Latest Hindi Banking jobs   »   22nd July Daily Current Affairs 2025

22nd July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

साइंस

नासा-इसरो का संयुक्त निसार मिशन 30 जुलाई को होगा लॉन्च

22nd July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

भारत 30 जुलाई 2025 को NASA-ISRO सिंथेटिक अपर्चर रडार (NISAR) उपग्रह का प्रक्षेपण करने जा रहा है। यह ISRO और NASA के बीच पहला संयुक्त पृथ्वी अवलोकन मिशन है, जिसे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC-SHAR) से GSLV-F16 रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा। उपग्रह को 743 किमी की ऊंचाई पर 98.4° झुकाव वाले सन-सिंक्रोनस कक्षा (SSO) में स्थापित किया जाएगा, जिससे पृथ्वी की सतह का हर मौसम और प्रकाश परिस्थितियों में लगातार अवलोकन संभव होगा।

समझौता

LIC का ‘बीमा सखी योजना’ के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ समझौता

22nd July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कहा कि उसने ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी ‘बीमा सखी योजना’ को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है। गोवा में 8-10 जुलाई को वित्तीय समावेशन पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ‘अनुभूति’ के दौरान इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। एलआईसी ने बयान में कहा कि उसकी ‘बीमा सखी योजना’ बीमा वितरण क्षेत्र में महिलाओं की मौजूदगी को मजबूती देने के लिए बनाई गई है।

नियुक्ति

संजय कौल (IAS) ने गिफ्ट सिटी के एमडी और ग्रुप सीईओ का कार्यभार संभाला

22nd July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय कौल ने भारत के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी), गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) के प्रबंध निदेशक और समूह सीईओ के रूप में आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। उनकी नियुक्ति भारत की वित्तीय अवसंरचना रणनीति की एक प्रमुख परियोजना, गिफ्ट सिटी के लिए एक महत्वपूर्ण नेतृत्व परिवर्तन का प्रतीक है। सार्वजनिक नीति, अवसंरचना, प्रौद्योगिकी और वित्त सहित विभिन्न क्षेत्रों में दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, कौल के नेतृत्व से गिफ्ट सिटी के वैश्विक वित्तीय केंद्र बनने के दृष्टिकोण को गति मिलने की उम्मीद है।

दीपक बागला ने ‘अटल इनोवेशन मिशन’ के निदेशक का कार्यभार संभाला

22nd July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

केंद्र सरकार ने दीपक बगला को अटल नवाचार मिशन (AIM) का नया मिशन निदेशक नियुक्त किया है, जो देशभर में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बगला निवेश प्रोत्साहन और नीति नेतृत्व के क्षेत्र में व्यापक अनुभव रखते हैं। अटल नवाचार मिशन (AIM) नीति आयोग के अंतर्गत एक प्रमुख पहल है, जिसे नवाचार को बढ़ावा देने और स्टार्टअप्स का समर्थन करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना है जो विशेष रूप से छात्रों और उभरते उद्यमियों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को पोषित करे।

अर्थव्यवस्था

जून में कोर सेक्टर की रफ्तार रही 1.7%

22nd July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

भारत के आठ प्रमुख बुनियादी ढाँचा उद्योगों ने जून 2025 में 1.7% की वृद्धि दर्ज की, जो मई के संशोधित 1.2% के आँकड़े की तुलना में मामूली वृद्धि है। जून 2024 की 5% वृद्धि दर से काफ़ी कम होने के बावजूद, यह वृद्धि तीन महीने के उच्चतम स्तर को दर्शाती है, जो औद्योगिक उत्पादन में मिले-जुले रुझान को दर्शाती है। कोर इंडस्ट्रीज सूचकांक (ICI) आठ प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के प्रदर्शन को मापता है: कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली। ये क्षेत्र औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के कुल भार में 40.27% का योगदान करते हैं। इस सूचकांक को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है।

खेल

भारत 23 साल बाद करेगा चेस वर्ल्ड कप की मेजबानी

22nd July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

भारत 30 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक अंतरराष्ट्रीय शतरंज की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक, FIDE वर्ल्ड कप 2025 की मेज़बानी करेगा। इस संस्करण में 206 शीर्ष खिलाड़ी नॉकआउट प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगे, और यह टूर्नामेंट FIDE कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2026 में क्वालिफाई करने का एक महत्वपूर्ण मंच भी होगा। FIDE वर्ल्ड कप एक द्विवार्षिक शतरंज चैंपियनशिप है, जिसे फ़ेडेरेशन इंटरनेशनेल देस एके (FIDE) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह प्रतियोगिता अपने कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक प्रारूप के लिए जानी जाती है और FIDE विश्व शतरंज चैम्पियनशिप चक्र में क्वालिफाई करने का प्रमुख मार्ग मानी जाती है। इस टूर्नामेंट की प्रतिष्ठा लगातार बढ़ी है, क्योंकि इसमें दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी भाग लेते हैं और हर मुकाबला उच्च दांव पर होता है।

