Latest Hindi Banking jobs   »   15th September Daily Current Affairs 2025

15th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

अंतर्राष्ट्रीय

भारत और नॉर्वे के बीच पहली समुद्री सुरक्षा वार्ता

15th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

भारत और नॉर्वे ने 13 सितम्बर 2025 को ओस्लो में अपना पहला समुद्री सुरक्षा, निशस्त्रीकरण और अप्रसार संवाद आयोजित किया, जो दोनों देशों की बढ़ती रणनीतिक साझेदारी में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह संवाद समुद्री स्थिरता को बढ़ावा देने, अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को बनाए रखने और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों पर बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सम्मेलन

ओम बिरला ने तिरुपति में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का उद्घाटन किया

15th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारत में शासन में लैंगिक समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 14 सितम्बर 2025 को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में महिलाओं के सशक्तिकरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। दो दिवसीय इस सम्मेलन में सांसदों, नीतिगत विशेषज्ञों और सिविल सोसायटी के नेताओं ने राजनीति और सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की भागीदारी पर विचार-विमर्श किया। इस आयोजन की मेज़बानी संसदीय एवं विधायी समिति (महिला सशक्तिकरण) ने की।

भारत 2025 में 89वीं आईईसी आम बैठक की मेजबानी करेगा

15th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

भारत 15 से 19 सितम्बर 2025 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग (IEC) की 89वीं जनरल मीटिंग (GM) की मेज़बानी करने जा रहा है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में 100 से अधिक देशों के 2,000 से अधिक वैश्विक विशेषज्ञ भाग लेंगे और सतत, ऑल-इलेक्ट्रिक तथा कनेक्टेड भविष्य को दिशा देने वाले अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल मानकों पर विचार-विमर्श करेंगे। यह चौथी बार है जब भारत IEC जनरल मीटिंग की मेज़बानी कर रहा है। इससे पहले यह 1960, 1997 और 2013 में आयोजित हुई थी।

रक्षा-सुरक्षा

डीएससी ए22 का प्रक्षेपण: नौसेना के गोताखोरी बेड़े को बढ़ावा

15th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

भारतीय नौसेना ने 12 सितम्बर 2025 को डीएससी A22 (Diving Support Craft – A22) का सफलतापूर्वक जलावतरण किया। यह पाँच जहाजों वाली डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट परियोजना का तीसरा पोत है। इसे टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRSL), कोलकाता द्वारा निर्मित किया गया है। इस अवसर पर जलावतरण समारोह की अध्यक्षता वाइस एडमिरल सुरज बेरी, कमांडर-इन-चीफ ने की, जबकि परंपरा के अनुसार जलावतरण श्रीमती कंगना बेरी द्वारा सम्पन्न हुआ।

भारत ने पहली अखिल महिला त्रि-सेवा नौकायन यात्रा को हरी झंडी दिखाई

15th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 12 सितंबर 2025 को मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया से ‘समुद्र प्रदक्षिणा’—विश्व का पहला ऑल-वुमन त्रि-सेवा (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) परिक्रमा नौकायन अभियान—को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मिशन नारी शक्ति, त्रि-सेवा सहयोग और आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है।

महत्वपूर्ण दिवस

Engineers Day 2025: जानें क्यों 15 सितंबर को मनाया जाता है इंजीनियर्स डे

15th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

भारत में 15 सितम्बर 2025 को इंजीनियर्स डे मनाया जाएगा, जो देश के महान अभियंता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। यह दिन उन अभियंताओं की अहम भूमिका को भी रेखांकित करता है जिन्होंने भारत के बुनियादी ढाँचे, तकनीकी प्रगति और भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 2025: विषय, इतिहास और महत्व

15th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस हर वर्ष 15 सितम्बर को मनाया जाता है, ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों, मानवाधिकारों और शासन में नागरिकों की भागीदारी के महत्व को दोहराया जा सके। इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने वर्ष 2007 में स्थापित किया था और पहली बार यह दिवस 15 सितम्बर 2008 को मनाया गया। इसका उद्देश्य लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा करना और यह सुनिश्चित करना है कि सभी लोगों—विशेषकर महिलाओं, युवाओं और हाशिए पर रहने वाले समुदायों—की आवाज़ सुनी जाए।

खेल

जैस्मीन लैम्बोरिया ने विश्व मुक्केबाजी 2025 में स्वर्ण पदक जीता

15th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

भारतीय मुक्केबाज़ी के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि में जैस्मिन लैम्बोरिया ने 57 किलोग्राम महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को कड़े मुकाबले में 4-1 स्प्लिट डिसीजन से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। यह जीत उनके करियर का पहला विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण है और पेरिस ओलंपिक 2024 में शुरुआती हार के बाद शानदार वापसी का प्रतीक है।

नियुक्ति

केंद्र ने प्रमुख मंत्रालयों और विभागों में संयुक्त सचिव पदों पर 35 अधिकारियों की नियुक्ति की

15th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

सरकार ने 13 सितम्बर 2025 को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 35 वरिष्ठ सिविल सेवकों की महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ कीं। इनमें सबसे उल्लेखनीय नियुक्तियाँ पवन कुमार शर्मा को उप-चुनाव आयुक्त और वी. ललितालक्ष्मी को उपराष्ट्रपति सचिवालय में संयुक्त सचिव के रूप में की गई हैं। यह आदेश कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी किया गया।

प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति AIIA के निदेशक बने

15th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), नई दिल्ली में नेतृत्व का नया अध्याय शुरू हुआ है, जब प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति ने 13 सितम्बर 2025 को निदेशक का कार्यभार औपचारिक रूप से संभाला। उनकी नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब भारत सरकार आयुष मिशन के अंतर्गत पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को मज़बूत बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और विशेषकर आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास कर रही है। शिक्षण, शोध और प्रशासन में दशकों के अनुभव के साथ प्रो. प्रजापति से उम्मीद की जा रही है कि वे AIIA को विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए दौर में लेकर जाएंगे। उनका नेतृत्व साक्ष्य-आधारित (Evidence-based) आयुर्वेद को मुख्यधारा स्वास्थ्य प्रणाली में एकीकृत करने के राष्ट्रीय लक्ष्य से मेल खाता है।

राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने पांडुलिपि डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए ‘ज्ञान भारतम पोर्टल’ लॉन्च किया

15th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

भारत की प्राचीन ज्ञान परंपराओं को संरक्षित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 सितम्बर 2025 को ‘ज्ञान भारतम पोर्टल’ लॉन्च किया। यह एक विशेष डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जिसका उद्देश्य पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण, संरक्षण और सार्वजनिक उपलब्धता सुनिश्चित करना है। यह लॉन्च नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ज्ञान भारतम के दौरान हुआ, जिससे सरकार की भारत की समृद्ध पांडुलिपि धरोहर को पुनः प्राप्त करने और सुरक्षित रखने की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।

राज्य

एपीडा ने बिहार में पहला क्षेत्रीय कार्यालय खोला

15th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) का पहला क्षेत्रीय कार्यालय पटना में खोला गया। उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार आइडिया फेस्टिवल के दौरान किया। यह कदम बिहार के किसानों, निर्यातकों और उद्यमियों को सीधे एपीडा की सेवाएँ उपलब्ध कराएगा और अब उन्हें वाराणसी कार्यालय पर निर्भर नहीं रहना होगा।

prime_image

FAQs

भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

क्षेत्रफल के अनुसार भारत का सबसे छोटा जिला माहे (Mahe) है, जो केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) का हिस्सा है.

TOPICS: