेलों की गोला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीत कर पैरालम्पिक खेलों में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला एथलीट बनीं. 2012 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित दीपा के कमर से नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त है.
भारत के पलप्रीत सिंह 2016 NBA D-League Draft के लिये चुने गए
i. भारत में नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के पहले बास्केटबॉल टैलेंट सर्च प्रोग्राम ACG-NBA Jump के राष्ट्रीय फाइनल के विजेता पलप्रीत सिंह बरार, न्यूयॉर्क में हुए NBA D-League Draft के चौथे राउंड में 11वें स्थान पर चुने गये.
ii. लॉन्ग आइलैंड ने 2016 डी-लीग ड्राफ्ट के लिए पलप्रीत का चयन किया है. इससे पहले सतनाम सिंह भामरा 2015 NBA Draft में Dallas Mavericks द्वारा चुने गये थे. भामरा के बाद पलप्रीत दूसरे भारतीय होंगे जो एनबीए में रंग जमाते नजर आयेंगे.
विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलर क्लोस ने लिया संन्यास
i. जर्मनी के स्टार फुटबॉलर और विश्व कप में सर्वकालिक सर्वाधिक गोल करने वाले मिरोस्लाव क्लोस ने 01 नवंबर को संन्यास लेने की घोषणा कर दी. क्लोस ने जर्मनी की तरफ से 137 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 71 गोल किये थे.
ii. अब वह राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे. 38 साल के क्लोस ने दो साल पहले मेजबान ब्राजील के खिलाफ सेमीफाइनल में जर्मनी की 7-1 से जीत के दौरान विश्व कप में, ब्राजील के स्टार रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ते हुए, रिकार्ड 16वां गोल किया था.
हैमिल्टन ने जीता मेक्सिकन ग्रां प्री ख़िताब
i. मर्सिडीज़ के ब्रिटिश ड्राईवर लेविस हैमिल्टन ने 29 अक्टूबर 2016 को, मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी के निको रोसबर्ग को हराकर, मेक्सिकन ग्रां प्री ख़िताब जीता. हैमिल्टन ने अपने करियर की यह 51वीं रेस जीती.
ii. एफ-1 ड्राइवर लीडरबोर्ड में निको रोसबर्ग 349 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि हैमिल्टन 330 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
iii. लुईस हैमिल्टन ने अक्टूबर 2016 में अमेरिकी ग्रां प्री ख़िताब भी जीता था. तीन बार एफ-1 चैम्पियनशिप जीत चुके हैमिल्टन ने मेक्सिकन ग्रां प्री में पोल पोजिशन हासिल की. उन्होंने अपने करियर में 59वीं बार पोल पोजिशन हासिल की थी.