महत्वपूर्ण दिवस

विश्व मस्तिष्क दिवस 2025: थीम, इतिहास, महत्व

22nd July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

हर साल 22 जुलाई को मनाया जाने वाला विश्व मस्तिष्क स्वास्थ्य दिवस (World Brain Health Day) जीवन के सभी चरणों में मस्तिष्क स्वास्थ्य की सुरक्षा और उसे बेहतर बनाने की वैश्विक आवश्यकता की याद दिलाता है। यह दिवस वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी (WFN) द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य न्यूरोलॉजिकल स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना, समय रहते हस्तक्षेप की आवश्यकता को रेखांकित करना, और मस्तिष्क के अनुकूल जीवनशैली अपनाने को प्रोत्साहित करना है। जैसे-जैसे दुनियाभर में डिमेंशिया, स्ट्रोक, और पार्किंसन जैसी न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं, यह दिवस व्यक्तियों और समुदायों को मस्तिष्क स्वास्थ्य को निजी और सार्वजनिक स्वास्थ्य की प्राथमिकता बनाने के लिए प्रेरित करता है।

नाबार्ड ने पूरे किए 44 वर्ष: वित्तीय समावेशन की दिशा में निरंतर विस्तार

22nd July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने हाल ही में अपना 44वां स्थापना दिवस मनाया, जिसमें ग्रामीण विकास, वित्तीय समावेशन और संस्थागत सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया गया। वर्ष 1982 में स्थापित नाबार्ड भारत के ग्रामीण परिदृश्य में सतत और समावेशी विकास को साकार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों, वृत्तचित्रों और प्रकाशनों का आयोजन किया गया, जिनमें बैंक की उपलब्धियों और भविष्य की प्राथमिकताओं को प्रदर्शित किया गया। विशेष रूप से आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश राज्यों में नाबार्ड द्वारा संचालित बुनियादी ढांचा विकास और ऋण पहलों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया।

National Flag Day 2025: इतिहास और महत्व

22nd July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

हर वर्ष 22 जुलाई को भारत राष्ट्रीय ध्वज दिवस के रूप में मनाता है, जिसे तिरंगा अंगीकरण दिवस भी कहा जाता है। यह वही दिन है जब वर्ष 1947 में भारतीय संविधान सभा ने आधिकारिक रूप से भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को अंगीकार किया था। यह ध्वज, जिसे “तिरंगा” कहा जाता है, राष्ट्रीय गौरव, स्वतंत्रता और एकता का एक सशक्त प्रतीक है। राष्ट्रीय ध्वज दिवस 2025 के अवसर पर भारत अपने तिरंगे के ऐतिहासिक सफर, उसके प्रतीकात्मक तत्वों, और राष्ट्र के जीवन में उसकी निरंतर प्रासंगिकता को याद करता है। यह दिन न केवल एक ध्वज को अपनाने की स्मृति है, बल्कि देश की आत्मा और उसके मूल मूल्यों को सम्मान देने का भी अवसर है।

योजना

बीमा सखी योजना के तहत 2 लाख से अधिक महिलाओं का नामांकन

22nd July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

बीमा सखी योजना, जिसे 9 दिसंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर शुरू किया गया था, भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को जीवन बीमा क्षेत्र में स्थायी करियर बनाने के अवसर प्रदान करके सशक्त बनाना है। यह योजना जीवन बीमा निगम (LIC) के माध्यम से क्रियान्वित की जाती है और महिलाओं को, जिन्हें बीमा साखियाँ कहा जाता है, महिला कैरियर एजेंट (MCA) के रूप में नियुक्त कर उन्हें सशक्त बनाने तथा पिछड़े क्षेत्रों में बीमा प्रसार बढ़ाने में सहयोग करती है।

पुरस्कार

डिजिटल गवर्नेंस के लिए ‘मेरी पंचायत’ ऐप को WSIS चैंपियन अवॉर्ड 2025

22nd July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

अपनी तरह के विशेष मोबाइल एप्लिकेशन “मेरी पंचायत” को एक्शन लाइन कैटेगरी: सांस्कृतिक विविधता और पहचान, भाषाई विविधता और स्थानीय कंटेंट के तहत प्रतिष्ठित वर्ल्ड समिट ऑन द इंफॉर्मेशन सोसाइटी (डब्ल्यूएसआईएस) प्राइज 2025 चैंपियन पुरस्कार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। यह सम्मान डब्ल्यूएसआईएस पहल के तहत इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) द्वारा आयोजित डब्ल्यूएसआईएस+20 हाई लेवल इवेंट 2025 के दौरान प्रदान किया गया। डब्ल्यूएसआईएस प्राइज 2025 चैंपियन प्रोजेक्ट के रूप में मेरी पंचायत भारत के डिजिटल गवर्नेंस मॉडल की वैश्विक उत्कृष्टता का प्रतीक है।

Current Affairs Today | 22 July Current Affairs 2025 | Daily Current Affairs By Ashish Gautam

Test Prime

FAQs

विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

विश्व हिंदी दिवस प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है।

TOPICS: