Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 04 सितम्बर 2020:...

Current Affairs Quiz 04 सितम्बर 2020: Gandagi Bharat Chhodo, Mission Karmayogi, Global Innovation Index, Railway Board, Jal Shakti ministry

Current Affairs Quiz 04 सितम्बर 2020: Gandagi Bharat Chhodo, Mission Karmayogi, Global Innovation Index, Railway Board, Jal Shakti ministry | Latest Hindi Banking jobs_3.1CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 04 सितम्बर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Gandagi Bharat Chhodo, Mission Karmayogi, Global Innovation Index, Railway Board, Jal Shakti ministry आदि पर आधारित हैं





Q1. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में “गंदगी भारत छोडो” नामक एक अभियान शुरू किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
(e) मध्य प्रदेश

Q2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम को मंजूरी दी है, यह किस श्रेणी के व्यक्तियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम है?
(a) बैंक कर्मचारी
(b) स्वयं सहायता समूह
(c) किसान
(d) सिविल सेवकों
(e) पुलिस कार्मिक

Q3. निम्नलिखित में से कौन नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) की पहली महिला महानिदेशक बनी हैं?
(a) उषा पाढे
(b) अरुणा सुंदरराजन
(c) स्वेता अग्रवाल
(d) पूवीता सुब्रमण्यन
(e) सुरभि गौतम

Q4. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2020 के 13 वें संस्करण में भारत की रैंक क्या रही?
(a) 45 वां
(b) 46 वाँ
(c) 47 वाँ
(d) 48 वाँ
(e) 49 वाँ

Q5. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2020 रैंकिंग में निम्न में से कौन सा देश शीर्ष पर है?
(a) नीदरलैंड
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) स्वीडन
(e) स्विट्जरलैंड

Q6. केंद्र शासित प्रदेश _____ और लक्षद्वीप को ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली के एकीकृत प्रबंधन (IM-PDS)’ पर ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल किया गया है।
(a) दिल्ली
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) लद्दाख
(d) चंडीगढ़
(e) पुदुचेरी

Q7. निम्नलिखित में से किसे रेलवे बोर्ड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) प्रदीप कुमार
(b) वीके यादव
(c) पीएस मिश्रा
(d) पीसी शर्मा
(e) मंजुला रंगराजन

Q8. वर्ष 1982 से ____________ हर साल राष्ट्रीय पोशन सप्ताह मनाया जाता है।
(a) 1 सितंबर से 7 सितंबर
(b) 8 सितंबर से 14 सितंबर
(c) 15 सितंबर से 21 सितंबर
(d) 22 सितंबर से 28 सितंबर
(e) 29 सितंबर से 09 अक्टूबर

Q9. जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संरक्षण एवं प्रबंधन जैसे अहम विषय पर लोगों तक पहुंच बनाने के उद्देश्य से ”Water Heroes – Share Your Stories” प्रतियोगिता शुरू की गई है। जल शक्ति मंत्रालय के वर्तमान राज्य मंत्री का नाम बताइए।
(a) रामेश्वर तेली
(b) रतन लाल कटारिया
(c) वी। मुरलीधरन
(d) रेणुका सिंह सरुता
(e) सोम प्रकाश

Q10. केन्द्रीय विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) _________ ने विद्युत क्षेत्र में पूरे देश के लिए ग्रीन टर्म अहेड मार्केट (GTAM) का शुभारंभ किया।
(a) हरदीप सिंह पुरी
(b) श्रीपाद येसो नाइक
(c) राज कुमार सिंह
(d) मनसुख एल. मंडाविया
(e) प्रहलाद सिंह पटेल

IBPS RRB PO और क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए Capsule PDF in Hindi, Download Now

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 24 अगस्त से 30 अगस्त 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of AUGUST 2020 (Part-1): Download PDF in Hindi 

                                                                                 Solutions

S1. Ans.(e)
Sol. Madhya Pradesh government has launched a 15-day campaign named ‘Gandagi Bharat Chhodo’.

S2. Ans.(d)
Sol. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister, Shri Narendra Modi has approved ‘Mission Karmayogi’ a National Programme for Civil Services Capacity Building (NPCSCB). The main objective of this Mission is to build future-ready civil servants with right attitude, skills & knowledge, with focus on competency led capacity building.

S3. Ans.(a)
Sol. Joint secretary in the Ministry of Civil Aviation, Usha Padhee has been given additional charge as Director-General of the Bureau of Civil Aviation Security (BCAS). She is the first woman and third IAS officer to have been appointed to the post.

S4. Ans.(d)
Sol. India has joined the group of top 50 countries in the global innovation index for the first time, moving up four places to the 48th rank and keeping the top position among the nations in central and southern Asia.

S5. Ans.(e)
Sol. Switzerland has topped in the Global Innovation Index 2020.

S6. Ans.(c)
Sol. The Union Territories(UTs) Ladakh & Lakshadweep have been included in the ‘One Nation-One Ration Card’ scheme on ‘Integrated Management of Public Distribution System’(IM-PDS).

S7. Ans.(b)
Sol. The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of the current chairman of the Railway Board VK Yadav as the Chief Executive Officer (CEO).

S8. Ans.(a)
Sol. National Nutrition Week is observed every year from 1st September to 7th September since 1982 and can be considered a significant period to raise awareness on the therapeutic effects of foods.

S9. Ans.(b)
Sol. Minister of State in the Ministry of Jal Shakti is Rattan Lal Kataria.

S10. Ans.(c)
Sol. Minister of State (MoS) (Independent Charge) for Power and New & Renewable Energy, Raj Kumar Singh launched the Pan-India Green Term Ahead Market (GTAM) in New Delhi virtually, for electricity.

Current Affairs Quiz 04 सितम्बर 2020: Gandagi Bharat Chhodo, Mission Karmayogi, Global Innovation Index, Railway Board, Jal Shakti ministry | Latest Hindi Banking jobs_4.1