Latest Hindi Banking jobs   »   Daily Current Affairs 4th October 2019...

Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi

प्रिय पाठकों,

Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !

राष्ट्रीय समाचार

1. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन पर्व 2019 का आयोजन


Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • देश भर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रव्यापी पर्यटन पर्व, 2019 की शुरुआत की गयी है.
  • इसका उद्देश्य देश के लोगों को देखो अपना देश के माध्यम से पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए प्रेरित करना है और पर्यटन के संदेश को फैलाना है.
  • यह कार्यक्रम गांधी जी की 150वीं जयंती को समर्पित है.

2. भारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने मिलकर किया उद्घाटन


Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ ने मिलकर मॉरीशस में वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए 2 लैंडमार्क परियोजनाओं का उद्घाटन किया है.
  •  2 परियोजनाओं में मेट्रो एक्सप्रेस का फेज़-1 और एक नया ईएनटी अस्पताल शामिल है. मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के लिए भारत सरकार ने $275 मिलियन और नए अस्पताल प्रोजेक्ट के लिए $14 मिलियन का अनुदान दिया है.
  • यह अनुदान एक विशेष आर्थिक पैकेज के रूप में पांच उच्च-प्राथमिकता वाली परियोजनाओं की सहायता के लिए दिया गया है, जिसमें मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना और एक नया ईएनटी अस्पताल शामिल हैं.

3. पर्यटन मंत्रालय ने लांच की Audio Odigos सुविधा


Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • पर्यटन मंत्रालय ने “पर्यटन पर्व 2019” के अवसर पर भारत के 12 स्थलों (आइकॉनिक साइट्स सहित) के लिए ऑडियो गाइड “Audio Odigos” की सुविधा लॉन्च की है. 
  • पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु दिल्ली सरकार और रेसबर्ड टेक्नोलॉजीज ने दिल्ली के गोल गुंबद के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है.
  • ऑडियो गाइड ओडीगो भारत सरकार की सत्यापित सामग्री प्रदान करता है, जिसमें विजुअल और वॉयस ओवर सपोर्ट भी शामिल है. पर्यटक अब Audio Odigos के ज़रिए बेहतर अनुभव का आनंद लेंगे और भारतीय संस्कृति और विरासत की ऐतिहासिक अंतर्दृष्टि को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे.

    उपरोक्त समाचार से IBPS RRB PO Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन मंत्री: प्रहलाद सिंह पटेल.

    4. तेजस एक्सप्रेस के लेट होने पर मिलेगा मुआवज़ा


    Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
    • IRCTC के यात्रियों को दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के लेट होने पर मुआवज़ा दिया जाएगा. ऐसा राष्ट्रीय कैरियर में पहली बार होगा.
    • यदि ट्रेन 1 घंटा से ज़्यादा लेट होती है तो 100 रुपए और 2 घंटे से ज़्यादा तो 250 रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा.
    • इस ऑफर के साथ यात्रियों को 25 लाख रुपए तक का निशुल्क बीमा भी दिया जाएगा.
    • इस यात्रा बीमा में यात्रा के दौरान घरेलू चोरी और डकैती के खिलाफ 1 लाख रुपये का कवरेज भी शामिल है.

      उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/IBPS RRB Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • रेल मंत्री: पीयूष गोयल.

      5. देश की पहली निजी ट्रेन दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गयी


      Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
      • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर देश की पहली निजी ट्रेन दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस की लखनऊ से पहली यात्रा शुरू की है.
      • यह भारतीय रेलवे की पहली ट्रेन होगी जो पूरी तरह से भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा चलाई जाएगी. नई तेजस एक्सप्रेस छह घंटे पंद्रह मिनट में दिल्ली और लखनऊ के बीच की दूरी तय करेगी.
      • दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को आईआरसीटीसी द्वारा 25 लाख तक का मुफ्त बीमा प्रदान किया जाएगा.

      राज्य समाचार

      6. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया ‘मो सरकार’ का शुभारम्भ


      Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
      • मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘मो सरकार’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है. यह कार्यक्रम गांधीवाद सोच को बढ़ावा देता है. साथ ही, लोगों को उनके अधिकारों के प्रति आवाज़ उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है.
      • ‘मो सरकार’ का उद्देश्य सरकारी अधिकारियों द्वारा प्रदर्शित व्यवहार और व्यावसायिकता पर प्रतिक्रिया एकत्र करके शासन में सुधार करना है.
      • यह कार्यक्रम कटक, संबलपुर और बेरहामपुर के 21 जिला मुख्यालयों, अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में शुरू किया गया है.

        उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/IBPS RRB Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
        • ओडिशा के सीएम: नवीन पटनायक; गवर्नर: गणेशी लाल.

        7. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने शुरू किया “ऊर्जागिरी” अभियान


        Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
        • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक जागरूकता अभियान ऊर्जागिरी शुरू किया है जिसका उद्देश्य बिजली चोरी को रोकना और बचत करना है.
        • मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में बिजली के नुकसान से बचने के लिए व्यापक जागरूकता की प्रक्रिया को तेज़ करने पर ज़ोर दिया है.

          उपरोक्त समाचार से IBPS RRB Main 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
          • उत्तराखंड की राजधानी: देहरादून; गवर्नर: बेबी रानी मौर्य.

          नियुक्तियां

          8. लक्ष्मीनारायण बने टाटा कम्युनिकेशंस के नए MD और CEO


          Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
          • डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदाता, टाटा कम्युनिकेशंस ने अमूर एस लक्ष्मीनारायण को कंपनी के प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है.
          • उन्हें दुनिया भर में उद्योगों और क्षेत्रों में नेतृत्व की भूमिकाओं की एक विस्तृत श्रृंखला में 35 साल का अनुभव रहा है.
          • इस नियुक्ति से पहले, लक्ष्मीनारायणन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जापान, के अध्यक्ष और सीईओ थे.
          • उन्होंने कंपनी के ग्लोबल हेड ऑफ़ टेलीकॉम, मीडिया एंड इंफॉर्मेशन सर्विसेज़, हाईटेक और यूटिलिटीज़ और टीसीएस यूके (यूनाइटेड किंगडम) और यूरोप के प्रमुख के रूप में भी काम किया है.

          9. अमृत लुगुन होंगे ग्रीस में भारत के अगले राजदूत


          Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
          • भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने अमृत लुगुन को ग्रीस में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है. वह 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं. वह शम्मा जैन का स्थान लेंगे.

            उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/IBPS RRB Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
            • ग्रीस की राजधानी: एथेंस; ग्रीस की मुद्रा: यूरो.

            10. मुक्तेश कुमार परदेशी होंगे नीयू के लिए भारत के अगले उच्चायुक्त


            Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
            • विदेश मंत्रालय ने बताया कि मुक्तेश कुमार परदेशी को नीयू के लिए भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है.
            • वह 1991 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं और वर्तमान में न्यूजीलैंड में भारत के उच्चायुक्त के रूप में कार्यरत हैं. वह संजीव कोहली का स्थान लेंगे.

              उपरोक्त समाचार से IBPS RRB Main 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
              • नीयू की राजधानी: अलोफी; मुद्रा: नीयू डॉलर, न्यूजीलैंड डॉलर.

              11. सुशील चंद्र मिश्रा बने OIL के नए MD और CEO


              Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
              • ऑयल इंडिया लिमिटेड ने सुशील चंद्र मिश्रा को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. वह उत्पल बोरा का स्थान लेंगे.
              • सुशील चंद्र मिश्रा ने 1984 में ऑयल में एक कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में अपनी पेशेवर यात्रा शुरू की थी और उन्होंने वाणिज्यिक मामलों में गहरी विशेषज्ञता विकसित की है.
              • उन्होंने इन्वेंट्री प्रबंधन, विक्रेता विकास, फ्रेमवर्क समझौते और इससे संबंधित रणनीतियों के लिए खरीद नीतियों और प्रक्रियाओं को तैयार करने और लागू करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

              बैंकिंग

              12. RBI ने की रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती


              Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
              • भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी चौथी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समिति की बैठक में नीतिगत रेपो रेट में 25 आधार अंकों (bps) की कटौती की है.
              • MPC ने मौद्रिक नीति के समायोजन के रुख को बनाए रखने का भी निर्णय लिया है. चौथी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय इस प्रकार हैं:
              • चलनिधि समायोजन सुविधा (LAF) के तहत रेपो रेट को 5.40% से घटाकर 5.15% कर दिया गया है.
              • LAF के तहत रिवर्स रेपो रेट 4.90% तक संशोधित किया गया है.
              • सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) दर और बैंक रेट को संशोधित कर 5.40% किया गया है.
              • RBI ने 2019-20 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि को 6.9% से घटाकर 6.1% कर दिया है.

                उपरोक्त समाचार से SBI Clerk Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
                • RBI के गवर्नर: शक्तिकांत दास; मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता.
                पुरस्कार

                13. बेन स्टोक्स बने ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’


                Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
                • इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन अवार्ड्स में प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन का ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना गया है.
                • ऑलराउंडर स्टोक्स ने इंग्लैंड के पहले विश्व कप में शानदार भूमिका निभाई है. वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई एशेज सीरीज को ड्रॉ कराने में भी उनका बड़ा रोल रहा है.
                • समरसेट के टॉम बैंटन को पीसीए का ‘यंग प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना गया, जबकि इंग्लैंड की गेंदबाज़ सोफी एक्लेस्टोन ने ‘वुमेन्स प्लेयर ऑफ द समर अवॉर्ड’ जीता है.
                • 50वां नेटवेस्ट पीसीए अवार्ड कैमडेन के राउंडहाउस में आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम पीसीए द्वारा इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के संयोजन से आयोजित किया गया था.

                14. आशुरोव हुए 2019 UNHCR नानसेन शरणार्थी पुरस्कार से सम्मानित


                Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
                • किर्गिस्तान के मानवाधिकार वकील अज़ीज़बेक आशुरोव को 2019 संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त शरणार्थी (UNHCR) प्रतिष्ठित नानसेन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
                • आशुरोव को 7 अक्टूबर, 2019 को जेनेवा में एक समारोह में पुरस्कार दिया जाएगा. इस पुरस्कार में एक स्मारक पदक और यूएसडी 150,000 की नकद राशि शामिल है.
                • UNHCR ने अज़ीज़बेक आशुरोव को उनके संगठन Ferghana Valley Lawyers Without Borders (FVLWB) के साथ किर्गिस्तान की मदद करने के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया है.
                • ह पहला ऐसा देश बन गया है जिसने राज्यविहीनता को खत्म कर दिया है. उनके संगठन ने 10,000 लोगों को किर्गिज़ राष्ट्रीयता दिलाने में भी मदद की है.

                  उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/IBPS RRB Mains परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
                  • UNHCR की स्थापना: 14 दिसंबर 1950; UNHCR का मुख्यालय: जेनेवा, स्विजरलैंड.
                  खेल समाचार

                  15. अब्दुल क़ादिर खान बने एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के विजेता


                  Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
                  • कॉर्प्स ऑफ़ सिग्नल के मेजर अब्दुल क़ादिर खान ने इंडोनेशिया के बाटम में आयोजित 53वें एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता है.
                  • उनकी इस उपलब्धि ने भारतीय सेना और कॉर्प्स ऑफ़ सिग्नल को गौरवान्वित किया है.
                  निधन

                  16. पद्म श्री से सम्मानित डॉ. एच एल त्रिवेदी का निधन


                  Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
                  • प्रसिद्ध किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन और पद्म श्री से सम्मानित डॉ. एच एल त्रिवेदी का निधन हो गया है.
                  • वह किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के विशेषज्ञ थे और उन्हें 2015 में समाज में एक नेफ्रोलॉजिस्ट के रूप में उनके योगदान के लिए चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
                  •  उन्होंने राज्य सरकार की सहायता से गुजरात के जिला अस्पतालों में डायलिसिस सेंटर नेटवर्क भी स्थापित किये हैं.
                  विविध समाचार

                  17. सरकार ने कोयला आपूर्ति पर निगरानी के लिए शुरू किया पोर्टल


                  Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
                  • विद्युत मंत्री आर.के. सिंह और कोयला, खान और संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने संयुक्त रूप से नई दिल्ली में PRAKASH – Power Rail Koyla Availability through Supply Harmony- पोर्टल शुरू किया है.
                  • इस पोर्टल का उद्देश्य सभी हितधारकों के बीच कोयला आपूर्ति के लिए बेहतर समन्वय लाना है.
                  • थर्मल पावर प्लांट में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता और इष्टतम उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है.
                  • यह पोर्टल पावर प्लांट के लिए पूरे कोयला आपूर्ति श्रृंखला की मैपिंग और निगरानी में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

                  18. एनबीसीसी और युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने किया समझौता


                  Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1


                  • नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NBCC) ने युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.
                  • इस समझौते का उद्देश्य मणिपुर के इम्फाल में राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के विकास में परियोजना प्रबंधन परामर्श प्रदान करना है.
                  • एनबीसीसी ने राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय को विकसित करने के लिए 400 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है.

                    उपरोक्त समाचार से IBPS RRB Main 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
                    • मणिपुर के मुख्यमंत्री: एन बीरेन सिंह; मणिपुर के गवर्नर: पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य.

                    Learn Current Affairs with ADDA247 Youtube Channel. Check out the video below.

                    More Current Affairs Show

                    Practice Current Affairs & Banking Quiz

                    You may also like to Read:

                    Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_21.1
                    Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_22.1

                    Daily Current Affairs 4th October 2019 | Daily GK Update | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_23.1