Current Affairs Quiz for IBPS 2020 Mains Exams
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप IBPS 2020 Mains Exams के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz for IBPS 2020 Mains Exams 11 दिसंबर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Human Rights Day, Atmanirbhar Women Gold Scheme, Fitch Ratings, World Squash Federation, International Golf Federation आदि पर आधारित हैं।
Q1. विश्व आर्थिक मंच 2021 की वार्षिक बैठक किस देश में आयोजित होगी?
(a) स्कॉटलैंड
(b) वियतनामी
(c) जर्मनी
(d) स्विट्जरलैंड
(e) सिंगापुर
Q2. नोमुरा ने कैलेंडर 2021 में किस देश की अर्थव्यवस्था का सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली एशियाई अर्थव्यवस्था होने का अनुमान जताया है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) सिंगापुर
(e) इंडोनेशिया
Q3. फिच रेटिंग में वित्त वर्ष 2020-21 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद का ___________ प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।
(a) -8.8%
(b) -10.5%
(c) -11.2%
(d) -9.4%
(e) -9.8%
Q4. मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 7 दिसंबर
(b) 8 दिसंबर
(c) 9 दिसंबर
(d) 10 दिसंबर
(e) 11 दिसंबर
Q 5. नोमुरा ने कैलेंडर वर्ष 2021 (CY21) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि का अनुमान______ जताया है।
(a) 8.2 प्रतिशत
(b) 10.6 प्रतिशत
(c) 11.1 प्रतिशत
(d) 9.1 प्रतिशत
(e) 9.9 प्रतिशत
Q6. भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास ले लिया है। वे घरेलू क्रिकेट किस टीम के लिए खेलते थे?
(a) बंगाल
(b) मुंबई
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
(e) महाराष्ट्र
Q7. मानवाधिकार दिवस 2020 का विषय क्या है?
(a) Let’s stand up for equality, justice and human dignity
(b) Youth Standing Up for Human Rights
(c) Our Rights…. Our Freedoms
(d) Recover Better – Stand Up for Human Rights
(e) Human Rights 365
Q8. निम्नलिखित में से किस बैंक ने आत्मनिर्भर महिला गोल्ड योजना शुरू की है?
(a) एस.बी.आई.
(b) आई.सी.आई.सी.आई.
(c) आई.डी.बी.आई.
(d) केनरा
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा
Q9. शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबाह ने शेख सबा अल-खालिद अल-सबाह को निम्नलिखित में से किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
(a) कुवैत
(b) जॉर्डन
(c) ओमान
(d) अवतार
(e) यूएई
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा देश मालदीव के स्थान पर 2023 इंडियन ओसियन आइलैंड गेम्स की मेजबानी करेगा?
(a) कोमोरोस
(b) मेडागास्कर
(c) मारीशस
(d) स्टॉकाम्बिक
(e) दक्षिण अफ्रीका
Q11. निम्नलिखित में से किसने फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 41 वन स्थान प्राप्त किया है?
(a) ज़िया मोअरी
(b) किरण मजूमदार-शॉ
(c) निर्मला सीतारमण
(d) नीती अंबर्न
(e) सुनीति रेड्डी
Q12. निम्नलिखित में से वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(a) जहांगीर खान
(b) सूसी सिमॉक
(c) जेक्स फोंटेन
(d) ज़ेना वोल्ड्रिज
(e) नारायण रामचंद्रन
Q13. इंटरनेशनल गोल्फ फेडरेशन (IGF) ने _________ को नया अध्यक्ष चुना है, उनकी नियुक्ति 1 जनवरी, 2021 से प्रभावी होगी।
(a) पीटर फिलिप्स
(b) इयान स्टीवर्ट
(c) रोनी सिनक्लेयर
(d) फादर डॉसन
(e) एनिका सोरेनस्टैम
Q14. निम्नलिखित में से किस वर्ष में गोल्फ फिर से एक ओलिंपिक खेल बना है?
(a) 2017
(b) 2016
(c) 2015
(d) 2014
(e) 2013
Q15. निम्नलिखित में से किसे विश्व में फोर्ब्स की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शीर्ष स्थान पर रखा गया है?
(a) क्रिस्टियन लेगार्ड
(b) कमला हैरिस
(c) एंजेला मार्केल
(d) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
(e) मेलिंडा गेट्स
करेंट अफेयर्स नवम्बर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi
Solutions
S1. Ans.(e)
Sol. The World Economic Forum (WEF) has decided to host its 2021 annual meeting in Singapore, which earlier was scheduled to take place in Lucerne-Burgenstock, Switzerland from 13-16 May 2021.
S2. Ans.(b)
Sol. The Japanese research and brokerage house Nomura has projected India to be the fastest growing Asian economy in 2021.
S3. Ans.(d)
Sol. Fitch Ratings has revised the GDP growth rate for India in its Global Economic Outlook, and now expects the economy to contract 9.4 percent in the current financial year 2020-21, as compared to (-)10.5 percent forecast earlier.
S4. Ans.(d)
Sol. Human Rights Day is celebrated on 10 December annually across the world.
S5. Ans.(e)
Sol. Nomura has estimated the gross domestic product (GDP) growth of India for the calendar year 2021 (CY21) at 9.9%.
S6. Ans.(c)
Sol. India’s wicketkeeper-batsman Parthiv Patel has announced his retirement from all forms of cricket. He played for Gujarat team in domestic cricket.
S7. Ans.(d)
Sol. This year theme of Human Rights Day: Recover Better – Stand Up for Human Rights.
S8. Ans.(e)
Sol. Bank of Baroda launched Atmanirbhar Women in December 2020 as part of its Baroda Gold Loan Scheme.Under the scheme, the bank is offering loans at 0.50 percent concession for women. The bank under the gold loan scheme is also offering agri-gold loan at 0.25 percent concession and for retail loan at 0.50 percent concession.
S9. Ans.(a)
Sol. Sheikh Sabah Al-Khaled Al-Hamad Al-Sabah was reappointed as Kuwait’s Prime Minister and PM Modi expressed confidence that the excellent relations between the two countries will continue to expand and flourish.
S10. Ans.(b)
Sol. Madagascar has replaced the Maldives as the host of the 2023 Indian Ocean Island Games due to concerns over the COVID-19 pandemic.
S11. Ans.(c)
Sol. Finance Minister Nirmala Sitharaman has grabbed the 41st spot in the 2020 list of Forbes 100 most powerful women in the world.
S12. Ans.(d)
Sol. Zena Wooldridge from England has been elected as the World Squash Federation President.
S13. Ans.(e)
Sol. The International Golf Federation (IGF) elected Annika Sorenstam as its new president effective January 1, 2021.
S14. Ans.(b)
Sol. Golf became an Olympic sport again in 2016 after 112 years.
S15. Ans.(c)
Sol. Angela Merkel has topped the list of Forbes’ 100 Most Powerful Women in the World.