राज्य
मैसूरु भारत के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल, बेंगलुरु 36वें स्थान पर पहुंचा
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25 की रैंकिंग कर्नाटक के लिए मिली-जुली रही। जहां बेंगलुरु ने उल्लेखनीय सुधार करते हुए 40 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में 36वें स्थान पर पहुंचकर अपनी स्थिति बेहतर की, वहीं मैसूरु ने एक बार फिर स्वच्छता में अपना परचम लहराते हुए ‘सुपर स्वच्छ लीग’ (SSL) में जगह बनाई — यह मान्यता केवल उन्हीं शहरी क्षेत्रों को दी जाती है जो स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (SBM-U) के तहत निरंतर स्वच्छता उत्कृष्टता हासिल करते हैं।
खेल
बिहार ने 10वीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी सेवन चैंपियनशिप का अंडर-18 का खिताब जीता
बिहार की रग्बी टीम ने देहरादून में आयोजित 10वीं जूनियर नेशनल रग्बी 7s चैंपियनशिप 2025 में अंडर-18 बॉयज़ खिताब जीतकर एक रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन ओडिशा को 17–15 से हराया। यह जीत न केवल जूनियर रग्बी में बिहार की बढ़ती श्रेष्ठता को दर्शाती है, बल्कि इस सप्ताह की शुरुआत में अंडर-18 गर्ल्स खिताब जीतने के बाद राज्य के लिए एक ऐतिहासिक ‘डबल’ भी पूरा करती है।
बैंकिंग
HSBC का नेट ज़ीरो बैंकिंग एलायंस से बाहर होना
एचएसबीसी, जो दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में से एक है और नेट ज़ीरो बैंकिंग एलायंस (NZBA) का संस्थापक सदस्य रहा है, अब इस गठबंधन से बाहर निकलने वाला पहला ब्रिटिश बैंक बन गया है। यह गठबंधन 2050 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को शून्य पर लाने के लिए वैश्विक बैंकिंग क्षेत्र की गतिविधियों को संरेखित करने के उद्देश्य से बना था। एचएसबीसी का यह निर्णय अमेरिका और कनाडा के कई बड़े बैंकों की हालिया वापसी के बाद आया है और इससे जलवायु कार्यकर्ताओं और निवेशकों के बीच बैंक की जलवायु संकट से निपटने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को लेकर चिंता बढ़ गई है।
रक्षा-सुरक्षा
सिंगापुर में सिम्बेक्स अभ्यास में भाग लेगी भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना सिंगापुर में आयोजित सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (SIMBEX) के 32वें संस्करण में भाग ले रही है, जो सिंगापुर की नौसेना (RSN) के साथ समुद्री सहयोग की दीर्घकालिक परंपरा को आगे बढ़ाता है। यह अभ्यास भारत की “एक्ट ईस्ट नीति” और “सागर विज़न” के अंतर्गत दक्षिण-पूर्व एशिया में बढ़ते नौसैनिक जुड़ाव का प्रतीक है, जो इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रक्षा और कूटनीति के समन्वय को दर्शाता है।
पुरस्कार
57वें इंटरनेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड में भारत का जलवा
भारत ने एक बार फिर विज्ञान शिक्षा में अपनी मजबूत नींव का प्रदर्शन करते हुए दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित 57वें अंतर्राष्ट्रीय रसायन ओलंपियाड (IChO) 2025 में दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीतकर वैश्विक स्तर पर छठा स्थान हासिल किया। 90 देशों की भागीदारी वाले इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में यह उपलब्धि भारत की अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक प्रतिस्पर्धाओं में बढ़ती उपस्थिति को रेखांकित करती है।
2024 की बाढ़ के बावजूद विजयवाड़ा को स्वच्छता के लिए शीर्ष पुरस्कार मिला
शहरी स्वच्छता आज के भारत में विकास का एक महत्वपूर्ण मानक बन चुकी है — न केवल बढ़ती जनसंख्या घनत्व के कारण, बल्कि स्वास्थ्य और पर्यावरण से जुड़ी चिंताओं के चलते भी। विजयवाड़ा का भारत का चौथा सबसे स्वच्छ शहर बनना और स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25 में ‘सुपर स्वच्छ लीग सिटी’ के रूप में सम्मानित होना इस बात का प्रमाण है कि अनुशासित प्रशासन, प्रभावी नीतियों का क्रियान्वयन और जनभागीदारी से शहरी रूपांतरण संभव है। यह उपलब्धि और भी विशेष बन जाती है क्योंकि सितंबर 2024 में आई भीषण बाढ़ के बावजूद शहर ने स्थिरता और पुनर्निर्माण का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25: देश के स्वच्छ शहरों में अहमदाबाद अव्वल
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25 के अंतर्गत भारत के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वेक्षण में अहमदाबाद को 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। यह सर्वेक्षण आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत आयोजित किया गया, जिसमें इस वर्ष 4,589 शहरों ने भाग लिया। सर्वेक्षण के परिणामों ने शहरी भारत में सतत स्वच्छता और नागरिक सहभागिता आधारित पहलों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाया।
साइंस
भारत द्वारा पृथ्वी-II और अग्नि-I बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण
भारत ने अपनी रणनीतिक रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए 17 जुलाई 2025 को ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से परमाणु क्षमता से युक्त पृथ्वी-2 और अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया। ये परीक्षण सामरिक बल कमान (Strategic Forces Command) के तहत किए गए, जिनमें सभी परिचालन मानकों की सफलतापूर्वक पुष्टि हुई और देश की स्वदेशी मिसाइल क्षमताओं को मजबूती मिली।
समझौता
विमानानु-सीवाईजीआर साझेदारी: भारत की यूएवी क्षमताओं को मजबूत करना
भारत ने ड्रोन निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह पहल विमानों लिमिटेड (आरआरपी डिफेंस की एक रक्षा शाखा) और फ्रेंको-अमेरिकी कंपनी CYGR के बीच हुई नई साझेदारी के तहत की गई है। इस साझेदारी के तहत नवी मुंबई में एक अत्याधुनिक ड्रोन उत्पादन सुविधा स्थापित की जाएगी, जो रक्षा और औद्योगिक दोनों आवश्यकताओं को पूरा करेगी।
नियुक्ति
केंद्र सरकार ने 18 उच्च न्यायालय न्यायाधीशों के स्थानांतरण और प्रत्यावर्तन को अधिसूचित किया
भारत में न्यायपालिका की निष्पक्षता, दक्षता और संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 14 जुलाई 2025 को 18 उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के स्थानांतरण और प्रत्यावर्तन से संबंधित आदेश अधिसूचित किए। यह निर्णय 26 मई 2025 को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों के आधार पर लिया गया। इन रणनीतिक नियुक्तियों का उद्देश्य न्यायिक कार्यप्रणाली को मजबूत करना, मामलों के निपटान में समानता लाना और राज्यों के बीच न्यायिक स्टाफ में क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करना है।
Current Affairs Today | 18 July Current Affairs 2025 | Daily Current Affairs By Ashish Gautam