Latest Hindi Banking jobs   »   07th July Daily Current Affairs 2025

07th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

पुरस्कार

दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार मिला

07th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

दीपिका पादुकोण हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं। यह घोषणा बुधवार, 3 जुलाई 2025 को हॉलीवुड में की गई। यह उपलब्धि न केवल दीपिका के लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का विषय है, क्योंकि इससे भारतीय प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान मिली है। हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम मनोरंजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है।

ब्यूनस आयर्स में पीएम मोदी को ‘की टू द सिटी’ सम्मान

07th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान ‘की टू द सिटी’ (शहर की चाबी) सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान भारत और अर्जेंटीना के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए दिया गया। यह सम्मान विश्व के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को ही दिया जाता है जो किसी शहर के साथ विशेष संबंध बनाते हैं या उस शहर में सांस्कृतिक, राजनीतिक या आर्थिक जुड़ाव बढ़ाते हैं। यह यात्रा ऐतिहासिक रही, क्योंकि 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली अर्जेंटीना यात्रा थी।

योजना

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना

07th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

राजस्थान सरकार ने 4 जुलाई 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी-मुक्त गांव योजना की शुरुआत की। पहले चरण में यह योजना 5,000 गांवों में गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य गरीबी कम करना और लोगों को छोटे व्यवसायों व नौकरियों के ज़रिए बेहतर आय अर्जित करने में मदद करना है। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन कर रहे परिवारों पर केंद्रित है।

नियुक्ति

संजोग गुप्ता ICC के नए CEO बने

07th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 7 जुलाई 2025 को संजोग गुप्ता को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया। वे ज्योफ एलार्डिस का स्थान लेंगे, जिन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में पद से इस्तीफा दे दिया था। खेल प्रसारण और मीडिया उद्योग में संजोग गुप्ता के व्यापक अनुभव को देखते हुए यह नियुक्ति विश्व क्रिकेट के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। उनके नेतृत्व में ICC को डिजिटल नवाचार, वैश्विक विस्तार और फैंस के साथ बेहतर जुड़ाव की दिशा में नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।

IndiGo ने अमिताभ कांत को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

07th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

इंडिगो एयरलाइंस ने 3 जुलाई 2025 को पूर्व नीति आयोग सीईओ अमिताभ कांत को अपने निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक (Non-Executive Director) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। यह नियुक्ति एक अनुभवी सरकारी नेता को भारत की अग्रणी एयरलाइनों में शामिल करती है, जिससे नीतिगत अनुभव और नवाचार की समझ कंपनी को और ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगी। इंडिगो की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजनाओं के लिए यह कदम अहम माना जा रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय

एलन मस्क ने अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी शुरू की

07th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

दुनिया के मशहूर अरबपति और टेक्नोलॉजी उद्यमी एलन मस्क ने “अमेरिका पार्टी” नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर की। उनका कहना है कि यह पार्टी अमेरिका की टू-पार्टी सिस्टम (दो दलों वाली व्यवस्था) का एक वैकल्पिक रास्ता बनेगी। यह कदम ऐसे समय में आया है जब मस्क का अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सार्वजनिक विवाद हुआ है।

खेल

मेक्सिको ने फाइनल में अमेरिका को हराकर 10वां गोल्ड कप जीता

07th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

ह्यूस्टन, टेक्सास के NRG स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में मेक्सिको ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को 2-1 से हराकर अपनी 10वीं CONCACAF गोल्ड कप ट्रॉफी जीत ली। इस जीत के साथ मेक्सिको ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया और 2026 फीफा विश्व कप से पहले अपनी मजबूत तैयारी का प्रदर्शन किया। मैच की शुरुआत बेहद तेज़ हुई, जब चौथे मिनट में ही अमेरिका के सेबास्टियन बर्हाल्टर के फ्री-किक पर क्रिस रिचर्ड्स ने शानदार हेडर लगाकर गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया। रेफरी ने VAR की पुष्टि के बाद गोल को वैध करार दिया और अमेरिका को 1-0 की शुरुआती बढ़त मिल गई।

भारत ने विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में 11 पदक जीते

07th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारतीय महिला मुक्केबाज़ों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। साक्षी (54 किग्रा), जैस्मिन (57 किग्रा) और नूपुर (80+ किग्रा) ने अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। भारत ने इस प्रतियोगिता में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक (3 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य) जीते, जो अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी में भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाता है।

भारत ने रचा इतिहास, एजबेस्टन में पहली बार टेस्ट मैच में जीत दर्ज की

07th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

भारत ने 6 जुलाई 2025 को एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड को हराकर टेस्ट क्रिकेट में पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह जीत न सिर्फ भारत के इस मैदान पर अब तक के खराब रिकॉर्ड को तोड़ने वाली रही, बल्कि 336 रनों के रिकॉर्ड अंतर से मिली—जो कि किसी भी विदेशी टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत है। यह मैच खास बन गया आकाश दीप की शानदार गेंदबाज़ी के चलते, जिन्होंने इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाज़ द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

Athletics Championships 2029 और 2031 की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा भारत

07th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

भारत ने 2029 और 2031 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेज़बानी के लिए बोली लगाने की योजना की घोषणा की है। यह जानकारी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के शीर्ष अधिकारी और वर्ल्ड एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष अदिल सुमरीवाला ने 6 जुलाई 2025 को बेंगलुरु में दी। यह कदम भारत के 2036 ओलंपिक की मेज़बानी के दीर्घकालिक लक्ष्य का हिस्सा है। खेल की वैश्विक संचालन संस्था विश्व एथलेटिक्स सितंबर 2026 में 2029 और 2031 दोनों सत्र के मेजबान की घोषणा करेगी।

बैंकिंग

2000 रुपये के कुल 6,099 करोड़ रुपये के नोट अब भी चलन में: RBI

07th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने जानकारी दी है कि ₹2000 मूल्य के नोटों में से अब भी ₹6,099 करोड़ प्रचलन में हैं। यह अपडेट उस घोषणा के दो साल बाद आया है, जब 19 मई 2023 को RBI ने इन उच्च मूल्यवर्ग के नोटों को प्रचलन से धीरे-धीरे वापस लेने का फैसला किया था। हालांकि, अधिकांश नोट वापस जमा हो चुके हैं, लेकिन एक छोटी मात्रा अब भी जनता के पास है।

सम्मेलन

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुए PM मोदी

07th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6–7 जुलाई 2025 को ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के नेताओं ने वैश्विक सुधारों, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षीय सहयोग, तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। यह शिखर सम्मेलन इसलिए भी खास रहा क्योंकि इसका मुख्य उद्देश्य ग्लोबल साउथ को मजबूत आवाज देना और विश्व व्यवस्था को अधिक संतुलित और न्यायपूर्ण बनाना था।

ब्रिक्स ने रियो शिखर सम्मेलन में पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की

07th July Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में 6–7 जुलाई 2025 को आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों ने एकजुट होकर “रियो घोषणा पत्र” को अपनाया। इस दौरान ब्रिक्स देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और आतंकवाद के प्रति भारत के “शून्य सहिष्णुता” (Zero Tolerance) के आह्वान का समर्थन किया। शिखर सम्मेलन में वैश्विक सुधारों की तात्कालिक आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। यह सम्मेलन सुरक्षा, वैश्विक न्याय और समावेशिता जैसे मुद्दों पर ब्रिक्स देशों की बढ़ती एकता को दर्शाता है।

Test Prime

FAQs

भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

भारत का सबसे छोटा जिला माहे है, जो केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी का हिस्सा है. इसका क्षेत्रफल केवल 9 वर्ग किलोमीटर है.

TOPICS: